क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिकी नागरिकों को मुफ्त में मिलेगी कोरोना वैक्सीन की डोज!

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अमेरिकी में संभावित कोरोना वैक्सीन की ट्रायल प्रक्रिया अगर सफल रहती है और अमेरिका में कोविड-19 की वैक्सीन विकसित हो जाता है तो प्रत्येक अमेरिकी नागरिक को यह कोरोना वैक्सीन का डोज मुफ्त में दिया जाएगा। जी हां, इसका ऐलान अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने किया है। इसके साथ ही उन्होंने इसका भरोसा दिलाया गया है कि वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

US

राजस्थान में पिक्चर अभी बाकी है, क्लाईमैक्स को लेकर गहलोत और पायलट खेमों में छिड़ा है युद्ध!राजस्थान में पिक्चर अभी बाकी है, क्लाईमैक्स को लेकर गहलोत और पायलट खेमों में छिड़ा है युद्ध!

हर कसौटी पर वैक्सीन को परखेंगे, फिर मंजूरी दी जाएगी: अमेरिका

हर कसौटी पर वैक्सीन को परखेंगे, फिर मंजूरी दी जाएगी: अमेरिका

अमेरिकी स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी पॉल मैंगो ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, हम जांच के नियमों में कोई कमी नहीं ला रहे हैं, हम हर कसौटी पर वैक्सीन को परखेंगे, उसके बाद ही मंजूरी दी जाएगी। हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप प्रशासन के आलोचकों को डर है कि नवंबर में होने वाले चुनावों के चलते ट्रंप सरकार जल्दबाजी में वैक्सीन लॉन्च कर सकती है, क्योंकि अमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं।

फिलहाल अमेरिका में वैक्सीन निर्माण के कुल 6 प्रोजेक्ट चल रहे हैं

फिलहाल अमेरिका में वैक्सीन निर्माण के कुल 6 प्रोजेक्ट चल रहे हैं

अमेरिका में फिलहाल छह वैक्सीन प्रोजेक्ट चल रहे हैं। ट्रंप सरकार ने इसके लिए 10 बिलियन डॉलर से ज्यादा की रकम लगाई गई है और वैक्सीन विकसित होने बाद लाखों डोज़ की डिलीवरी के लिए समझौते किए हैं। वैक्सीन के डोज़ के लिए अमेरिकी सरकार ही पैसे चुकाएगी। वैक्सीन लगाने वाले डॉक्टरों और क्लीनिक्स को इसके लिए पैसे दिए जाएंगे, लेकिन इसका खर्च निजी और सरकारी इंश्योरेंस संस्थाएं उठाएंगी।

जनवरी 2021 तक लाखों में वैक्सीन डोज़ डिलीवर करने के रास्ते पर हैं अमेरिका

जनवरी 2021 तक लाखों में वैक्सीन डोज़ डिलीवर करने के रास्ते पर हैं अमेरिका

पॉल मैंगो ने बताया कि अधिकतर व्यावसायिक इंश्योरेंस संस्थाओं ने अपने ग्राहकों की जेब से खर्च होने वाले पैसों में उन्हें छूट देंगी। उन्होंने बताा कि अमेरिका जनवरी 2021 तक लाखों में वैक्सीन डोज़ डिलीवर करने के रास्ते पर हैं। नेशलन इंस्टीट्यट ऑफि हेल्थ(NIH) के डायरेक्टर फ्रांसिस कॉलिन्स ने कहा कि उन्हें आशा है कि अमेरिका की ओर से फंडेड इन छह वैक्सीन प्रोजेक्ट्स में कम से कम एक वैक्सीन साल के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगी।

आलोचकों को डर है कि ट्रंप प्रशासन वैक्सीन लाने की जल्दबाजी कर सकती है

आलोचकों को डर है कि ट्रंप प्रशासन वैक्सीन लाने की जल्दबाजी कर सकती है

हालांकि उन्हें उन्हें डर है कि ट्रंप प्रशासन वैक्सीन लाने की जल्दबाजी में इसकी सुरक्षा से समझौता कर सकती है, लेकिन मैंगो ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वैक्सीन को बनाने और इसके ट्रायल के नियामकों में किसी तरह का समझौता नहीं किया जा रहा है और इसके बन जाने पर इसकी सुरक्षा सुनिश्चित हो जाने पर ही इसे लॉन्च किया जाएगा।

रूस ने क्लिीनिकल परीक्षण के अंतिम चरण से पहले वैक्सीन को मंजूरी दी

रूस ने क्लिीनिकल परीक्षण के अंतिम चरण से पहले वैक्सीन को मंजूरी दी

इसी सप्ताह रूस ने क्लिीनिकल परीक्षण के अंतिम चरण की शुरुआत से पहले ही एक वैक्सीन को मंजूरी दे दी है, जबकि वैक्सीन की प्रभावशीलता और सुरक्षा को सत्यापित करने के लिए दवा को हजारों वालंटियर्स में इंजेक्ट किया जाता है। यही कारण है कि अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग अधिकारी एंथनी फाउसी ने एक इंटरव्यू में रूसी वैक्सीन पर सवाल उठाया है।

मुझे संदेह है कि रूसी टीका सुरक्षित और प्रभावी हैः एंथोनी फाउसी

मुझे संदेह है कि रूसी टीका सुरक्षित और प्रभावी हैः एंथोनी फाउसी

बकौल फाउसी, रूसियों ने निश्चित रूप से साबित किया है कि उनका टीका सुरक्षित और प्रभावी है, लेकिन मुझे संदेह है कि उन्होंने ऐसा किया है। वहीं, कोलिन्स ने रूसी टीके "स्पुतनिक वी" की तुलना सोवियत संघ के अग्रणी उपग्रह से किया है।

English summary
If the trial process of a potential corona vaccine in the US is successful and a Kovid-19 vaccine is developed in the US, then every American citizen will be given this corona vaccine dose for free. Yes, it has been announced by the American health authorities. Along with this, he has assured that no compromise will be made on the safety of the vaccine.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X