क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट हुई जारी, अमेरिका ने भारत के हालात पर जताई चिंता

Google Oneindia News

नई दिल्ली: कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट 2019 जारी की। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो की ओर से जारी इस रिपोर्ट को भारत पहले ही खारिज कर चुका है। रिपोर्ट आने के बाद अमेरिका ने भारत में धार्मिक स्वतंत्रता पर चिंता जताई है। साथ ही अल्पसंख्यकों को कोरोना वायरस फैलाने के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराने की सलाह दी है।

Recommended Video

India ने America के धार्मिक स्वतंत्रता आयोग की टीम को नहीं दिया Visa, जानें क्‍यों? | वनइंडिया हिंदी
religiou

अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट में दुनियाभर के देशों की धार्मिक स्वतंत्रता का जिक्र किया जाता है। इस पर इंटरनेशनल रिलीजियस फ्रीडम के एंबेस्डर सैमुअल ब्राउनबैक ने कहा कि भारत में प्रमुख रूप से चार धर्मों के लोग रहते हैं। अमेरिका हाल ही में भारत में हुई घटनाओं को लेकर चिंतित है। भारत का अपना एक गौरवशाली इतिहास रहा है, लेकिन अब वो यहां पर कई परेशानियां देख रहे हैं। उन्होंने भारत को इस मुद्दे पर काम करने की सलाह दी। ब्राउनबैक के मुताबिक भारत में अंतरधार्मिक संबंधों को लेकर बातचीत की जरूरत है। उन्होंने तबलीगी जमात का भी अपने बयान में जिक्र किया। उनके मुताबिक कोरोना फैलाने के लिए एक समुदाय को दोषी ठहराना उचित नहीं है। इसके बजाए उन्हें जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवानी चाहिए।

अमेरिका प्रोटेस्ट: नेशनल गार्ड को वाशिंगटन डीसी से जाने का आदेश, ट्रंप बोले- जरूरत पड़ी तो वापस आएंगेअमेरिका प्रोटेस्ट: नेशनल गार्ड को वाशिंगटन डीसी से जाने का आदेश, ट्रंप बोले- जरूरत पड़ी तो वापस आएंगे

रिपोर्ट को खारिज कर चुका है भारत
आपको बता दें कि भारत ने पहले ही इस रिपोर्ट का खारिज कर दिया था। भारत सरकार ने उस वक्त अमेरिका को जवाब देते हुए कहा था कि सबसे बड़ा लोकतंत्र होने के साथ ही भारत धर्म निरपेक्ष देश है, जिस पर सभी को गर्व है। भारत ने उस दौरान धार्मिक स्वतंत्रता के बारे में पड़ताल के तरीकों पर भी सवाल उठाए थे। साथ ही कहा था कि भारत का संविधान लोगों को धार्मिक स्वतंत्रता की इजाजत देता है।

Comments
English summary
America expressed concern over religious freedom in India
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X