क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

50 महिलाओं के साथ संबंध उजागर कर फंस गए अमेरिकी जज, टिप्पणी के लिए हो रही चौतरफा आलोचना

अमेरिका के ओहायो सुप्रीम कोर्ट के जज विलियम ओनिल की महिलाओं पर की गई अपनी टिप्पणी ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। ओहायो के गवर्नर पद के लिए लड़ने वाले विलियम ने फेसबुक पर अपनी जिंदगी में आई महिलाओं के बारे में लिखा था। उन्होंने फेसबुक पर लिखा था कि उनके अब तक 50 महिलाओं के साथ संबंध रहे हैं।

Google Oneindia News

ओहायो। अमेरिका के ओहायो सुप्रीम कोर्ट के जज विलियम ओनिल की महिलाओं पर की गई अपनी टिप्पणी ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। ओहायो के गवर्नर पद के लिए लड़ने वाले विलियम ने फेसबुक पर अपनी जिंदगी में आई महिलाओं के बारे में लिखा था। उन्होंने फेसबुक पर लिखा था कि उनके अब तक 50 महिलाओं के साथ संबंध रहे हैं। गवर्नर पद के दावेदार की ऐसी टिप्पणी सुनकर हर कोई हैरान है।

50 महिलाओं के साथ थे संबंध

50 महिलाओं के साथ थे संबंध

विलियम ओनिल ने लेखक और राजनेता अल फ्रैंकन पर लगे यौन शोषण के आरोपों का बचाव करते हुए फेसबुक पर लिखा कि अब हिट्रोसेक्सुअल मेल्स की तरफ से बोलने का समय आ गया है। उन्होंने लिखा, 'पिछले 50 सालों में मैं लगभग 50 महिलाओं के साथ रहा। मेरे इनसे काफी निजी संबंध रहे। ये 50 महिलाएं अलग-अलग किस्म की थीं। मेरा पहला प्यार जोकि बहुत खूबरसूत थी और उसके बाल ब्लॉंड थे। हमने उसके पिता के गोदाम में सेक्स किया था।'

विवाद के बाद डीलीट किया फेसबुक पोस्ट

विवाद के बाद डीलीट किया फेसबुक पोस्ट

विलियम ने आगे लिखा कि उनका आखिरी रिलेशन क्लीवलैंज की लाल बालों वाली लड़की के साथ था। विलियम के इस फेसबुक पोस्ट को लोगों ने असंवेदनशील कहा है। महिलाओं के साथ अपनी सेक्सुअल हिस्ट्री को पब्लिक करने के बाद विलियम की चौतरफा आलोचना हो रही है। पोस्ट पर विवाद शुरू होने के बाद विलियम ने इसे डीलीट कर दिया। (फोटो साभार: द वॉशिंगटन पोस्ट)

यौन शोषण के आरोपी का कर रहे थे बचाव

यौन शोषण के आरोपी का कर रहे थे बचाव

इसके बाद विलियम ने माफी मांगते हुए एक नया फेसबुक पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा, 'मैं गलत था। मैंने अपनी दोनों बेटियों और बहनों से माफी मांग ली है। मैंने अपने परिवार, दोस्तों और बाकी लोगों को दुख पहुंचाया है।' विलियम ओनिल ने ये पोस्ट राजनेता अल फ्रैंकन के बचाव में लिखा था जिनपर यौन शोषण का आरोप लगा है। टीवी होस्ट और मॉडल लिएन ट्विडन ने फ्रैंकन पर साल 2006 में उनसे जबरदस्ती किस करने और सोते वक्त उनके ब्रेस्ट को छूने का आरोप लगाया है।

Comments
English summary
American judge and Ohio governor candidate William O’Neill under fire for his facebook post regarding women in his life.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X