क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सऊदी अरब, ईरान और यमन को कैसे संभालेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन

राष्ट्रपति के तौर पर जो बाइडन और अमेरिका के सामने कई परीक्षाएं आना बाकी हैं. उनमें सबसे कठिन परीक्षा 'मध्य पूर्व' की होगी.  अमेरिका में विदेश मंत्री पद के लिए नामित एंटनी ब्लिंकेन ने सीनेट कंफ़र्मेशन हियरिंग के दौरान कहा था, "ये बहुत महत्वपूर्ण है कि हम अपने क्षेत्र में अपने सहयोगियों और साझेदारों के साथ उड़ान भरें, न कि ढलान पर जाएं. इसमें इसराइल और खाड़ी  

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
यमन के हूती विद्रोहियों ने उन्हें वैश्विक आतंकवादी समूह घोषित करने के ट्रम्प प्रशासन के फैसले की निंदा की थी.
Reuters
यमन के हूती विद्रोहियों ने उन्हें वैश्विक आतंकवादी समूह घोषित करने के ट्रम्प प्रशासन के फैसले की निंदा की थी.

"साथियों, ये परीक्षा का समय है.'' अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडन ने 20 जनवरी को हुए समारोह में ये बात कही। राष्ट्रपति के तौर पर जो बाइडन और अमेरिका के सामने वाकई कई परीक्षाएं आना बाकी हैं. उनमें से सबसे कठिन परीक्षा 'मध्य पूर्व' की होगी।

बाइडन की टीम में ओबामा प्रशासन के पुराने लोग शामिल हैं जो उस क्षेत्र में नए नियमों के साथ पुराने मुद्दों को फिर से देखेंगे. उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती वो नीतियां हैं, जिन्हें बनाने में उन्होंने ख़ुद अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन फ़िलहाल उनका रूप बदला हुआ है. हालाँकि कुछ लोग इसमें संभावनाएं और मौके भी देख रहे हैं।

एंटनी ब्लिंकेन
Reuters
एंटनी ब्लिंकेन

ओबामा प्रशासन से अलग होगा रुख़?

कार्नेगी एंडोमेंट फ़ॉर इंटरनेशनल पीस में नॉन-रेजिडेंट फ़ेलो किम गेटाज मानते हैं, "वो लोग इस बात से सीखेंगे कि मध्य पूर्व को लेकर ओबामा प्रशासन में क्या ग़लतियां हुई थीं. ग़लतियों से सीखकर या आज मध्य-पूर्व में अलग स्थितियाँ होने के कारण संभव है कि वो चीजों को अलग दिशा में ले जाएं."

अमेरिका की विदेश नीति में फ़िलहाल सबसे ऊपर ईरान की जगह होगी। वैश्विक शक्तियों ने 2015 में जो परमाणु समझौता किया था, वो आज मझधार में लटका पड़ा है क्योंकि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका को उस समझौते से अलग कर दिया था और ईरान पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए थे.

इसके अलावा, यमन का विनाशकारी युद्ध भी है, जिसका ओबामा ने शुरुआत में समर्थन किया था ताकि ईरान के साथ समझौते से नाराज़ सऊदी अरब को शांत किया जा सके। पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने मई 2017 में अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए सऊदी अरब को चुना और 110 अरब डॉलर के अमेरिकी इतिहास के सबसे बड़े सैन्य सौदे पर हस्ताक्षर किए। इससे अमेरिका की उस मध्य पूर्व नीति को बल मिला जिसमें सऊदी अरब की तरफ़ पूरी तरह झुकाव था और ईरान पर अधिकतम दबाव. इससे अरब देशों और इसराइल के बीच नए संबंधों का आगाज़ भी हुआ।

इस क्षेत्र पर केंद्रित एक नए प्रकाशन न्यूज़लाइन मैगज़ीन के संपादक हसन हसन कहते हैं, "इस क्षेत्र को ओबामा प्रशासन के दौरान काम करने वाले कुछ पुराने लोगों की सक्रिय कूटनीति की ज़रूरत हो सकती है. अरब देशों का मानना था कि वो अमेरिकी नेतृत्व की अनुपस्थिति में इस क्षेत्र का राजनीतिक मानचित्र बदल सकते हैं. लेकिन, आधे दशक तक कोशिशों के बाद उन्होंने हाल ही में लीबिया, यमन, ईरान और यहाँ तक कि क़तर जैसे छोटे पड़ोसी के ख़िलाफ़ भी अपनी सीमाएं पहचान ली हैं."

डोनाल्ड ट्रंप और मोहम्मद बिन सलमान
Reuters
डोनाल्ड ट्रंप और मोहम्मद बिन सलमान

ईरान को कैसे साधेगा अमेरिका?

पारंपरिक सहयोगियों के साथ फिर से जुड़ने पर ज़ोर देना नई टीम के लिए पहले से ही चर्चा का विषय है. अमेरिका में विदेश मंत्री पद के लिए नामित एंटनी ब्लिंकेन ने सीनेट कंफ़र्मेशन हियरिंग के दौरान कहा था, "ये बहुत महत्वपूर्ण है कि हम अपने क्षेत्र में अपने सहयोगियों और साझेदारों के साथ उड़ान भरें, न कि ढलान पर जाएं. इसमें इसराइल और खाड़ी देश भी शामिल हैं."

