क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शराब पी, कैब की, बिला आया एक लाख, आगे की कहानी ऐसी, जो पहले नहीं सुनी होगी

Google Oneindia News

वर्जीनिया। अमेरिका के वेस्ट वर्जीनिया में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। एक युवक ने अपने दोस्तों के साथ शराब पीकर नशे में धुत होने के बाद कैब को कॉल कर 500 किमी दूर अपने घर न्यू जर्सी पहुंच गया। उसके बाद कैब ड्राइवर ने उसे 1600 डॉलर (1 लाख 6 हजार) का बिल थमा दिया। पिछले सप्ताह केनी बैकमैन अपने दोस्तों से मिलने के लिए अपने घर से 500 किमी दूर न्यू जर्सी से वेस्ट वर्जीनिया गया था। अपने दोस्तों के साथ पार्टी में हैवी ड्रिंक करने के बाद बैकमैन ने ऊबर कैब ऑर्डर की।

नशे की धूत में पहुंचा 500 किमी दूर न्यू जर्सी

नशे की धूत में पहुंचा 500 किमी दूर न्यू जर्सी

नशे में होने की वजह से केनी से गलती यह हुई की उसने कैब ड्राइवर को नजदीकी आवास बोलने के बजाय न्यू जर्सी घर चलने को बोल दिया। कार में बैठने के बाद केनी सो गया और जब कई घंटों बाद आंख खूली तो आसपास का नजारा देख कर वो हैरान रह गया। जब केनी की आंख खुली तो कैब ड्राइवर ने कहा, 'सर एक घंटे में न्यूजर्सी पहुंच जाएंगे।'

पार्टी में 200 डॉलर की शराब पी

पार्टी में 200 डॉलर की शराब पी

अमेरिकी रिपोर्टर से बात करते हुए केनी ने कहा कि वह दोस्तों से मिलने के लिए वेस्ट वर्जीनिया गया था। जहां उसने पूरी रात करीब 200 डॉलर की शराब पी। उसने कहा कि जब उसकी आंख खुली तो आसपास का नजारा उसके होमटाउन जैसा था। केनी ने कहा, 'मै हैरान था कि कैसे कोई कैब ड्राइवर वर्जीनिया से न्यू जर्सी लेकर आ सकता है।' पांच घंटों के भीतर ऊबर ने 500 किमी की दूरी तय कर ली और 1600 डॉलर का बिल थमा दिया।

केनी ने पूरा पैसा भी चुकाया

केनी ने पूरा पैसा भी चुकाया

हैरानी की बात यहा है कि केनी ने इसके बावजूद भी ऊबर की सर्विस को फाइव स्टार तो दिया ही, लेकिन साथ में इस राइड का पूरा पैसा भी चुकाया। अमेरिका में यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले तीन चीनी अधिकारियों ने अपनी फ्लाइट कैंसिल होने के बाद कैब हायर कर 1050 किमी की ट्रेवलिंग की थी।

Comments
English summary
America: Man takes ‘embarrassing’ $2000, 500km Uber trip after drunken university party
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X