क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमरीका: बंदूक विरोधी रैली में उमड़ी भारी भीड़

पूरे अमरीका में बंदूकों पर सख़्त नियंत्रण की मांग को लेकर छात्रों की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। 'मार्च फॉर आवर लाइव्स' के बैनर तले हो रहे इन प्रदर्शनों की रूपरेखा पिछले महीने फ्लोरिडा के एक हाईस्कूल में गोलीबारी की घटना के बाद रखी गई थी। सबसे बड़ा मार्च वॉशिंगटन में हो रहा है, जिसमें करीब पांच लाख लोगों के शामिल होने के आसार हैं।

 

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
अमरीका: बंदूक विरोधी रैली में उमड़ी भारी भीड़

पूरे अमरीका में बंदूकों पर सख़्त नियंत्रण की मांग को लेकर छात्रों की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

'मार्च फॉर आवर लाइव्स' के बैनर तले हो रहे इन प्रदर्शनों की रूपरेखा पिछले महीने फ्लोरिडा के एक हाईस्कूल में गोलीबारी की घटना के बाद रखी गई थी. उस घटना में 17 लोगों की मौत हो गई थी.

सबसे बड़ा मार्च वॉशिंगटन में हो रहा है, जिसमें करीब पांच लाख लोगों के शामिल होने के आसार हैं. इसके अलावा पूरे अमरीका में 800 से ज़्यादा विरोध प्रदर्शन आयोजित किए गए हैं.

बंदूकों की ख़रीद-बिक्री पर सख़्त कानूनों की मांग

अमरीका में बंदूकों पर नियंत्रण की मांग के पक्ष में लंदन, एडिनबरा, जेनेवा, सिडनी और टोक्यो में भी प्रदर्शन हुए हैं.

आयोजकों ने कहा है कि वॉशिंगटन में हो रहे मुख्य प्रदर्शन में भीड़ इतनी ज़्यादा है कि 'सिर्फ खड़े होने की जगह' की स्थिति बन सकती है.

प्रदर्शनकारी चाहते हैं कि इन प्रदर्शनों के ज़रिये बंदूकों पर निर्णायक फैसले लेने के लिए अमरीकी राजनेताओं पर दबाव बनाया जाए. वे असॉल्ट हथियारों की बिक्री पर प्रतिबंध की मांग भी कर रहे हैं.

अमरीका: बंदूक विरोधी रैली में उमड़ी भारी भीड़

व्हाइट हाउस की ओर से प्रदर्शनकारियों की प्रशंसा

हालांकि इस पर अलग-अलग मत हैं. अमरीकी संविधान के दूसरे संशोधन के तहत हथियार ख़रीदने को संरक्षण प्राप्त है और हथियारों के पक्ष में काम करने वाले संस्था नेशनल राइफल असोसिएशन (एनआरए) ताक़तवर लोगों को प्रभावित करने में सक्षम मानी जाती है.

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप सप्ताहांत पर अपने फ्लोरिडा स्थित मार-अ-लागो रिज़ॉर्ट पर हैं. शनिवार शाम व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर 'पहले संशोधन के तहत मिले अधिकारों का इस्तेमाल करते कई साहसी नौजवान अमरीकियों' की प्रशंसा की थी.

व्हाइट हाउस के बयान में बंदूकों से होने वाली हिंसा को रोकने के लिए सरकारी प्रयासों को भी बताया गया था, मसलन सामान्य हथियारों को असॉल्ट हथियारों में बदल देने वाले बम्प स्टॉक पर रोक लगाने का फैसला और स्टॉप स्कूल वॉयलेंस कानून, जिसके तहत स्कूलों में सुरक्षा सुधारी जाएगी और छात्रों, स्टाफ और स्थानीय पुलिसकर्मियों को बेहतर ट्रेनिंग दी जाएगी.

https://twitter.com/SylvesterTurner/status/977555072178671618

आपराधिक पृष्ठभूमि के ब्योरे भी सुधारने की योजना है, ताकि बंदूक ख़रीदने वालों की ढंग से जांच की जा सके.

वॉशिंगटन की रैली में एरियाना ग्रांडे, माइली सायरस, जेनिफर हड्सन और लिन-मैनुअल मिरांडा जैसी हस्तियों ने यहां परफॉर्म किया. छात्र नेता और पार्कलैंड की घटना में बाल-बाल बचने वाली एमा गोंज़ालेज़ ने भाषण दिया.

बच्चों और नौजवानों की ख़ासी संख्या वाली भीड़ ने हाथों में 'बच्चों को बचाओ, बंदूकों को नहीं' और 'क्या अगला नंबर मेरा है' जैसे बैनर ले रखे थे.

https://twitter.com/BBCJonSopel/status/977575434387906561

वॉशिंगटन में मौजूद बीबीसी संवाददाता जॉन सोपेल के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने स्कूल गोलीबारी में मारे गए छात्रों और शिक्षकों की तस्वीरें लगा रखी हैं.

बंदूक समस्या से जूझता अमरीका

अमरीका के लचीले बंदूक कानूनों की वजह से वहां बंदूकें ख़रीदना और उसे साथ लेकर चलना आसान है. अमरीका में आम लोगों की ओर से बेक़सूरों पर गोलीबारी की घटनाएं बरसों से हो रही हैं, लेकिन हाल के वर्षों में ताक़तवर हथियारों की उपलब्धता से सबसे जघन्य घटनाएं सामने आई हैं.

पिछले साल ही लास वेगस में अमरीकी इतिहास की सबसे भीषण गोलीबारी की घटना हुई थी, जिसमें 58 लोगों की जान चली गई थी. इसके बाद एक बार फिर, और इस बार कुछ अधिक पुरज़ोर तरीक़े से, वो बहस उभरी कि अमरीका के बंदूक क़ानून क्या इतने लचीले हैं कि वे मानवता पर संकट बन गए हैं.

2017 के एक सर्वेक्षण की मानें तो क़रीब 40 फीसदी अमरीकियों ने माना था कि उनके पास बंदूक है, या उनके घर में किसी के पास बंदूक है. अमरीका में 2016 में बंदूकों से हुई हत्याओं और सामूहिक हत्याओं में ग्यारह हज़ार लोगों की मौत हुई. दुनिया में बंदूक से हुए नरसंहारों में से 64 फीसदी अकेले अमरीका में हुई हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
america: thosands of protesters hit roads against american gun culture
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X