एंटनी ब्लिंकेन लंबे समय से जो बाइडन और बराक ओबामा के वरिष्ठ सहयोगी रहे हैं. उन्होंने ज़ोर दिया कि एक नए समझौते से क्षेत्र में ईरान की "अस्थिर करने वाली गतिविधियों" और उसके बैलिस्टिक मिसाइल के विकास को साधा जा सकता है.

यूरोपीय संघ में विदेश संबंधों पर मध्य पूर्व एवं उत्तरी अफ़्रीका कार्यक्रम की डिप्टी डायरेक्टर एली जेरनमे कहती हैं, "आप देखेंगे कि विदेश नीति, परमाणु निरस्त्रीकरण और राजकोष की स्थिति पर बाइडन ने जिन लोगों को नियुक्त किया है, उनका परमाणु वार्ता या उसके अनुपालन में सीधा हस्तक्षेप रहा है."

एली जेरनमे का कहना है, "बाइडन कैंप और ईरान दोनों का इस बात पर ज़ोर हो सकता है कि परमाणु समझौते को फिर से पटरी पर लाया जाए."इसके लिए एक अमेरिकी विशेष दूत की नियुक्ति भी की जा सकती है. अमेरिका के परमाणु समझौते से अलग होने के बाद ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रम से जुड़ी तय सीमाओं को पार किया है।

हाल ही में ईरान ने घोषणा की थी कि वो यूरेनियम को 20 प्रतिशत शुद्धता के लिए समृद्ध कर रहा है. यह परमाणु समझौते में तय सीमा से कहीं ज़्यादा है, जिससे अमेरिका और यूरोपीय देशों की चिंताएं बढ़ गई हैं. ईरान के नेता लगातार ये कहते रहे हैं कि वो समझौते पर वापस लौट सकते हैं, अगर अमेरिका भी ऐसा ही करे. हालाँकि, पिछले चार वर्षों में पैदा हुई तल्ख़ी ने ईरान में अमेरिका के साथ संबंधों को लेकर संदेह और गहरे कर दिए हैं।

आयतुल्लाह ख़ामेनई
EPA
आयतुल्लाह ख़ामेनई

सऊदी अरब और मानवाधिकारों का क्या होगा?

नए अमेरिकी प्रशासन को देश के अंदर भी टकराव का सामना करना पड़ेगा. विदेश नीति के दिग्गजों वाली अमेरिका की नई सरकार पहले ही कह चुकी है कि वो ज़्यादा भागदारी चाहती है.

मध्य पूर्व में उसके सामने सिर्फ़ ईरान के साथ परमाणु समझौते का मसला नहीं है बल्कि यमन में सऊदी युद्ध को अमेरिकी सेना का समर्थन रोकना, इसराइल और अरब देशों में शांतिवार्ता, सऊदी अरब की मानवाधिकार नीति को लेकर चिंताएं (विरोधियों को हिरासत में लेना और पत्रकार जमाल ख़ाशोज्जी की हत्या सहित) जैसे मुद्दे भी अमेरिकी सरकार के सामने खड़े हैं.

बाइडन प्रशासन में डायरेक्टर ऑफ़ नेशनल इंटेलिजेंस, एवरिल हेन्स से जब उनकी कंफर्मेशन हियरिंग में पूछा गया कि क्या वो ट्रंप प्रशासन की 'अराजकता' को ख़त्म करेंगी और जमाल ख़ाशोज्जी की हत्या के मामले में एक पारदर्शी रिपोर्ट सौपेंगी?

तब उन्होंने जवाब दिया, "हां, बिल्कुल, हम क़ानून का पालन करेंगे."

ख़ुफ़िया सूत्रों पर आधारित मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि इस पर सीआईए ने मध्यम से उच्च स्तर तक का भरोसा दिखाया है कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने ख़ाशोज्जी की हत्या के आदेश दिए थे.

चुनौतियाँ भी हैं और मौके भी

लेकिन, सऊदी लेखक और विश्लेषक अली शिहाबी कहते हैं, "चाहे वो सीआईए हो या विदेश मंत्रालय, असलियत ये है कि मूलभूत तौर पर वो ये मानते हैं कि इस क्षेत्र में कुछ भी करने के लिए सऊदी अरब बेहद अहम है."

यमन में युद्ध को समाप्त करने समेत कई साझा प्राथमिकताएं भी हैं. लेकिन, ये अमेरिका के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है.

इंटरनेशनल क्राइसिस ग्रुप के साथ यमन में वरिष्ठ विश्लेषक पीटर सैलिस्बरी सावधान करते हैं, "ये इतना आसान नहीं है कि बस इसे सऊदी अरब को सैन्य सहायता रोककर सुलझा दिया जाए. अगर अमेरिका वहाँ शांति चाहता है तो उसे एक कूटनीतिक भूमिका से कहीं ज़्यादा सक्रिय होना होगा."

अपने एजेंडे में मानवाधिकारों को रखने वाले प्रशासन के लिए कूटनीति आसान नहीं होगी. इसका मतलब है कि सऊदी अरब से लेकर ईरान और मिस्र के साथ बातचीत मुश्किल होने वाली है. बातचीत किसी कार्रवाई में बदलती है या नहीं इसे लोग चिंता और आशंका के साथ देखेंगे.

वहीं, कुछ जानकारों का ये भी मानना है कि भले ही ये अमेरिका के लिए चुनौती भरा होने वाला है लेकिन ये दुनिया में और मध्य पूर्व में अमेरिका की भूमिका को लेकर फिर से सोचने का एक मौका भी है.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
america president joe biden saudi arabia iran policy
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X