क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विंटर ओलंपिक्स को अमेरिका राजनीतिक रंग देने की तैयारी में, नॉर्थ कोरियाई मैसेज को रोकेंगे माइक पेंस

Google Oneindia News

सियोल। साउथ कोरिया में इसी सप्ताह से विंटर ओलंपिक गेम्स शुरू होने जा रहे हैं, जहां नॉर्थ कोरिया की टीम भी इसमें भाग लेने के लिए रवाना होगी। जहां एक तरफ नॉर्थ और साउथ कोरिया की टीम एक ही फ्लैग की नीच मार्च करेगी, तो वहीं अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस अपनी टीम को लीड करते हुए दिखाई देंगे। पेंस के सहयोगी ने कहा कि नॉर्थ कोरिया के साथ परिस्थितियों को सामान्य होने के किसी भी धारणा को अमेरिका कामयाब नहीं होने देगा। जाहिर है, अमेरिका विंटर ओलंपिक गेम को राजनीतिक रंग देने प्रयास करेगा।

नॉर्थ कोरियाई प्रोपेगेंडा मैसेज को अनुमति नहीं देगा US

नॉर्थ कोरियाई प्रोपेगेंडा मैसेज को अनुमति नहीं देगा US

हाल ही में नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया के बीच डिप्लोमेटिक समझौते हुए हैं, जिसके तहत लंबे विवाद के बाद आखिरकार प्योंगयांग ने अपनी टीम को प्योंगचांग भेजने का मन बनाया है। एक्सियोस (Allow) वेबसाइट पर छपी खबर ने दावा किया है कि उन्हें उपराष्ट्रपति के एक सहयोगी ने बताया कि माइक पेंस हर अवसर पर नॉर्थ कोरियाई शासन की वास्तविकता और उनके लोगों के साथ हुए उत्पीड़न को लेकर अपनी बात रखेंगे। उन्होंने कहा, 'हम ओलंपिक में नॉर्थ कोरियाई प्रोपेगेंडा मैसेज देने को बिल्कुल अनुमति नहीं देंगे।'

माइक पेंस की हरकत समझ से परे

माइक पेंस की हरकत समझ से परे

वेबसाइट ने दावा किया है कि माइक पेंस ओलंपिक में नॉर्थ कोरियाई मैसेज को रोकने की पूरी कोशिश करेंगे। बता दें कि नॉर्थ और साउथ कोरिया के बीच हुई सुलह का पूरा श्रेय डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ऊपर लेते हुए कहा था, 'अगर मैं नहीं होता तो, ओलंपिक को दोनों देशों के बीच बात तक नहीं होती।' अमेरिकी राष्ट्रपति के नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया समझौते का श्रेय अपने ऊपर लेने के बाद, उपराष्ट्रपति पेंस प्योंगचांग में नॉर्थ कोरियाई टीम के मैसेज को रोकने की कोशिश में क्यों लगे हैं, यह समझ के परे हैं।

नॉर्थ कोरिया-साउथ कोरिया की होगी साझा हॉकी टीम

नॉर्थ कोरिया-साउथ कोरिया की होगी साझा हॉकी टीम

साउथ कोरिया के प्योंगचांग शहर में 9 से 25 फरवरी तक विंटर ओलंपिक गेम्स खेले जाएंगे। पिछले साल कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव के बाद भी पिछले माह जनवरी में नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया के प्रतिनिधियों के बीच दो अहम बैठक हुई थी, जिसमें प्योंगयांग अपनी टीम भेजने के लिए तैयार हुआ था। इस मीटिंग में यह भी तय हुआ था कि आइस हॉकी के लिए दोनों देशों की संयुक्त टीम होगी।

Comments
English summary
America Vice President Mike Pence to stop North Korea 'hijacking' Winter Olympics
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X