क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ट्रंप ने बताया सिर्फ ये लोग ही कर सकते हैं अमेरिका में एंट्री, भारत के लिए कही बड़ी बात

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अप्रवासियों के खिलाफ शुरू से ही सख्त रुख अपनाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि उनके देश में सिर्फ योग्य लोग ही प्रवेश करें, ताकि अमेरिका को इससे फायदा हो। ट्रंप ने कहा कि वह चाहते हैं कि मेरिट के आधार पर अमेरिका में लोग एंट्री करें ना कि छुपकर अवैध तरीकों से। अपने चुनावी अभियान से लेकर व्हाइट हाउस में कार्यकाल संभालने तक अप्रवासियों के खिलाफ ट्रंप हमेशा सख्त अंदाज देखने को मिला है। ट्रंप ने कहा कि लोग अमेरिका आएं, लेकिन वो ही जो सिर्फ अमेरिका में आने योग्य हो।

भारत जैसे देशों के तकनीकी पेशेवरों को मदद मिल सकें...

भारत जैसे देशों के तकनीकी पेशेवरों को मदद मिल सकें...

ट्रंप ने शनिवार को व्हाइट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'सीमाओं को लेकर मैं बहुत सख्त हूं। सीमा पर हम बहुत सख्त हो चुके हैं। लोगों को हमारे देश में लीगल तरीके से एंट्री करनी होगी, ना अवैध तरीकों से। और मैं चाहता हूं कि उनकी एंट्री मेरिट के आधार हो।' अवैध अप्रवासियों के सवाल पर ट्रंप ने आगे कहा कि मेरिट के आधार पर लोग अमेरिका एंट्री करें, जिससे की इस कदम से भारत जैसे देशों के तकनीकी पेशेवरों को मदद मिल सकें।

मेरिट के आधार पर ही एंट्री महत्वपूर्ण

मेरिट के आधार पर ही एंट्री महत्वपूर्ण

अमेरिका में बाहरी योग्य लोगों को देखना चाह रहे ट्रंप ने कहा, 'मैं चाहता हू ज्यादा लोग आएं। हमारे देश में बेहतरीन कार कंपनियां फिर से आ रही हैं। ऐसा पिछले 35 सालों में नहीं हुआ है। हमारे पास फॉक्सकॉन जैसी कंपनियां हैं, जो विस्कॉन्सिन में बड़े पैमाने पर प्लांट लगाने जा रही हैं। मैं चाहता हूं कि लोग आएं, लेकिन सिर्फ मेरिट के आधार पर क्योंकि यही देश के महत्वपूर्ण है।'

इमिग्रेशन के लिए हमारे पास मजबूत पॉलिसी

इमिग्रेशन के लिए हमारे पास मजबूत पॉलिसी

अमेरिका में चैन इमिग्रेशन (अमेरिका में 1965 में इस पॉलिसी के मुताबिक एक विदेशी नागरिक अपने साथ अपने परिवार को भी अमेरिका में लाकर रह सकता है) का विरोध करते हुए ट्रंप ने कहा, 'अगर यह एक खराब पॉलिसी है तो सोचिए कितनी खराब चीजें हो रही है। लेकिन, बहुत मेरे से सहमत है, मैं कह सकता हूं कि देश में बड़े स्तर पर लोग मेरे साथ है। वे ऐसे लोगों को अपने देश में नहीं चाहते हैं, जिनसे अमेरिको मदद नहीं मिल रही है। वे ऐसे लोगों को अमेरिका में एंट्री नहीं चाहते हैं। इसलिए हमारे पास एक मजबूत पॉलिसी है।'

ये भी पढ़ें: साउथ चाइना सी में चीन बढ़ा रहा अपनी ताकत, अमेरिकी ने न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी देनी की बंद

Comments
English summary
America President Donald Trump wants people to come to US legally and on basis of merit
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X