क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केवल ऐसे विदेशी युवाओं को ही कामकाजी वीजा में प्राथमिकता देगा अमेरिका, पेश हुआ एच-1बी विधेयक

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अमेरिकी कांग्रेस के दोनों सदनों में पहली बार कोई ऐसा विधेयक पेश किया गया है, जो एच-1बी कामकाजी वीजा में प्रमुख सुधारों से जुड़ा हुआ है। अमेरिकी सांसदों के द्विदलीय समूह द्वारा पेश किया गया यह विधेयक अमेरिका में पहले से मौजूद भारतीय छात्रों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है, क्योंकि इसमें अमेरिका में शिक्षित मेधावी विदेशी युवाओं को प्राथमिकता देने की बात की गई है।

us

गौरतलब है एच-1बी वीजा गैर अप्रवासी वीज़ा है, जो अमेरिकन कंपनियों को विशेषज्ञता वाले पेशों में विदेशी कर्मचारियों को रोजगार देने की इजाजत देता है, जिनमें खास तरह की सैद्धांतिक एवं तकनीकी विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है। भारत और चीन जैसे देशों से हर साल हजारों कर्मचारियों को नौकरी पर रखने के लिए कंपनियां इस वीजा सुविधा पर निर्भर करती हैं।

us

अमेरिका में 36,000 मौतों को टाला जा सकता था, जहां Covid-19 डेथ टोल अब 96,363 पहुंच चुका है!अमेरिका में 36,000 मौतों को टाला जा सकता था, जहां Covid-19 डेथ टोल अब 96,363 पहुंच चुका है!

गत एक अप्रैल को अमेरिकी नागरिकता एवं अप्रवासी सेवा (यूएससीआईएस) ने कहा था कि प्रोद्यौगिकी क्षेत्र के विदेशी पेशेवरों के लिए आवश्यक एच-1बी वीजा की खातिर उसे पंजीयन के 2,75,000 अनुरोध प्राप्त हुए, जिनमें से 67 फीसदी से अधिक भारत से थे। अमेरिका में 2,00,000 से अधिक भारतीय छात्र हैं।

us

 उइगर मुसलमानों की निगरानी के चलते अमेरिका 33 चीनी कंपनियों को करेगा बैन उइगर मुसलमानों की निगरानी के चलते अमेरिका 33 चीनी कंपनियों को करेगा बैन

प्रतिनिधि सभा एवं सीनेट में प्रस्तुत 'एच-1बी एंड एल-1 वीजा रिफॉर्म एक्ट' के तहत आव्रजन सेवा विभाग को पहली बार एच-1बी वीजा का आवंटन प्राथमिकता के आधार पर करना होगा। नई प्रणाली के तहत एच-1बी वीजा के लिए उन श्रेष्ठ एवं तीक्ष्ण छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्होंने अमेरिका में शिक्षा प्राप्त की है।

us

चीन से US कंपनियों को वापस लाने के लिए अमेरिकी कांग्रेस में लाया गया कानूनचीन से US कंपनियों को वापस लाने के लिए अमेरिकी कांग्रेस में लाया गया कानून

उल्लेखनीय है सीनेट में इस विधेयक को सीनेटर चक ग्रेसली और डिक डर्बिन ने पेश किया। प्रतिनिधिसभा में इसे बिल पासरेल, पॉल गोसार, रो खन्ना, फ्रैंक पलोन और लांस गूडेन ने पेश किया। इस विधेयक का एक पहलू यह भी है कि यह अमेरिकी कर्मचारियों का स्थान एच-1बी या एल-1 वीजाधारकों द्वारा लेने पर स्पष्ट रोक लगाता है।

भारत के IT प्रोफेशनल्‍स को मिलने वाले H-1B वीजा पर अस्‍थायी प्रतिबंध लगाने की तैयारी में डोनाल्‍ड ट्रंपभारत के IT प्रोफेशनल्‍स को मिलने वाले H-1B वीजा पर अस्‍थायी प्रतिबंध लगाने की तैयारी में डोनाल्‍ड ट्रंप

Comments
English summary
The H-1B visa is a non-immigrant visa, which allows American companies to employ foreign employees in specialized professions that require special theoretical and technical expertise. Companies depend on this visa facility to hire thousands of employees every year from countries like India and China.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X