क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका ने दुनिया की पहली कोरोना 'सेल्फ टेस्ट किट' को दी मंजूरी, 30 मिनट में आएगा रिजल्ट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ने दुनियाभर में तबाही मचा रखी है। अमेरिका कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला देश है। जहां एक और दुनियाभर के देश कोरोना की वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर कई देश कोरोना की टेस्टिंग के लिए किट बनाने में जुटे हुए हैं। अमेरिका ने भी एक ऐसी ही एडवांस टेस्टिग किट तैयार की है। जिसे कोई शख्स खुद का कोरोना टेस्ट कर सकता है। सबसे अहम बात ये है कि , ये टेस्ट किट सिर्फ तीस मिनट में रिजल्ट बता देती है।

आप खुद ही नाक से स्वाब सैंपल लेकर टेस्ट कर सकते हैं

आप खुद ही नाक से स्वाब सैंपल लेकर टेस्ट कर सकते हैं

अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन( USFDA) ने बताया कि इस किट को ल्यूकिरा हेल्थ ने तैयार किया है। इसे आप इमरजेंसी के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं। इस टेस्ट किट के जरिए आप खुद ही नाक से स्वाब सैंपल लेकर टेस्ट कर सकते हैं कि आपको कोरोना है या नहीं। अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक, 14 साल या इससे अधिक उम्र के लोग ही इस किट के जरिए कोरोना की जांच कर सकते हैं। इससे कम उम्र के लोगों के टेस्ट के लिए सैंपल कोई स्वास्थ्यकर्मी ही लेगा।

टेस्ट रिजल्ट भी 30 मिनट में

टेस्ट रिजल्ट भी 30 मिनट में

अभी प्रिस्क्रिप्शन के आधार पर ही ल्यूकिरा टेस्ट की मंजूरी दी गई है। इसके अलावा डॉक्टरों के ऑफिस, अस्पतालों और इमरजेंसी रूम में इसे इस्तेमाल करने की मंजूरी मिली है।अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के कमिश्नर स्टीफन हान ने कहा कि अभी तक कोरोना की जांच के लिए घर-घर जाकर लोगों का सैंप लिया जाता था, जिसके परिणाम बाद में आते थे, लेकिन अब यह बिल्कुल आसान हो गया है। इसके साथ ही टेस्ट रिजल्ट भी 30 मिनट में आ जाता है।

वैक्सीन पर तेजी से काम कर रहा है अमेरिका

वैक्सीन पर तेजी से काम कर रहा है अमेरिका

अमेरिका ने अपने सभी नागरिकों के टीकाकरण की योजना पर काम तेज कर दिया है। अगले महीने से यह अभियान शुरू हो जाएगा और उम्मीद जताई जा रही है कि दिसंबर अंत तक करीब दो करोड़ लोगों को टीका लग सकता है। अमेरिका में 1 करोड़ से ज्याद लोग कोरोन की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 70 लाख से अधिक लोग ठीक भी हो चुके हैं। हाालंकि ढाई लाख से अधिक लोगों की इस बीमारी से मौत भी हुई है।

केंद्र के निर्देश पर ICMR ने जारी की एडवाइजरी, प्लाज्मा थेरेपी के अंधाधुंध इस्तेमाल पर जताई चिंताकेंद्र के निर्देश पर ICMR ने जारी की एडवाइजरी, प्लाज्मा थेरेपी के अंधाधुंध इस्तेमाल पर जताई चिंता

Comments
English summary
America approves first coronavirus self testing kit, results within 30 minutes
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X