क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

17 साल की इस लड़की को 113 कॉलेजों से आया एडमिशन का ऑफर, दे रहे हैं 30 करोड़ की स्कॉलरशिप

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। दुनिया के हर छात्र-छात्रा का सपना होता है कि वह बेस्ट कॉलेज में अपनी पढ़ाई करे। लेकिन कभी आपने ये सुना है कि किसी स्टूडेंट को एडमिशन देने के लिए कॉलेज ही उसके पीछे पड़े हुए हों। वह भी एक दो नहीं बल्कि 113 कॉलेज। जी हां आपने सही पढ़ा। यीएसए की 17 साल की लड़की को अमेरिका के टॉप 10 कॉलेज समेत 113 कॉलेज अपने यहां एडमिशन देना चाह रहे है। उसके साथ 30 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप भी दे रहे हैं। दरअसल ये लड़की अमेरिका के नॉर्थ कैरोलीना स्टेट की रहने वाली है। इसका नाम जैसमिन हैरिसन है। हैरिसन ने हाई स्कूल एग्जाम में शानदार मैरिट हासिल की हैं।

30 करोड़ की स्कॉलरशिप का ऑफर

30 करोड़ की स्कॉलरशिप का ऑफर

अब जैसमिन हैरिसन को अमेरिका के बड़े-बड़े कॉलेज एडमिशन देना चाहते हैं। रिजल्ट आने के बाद बड़े 113 कॉलेज उनको स्कॉलरशिप के साथ एडमिशन देना चाहते हैं । कालेज 17 साल की जैसमिन हैरिसन को पढ़ाई पूरी करने के लिए 30 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप भी ऑफर कर रहे हैं। नॉर्थ कैरोलीना की रहने वाली जैसमिन हाल ही में हाईस्कूल ग्रेजुएट हुई हैं। हाईस्कूल में हैरिसन को परफैक्ट 4.0 (GPA) ग्रेड प्वाइंट एवरेज मिले है। GPA अमेरिका में स्टूडेंट की परफॉर्मेंस मापने का ग्रेड सिस्टम है।

जैसमिन को मिले हाईस्कूल में 4.0 जीपीए

जैसमिन को मिले हाईस्कूल में 4.0 जीपीए

अमेरिका में छात्रों के नंबरों की माप GPA 0.0 से 4.0 तक के बीच होती है। 4.0 GPA का मतलब होता है 90 से 100% के बीच आना। हैरिसन को 90 से 100 प्रतिशत के बीच में अंक मिले हैं। हैरिसन की 4.0 जीपीए देखकर अमेरिका के टॉप 10 कॉलेज के अलावा 100 से ज्यादा कॉलेज उन्हें अपने यहां प्रवेश देना चाहते हैं। जैसमिन हैरिसन जीवविज्ञान से डिग्री कोर्स करना चाहती हैं, जिसके लिए उन्होंने अमेरिका के कई कॉलेजों में आवेदन किया था। शुरुआत में उन्हें दो या तीन कॉलेजों से ही एडमिशन का ऑफर आए, लेकिन अचनाक उन्हें 100 अधिक कॉलेज से ऑफर आने लगे।

बैनेट कॉलेज में जैसमिन ने लिया एडमिशन

जैसमिन हैरिसन ने बताया कि इतने ऑफर्स में से अपने लिए बेहतरीन कॉलेज चुनने के लिए उन्हें अपनी मां की मदद लेनी पड़ी। दोनों ने कई रातों की चर्चा के बाद तीन कॉलेजों को शॉर्टलिस्ट किया। जैसमिन ने उन 3 कॉलेजों में से बैनेट कॉलेज को पसंद किया, और अब वो यहां प्रवेश लेने की तैयारी कर रही हैं। वहीं बैनेट कॉलेज भी उनके आने से खुश है और उसने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उनकी उपलब्धि की जमकर तारीफ की है।

Comments
English summary
america's north carolina state student jasmine harrison accepted into 113 colleges for admission
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X