क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ट्रंप-किम की दूसरी मीटिंग फिक्स करने पोंपियो अगले सप्ताह जाएंगे नॉर्थ कोरिया

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो एक बार फिर किम जोंग उन से मुलाकात करने जा रहे हैं, जिससे यह साबित होता है कि नॉर्थ कोरिया को 'न्यूक्लियर फ्री स्टेट' घोषित करने के लिए अमेरिका कितना उत्सुक है। पोंपियो अगले सप्ताह अपने एशिया दौरे पर होंगे और उसी दौरान प्योंगयांग में उनकी मुलाकात नॉर्थ कोरियाई सुप्रीम लीडर से होगी। स्टेट डिपार्टमेंट स्पोक्सपर्सन हैदर नाऊर्ट ने कहा कि पोंपियो 7 अक्टूबर को प्योंगयांग में किम जोंग उन से मुलाकात करेंगे।

माइक पोंपियो अगले सप्ताह जाएंगे नॉर्थ कोरिया

अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट ने हालांकि, यह नहीं बताया कि पोंपियो और किम के बीच होने वाली मुलाकात में किस मुद्दे पर चर्चा होने वाली है, लेकिन इस बात की अटकले लगाई जा रही है कि नॉर्थ कोरिया कोरिया की परमाणु क्षमता को लेकर एक बार विस्तार से वार्ता हो सकती है। वहीं, इस मुलाकात में किम-ट्रंप की दूसरी मीटिंग को लेकर भी कोई निर्णय लिया जा सकता है।

नाऊर्ट ने कहा, 'जैसा कि हम नॉर्थ कोरिया पर एक पूरे परमाणु निरस्त्रीकरण के लक्ष्य पर काम कर रहे हैं, तो यह भी एक निजी कूटनीतिक बातचीत होने वाली है।' नॉर्थ कोरिया और अमेरिका के बीच बातचीत की जरुरतों पर जोर देते हुए नाऊर्ट ने कहा कि एक साल के भीतर विदेश मंत्री की चौथी यात्रा दोनों देशों के बेहतर संबंधों को दर्शाता है।

पोंपियो नॉर्थ कोरियाई सुप्रीम लीडर से मुलाकात कर डोनाल्ड ट्रंप के साथ अगली मीटिंग भी फिक्स कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी साल के अंत में किम और ट्रंप एक बार फिर मुलाकात कर सकते हैं। इससे पहले अप्रैल में सिंगापुर में दोनों नेताओं के बीच ऐतिहासिक मुलाकात हुई थी, जिसमें किम ने अपने परमाणु हथियारों को खत्म करने का वादा किया था।

ये भी पढे़ं: नॉर्थ कोरिया के पास अभी भी 60 परमाणु हथियार: साउथ कोरिया

Comments
English summary
America's Mike Pompeo to visit North Korea next week, may fix schedule between Trump and Kim
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X