क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका भड़का रहा यूक्रेन युद्ध की आग! रूस की चेतावनी के बाद भी भेजेगा 2.5 अरब डॉलर के हथियार

यूक्रेन युद्ध के अब 11 महीने बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक युद्ध का फैसला नहीं हो पाया है। वहीं, पुतिन के सहयोगी और पूर्व रूसी राष्ट्रपति मेदददेव ने पश्चिमी देशों को परमाणु युद्ध की चेतावनी दी है।

Google Oneindia News
us arms package to ukraine

US Arms Package to Ukraine: रूस की गंभीर चेतावनी के बाद भी अमेरिका ने यूक्रेन में हथियारों की सप्लाई जारी रखने का फैसला किया है और गुरुवार को अमेरिका ने यूक्रेन के लिए 2.5 अरब डॉलर के नये हथियार और गोला बारूद भेजने की घोषणा की है। यूक्रेन ने कहा है, कि वो नये सिरे से रूस के खिलाफ युद्ध की तैयारी कर रहा है और अमेरिका ने कहा है, कि वो यूक्रेन की मदद करना जारी रखेगा।

यूक्रेन को युद्ध के लिए नया पैकेज

यूक्रेन को युद्ध के लिए नया पैकेज

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के एक बयान के मुताबिक, युद्ध पैकेज में टैंकों को शामिल नहीं किया गया है, जिसका अनुरोध यूक्रेन ने किया था। लेकिन, इसमें 90 स्ट्राइकर बख्तरबंद कार्मिक वाहक, अतिरिक्त 59 ब्रैडली इन्फैंट्री फाइटिंग व्हीकल, एवेंजर एयर डिफेंस सिस्टम और बड़े-छोटे हथियार शामिल हैं। अमेरिका ने कहा, कि "59 ब्रैडली IFVs इस पैकेज में शामिल हैं, साथ में 50 ब्रैडलीज पहले से भेजा जाना था, जिसे इस पैकेज में शामिल किया गया है, वहीं 90 स्ट्राइकर APCs, यूक्रेन को बख़्तरबंद क्षमता को मजबूत करने के लिए दो ब्रिगेड दिया जाएगा।" पिछले सप्ताह घोषित 3 अरब डॉलर के अमरीकी पैकेज में शुरुआती 50 ब्रैडलीज़ को शामिल किया गया था।

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने की थी अपील

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने की थी अपील

अमेरिका का ये लेटेस्ट युद्ध पैकेज को मिला दिया जाए, तो पिछले साल 24 फरवरी को शुरू हुए हमले के बाद अभी तक अमेरिका ने यूक्रेन को 26.7 अरब अमेरिकी डॉलर की शुद्ध सैन्य सहायता भेजी है। इसके साथ ही अमेरिका, जर्मनी के रामस्टीन एयरबेस पर अपने मित्र देशों के साथ यूक्रेन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक करने वाला है, जिसमें यूक्रेन के लिए नये हथियार पैकेज का ऐलान किया जाएगा। वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमीर जेलेंस्की ने कहा है, कि 'रामस्टीन एयरबेस से हम मजबूत फैसलों की उम्मीद करते हैं और हम अमेरिका से एक शक्तिशाली सैन्य सहायता आने की उम्मीद करते हैं।' वहीं, जर्मनी के ऊपर लियोपार्ट-2 टैंकों की डिलीवरी देने का भी दबाव बढ़ गया है, वहीं यूके ने भी यूक्रेन को नये टैंक भेजने की बात कही है।

पोलैंड और फिनलैंड भी भेजेंगे हथियार

पोलैंड और फिनलैंड भी भेजेंगे हथियार

पोलैंड और फिनलैंड ने भी संकेत दिया है, कि वे यूक्रेन को टैंक भेजने के लिए तैयार हैं। लेकिन ये दोनों देश तभी यूक्रेन में टैंक भेज पाएंगे, जब जर्मनी इसकी इजाजत देगा, क्योंकि उन्होंने जर्मनी से टैंक खरीदा है। लिहाजा, जर्मनी पर इस बात का भी भारी दबाव है, कि वो खुद टैंकों की आपूर्ति करे या ना करे, लेकिन वो कम से कम दूसरे देशों को तो हथियार भेजने से ना रोके। वहीं, जेलेंस्की ने कहा, कि "मैं यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल का आभारी हूं, जो आज कीव में थे और जो बहुत स्पष्ट रूप से यूरोप को टैंकों पर फैसला लेने के पक्ष में हैं।" जेलेंस्की ने कहा, कि "अब हम एक यूरोपीय राजधानी से एक फैसले की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जो टैंकों पर सहयोग की तैयार श्रृंखलाओं को सक्रिय करेगा।" उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि जर्मन नेतृत्व की ताकत अपरिवर्तित रहेगी।"

यूक्रेन में हथियार भेजा तो होगा परमाणु युद्ध... रूस ने NATO को दी दुनिया तबाह करने की चेतावनीयूक्रेन में हथियार भेजा तो होगा परमाणु युद्ध... रूस ने NATO को दी दुनिया तबाह करने की चेतावनी

English summary
US has announced a new $2.5 billion arms package to help Ukraine.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X