क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिकी रक्षा मंत्री को डर, बढ़ रहा नॉर्थ कोरिया के परमाणु हमले का खतरा

Google Oneindia News

सियोल। साउथ कोरिया दौरे पर गए अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने कहा है कि नॉर्थ कोरिया अपने लगातार न्यूक्लियर मिसाइल अटैक से खतरे की स्थिति को बढ़ावा दे रहा है। सियोल में मैटिस ने साउथ कोरिया के रक्षा मंत्री से मुलाकात कर कोरियाई प्रायद्वीप में बढ़ते तनाव पर चिंता व्यक्त की। मैटिस अमेरिका और साउथ कोरिया के बीच 49वीं वार्षिक सुरक्षा सलाहकार बैठक (एससीएम) में भाग लेने के लिए सियोल पहुंचे हैं।

'नॉर्थ कोरिया अपने न्यूक्लियर टेस्ट से बढ़ा रहा है खतरा'

जेम्स मैटिस ने साउथ कोरियाई रक्षा मंत्री सोंग योंग मू से मुलाकात कर कहा कि नॉर्थ कोरिया बेवजह और अवैध तरीके से न्यूक्लियर टेस्ट कर किसी भी युद्ध को जीतने का दावा कर रहा है। मैटिस ने कहा कि नॉर्थ कोरिया के इस गैरकानूनी बर्ताव को अमेरिका कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा।

मैटिस ने कहा, 'नॉर्थ कोरिया ने अपने अवैध और गैरकानूनी न्यूक्लियर प्रोग्राम के जरिए अपने पड़ोसी देशों और दुनिया को डराने का काम किया है।' उन्होंने आगे कहा कि इसी वजह से यूएस-साउथ कोरिया को मिलिट्री ड्रील करने की जरूरत पड़ रही है। मैटिस ने कहा कि अमेरिका कभी भी नॉर्थो कोरिया को न्यूक्लियर पावर नहीं बनने देगा।

एक हफ्ते के लिए एशियाई देशों की यात्रा पर निकले अमेरिकी रक्षा मंत्री ने नॉर्थ कोरिया को चेतावनी देते हुए कहा है कि अमेरिका या उसके सहयोगी देशों पर किसी भी संभावित न्यूक्लियर अटैक का मुहंतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नॉर्थ कोरिया के किसी भी न्यूक्लियर हथियारों का जवाब बड़ी सैन्य कार्रवाई से दिया जाएगा, जिसका परिणाम भी भयंकर और विनाशकारी होगा। मैटिस अपने यात्रा के दौरान थाइलैंड और फिलीपिंस भी जाएंगा, जहां वे नॉर्थ कोरिया के मुद्दा को प्राथमिका देंगे।

Comments
English summary
America says, North Korea nuclear attack is accelerating threat, military response will be effective
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X