क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया नस्लीय भेद वाला वीडियो, विरोध होने के बाद किया डिलीट

Google Oneindia News

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को अपने समर्थकों और विरोधियों के बीच गतिरोध वाला एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था। जिसमें एक शख्स 'व्हाइट पावर' के नारे लगाता दिखाई दे रहा था। इस नस्लीय वीडियो का विरोध होने के बाद ट्रंप ने इसे तुरंत डिलीट कर दिया। इस वीडियो को ट्वीट करते हुए ट्रंप ने लिखा, 'विलेजेज के महान लोगों का धन्यवाद। रेडिकल लेफ्ट ने कुछ भी नहीं किया है।' बताया जा रहा है कि ये वीडियो ट्रंप ने सुबह करीब 7.30 बजे ट्वीट किया था लेकिन 11 बजे के करीब उन्होंने इसे डिलीट कर दिया।

donal trump, president donald trump, america, us president, donald trump racist tweet, donald trump twitter, anti racism, racism protest, black lives matter, black lives matter protest, racial injustice, white power, rasicm, rasicm in america, donald trump racist video, donal trump racist tweet, डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, डोनाल्ड ट्रंप, व्हाइट लीवस मैटर, वाइट पावर, नस्लवाद, नस्लीय ट्वीट, अमेरिकी विरोध प्रदर्शन, नस्लीय वीडियो, डोनाल्ड ट्रंप नस्लीय वीडियो, नस्लीय ट्वीट डोनाल्ड ट्रंप

इस मामले में व्हाइट हाउस को भी सफाई देनी पड़ी है। व्हाइट हाउस ने सफाई देते हुए कहा कि राष्ट्रपति ने वीडियो शेयर करते हुए 'व्हाइट पावर' का नारा नहीं सुना था। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जुड डीरे ने कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप द विलेजेज के काफी बड़े प्रशंसक हैं। उन्होंने वीडियो में दिए एक बयान को नहीं सुना। उन्होंने अपने कई समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा था।' बता दें इस वीडियो को फ्लोरिडा में रिटायर्ड समुदाय की विलेजेज नाम की बस्ती में बनाया गया है।

जिसमें ट्रंप के समर्थकों और विरोधियों के बीच जवाबी प्रदर्शन हो रहा है। इस दौरान एक श्वेत बुजुर्ग व्यक्ति गोल्फ कार्ट चलाते हुए ट्रंप के पक्ष में इशारे करता दिख रहा है। वह झंडा लहराते हुए 'व्हाइट पावर' कहता है। इस वीडियो का विरोध इसलिए भी किया जा रहा है क्योंकि 'व्हाइट पावर' शब्द को श्वेतों की प्रभुता से जुड़ा और नस्लवादी माना जाता है। ट्रंप की पार्टी के नेताओं ने भी इस वीडियो पर विरोध जताया है। इनमें से एक ने कहा कि ट्रंप को इस तरह के वीडियो रीट्वीट करने से बचना चाहिए।

बता दें अमेरिका में हाल ही में अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद काफी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है। फ्लॉयड की पुलिस के हाथों हुई मौत के बाद से नस्लवादी विरोधी आंदोलनों से अमेरिका जल उठा था। ऐसे समय में ट्रंप का इस तरह से ट्वीट करना ज्यादातर लोगों को ठीक नहीं लगा है।

Recommended Video

Iran ने Donald Trump की Arrest Warrant किया जारी, Interpol से मांगी मदद | वनइंडिया हिंदी

लद्दाख में चीन की आक्रामकता पर अमेरिका के सांसद बोले-अब बहुत हुआ, दुनिया को एक साथ आना होगा

Comments
English summary
american president donald trump tweets racist video of fan later delete it
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X