क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ईरान से तेल आयात कर पाएगा भारत, प्रतिबंधों के बावजूद अमेरिका ने दी छूट

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। ईरान से तेल आयात को जारी रखने के लिए अमेरिका ने भारत को छूट दे दी है। ईरान पर अमेरिका 4 नवंबर से तेल आयात को लेकर नए प्रतिबंध लगाने जा रहा है, लेकिन इस बीच जापान, साउथ कोरिया और भारत समेत 8 देशों को तेहरान से तेल खरीद को जारी रखने अनुमति दे दी है। हालांकि, ट्रंप प्रशासन का लक्ष्य ईरान की अर्थव्यवस्था में राजस्व को कम करना है, लेकिन तेल आयात में पूरी तरह से कटौती नहीं करना चाहता है, ताकि ग्लोबल मार्केट में तेल की कीमतों में वृद्धि से बचा जा सके। न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, माइक पोंपियो जल्द ने इसकी घोषणा की है।

ईरान से तेल आयात कर पाएगा भारत, अमेरिका ने दी छूट

हालांकि, ईरान से तेल आयात को लेकर चीन की स्थिति फिलहाल साफ नहीं हो पाई है। ईरान के लिए चीन सबसे बड़ा तेल आयातक देश है और इसी वजह से बीजिंग लगातार अमेरिका से संपर्क में है। लेकिन ट्रंप प्रशासन के दो अधिकारियों के मुताबिक, चीन का भी उन 8 देशों में नाम शामिल हैं, जिन्हें ईरान से अमेरिका तेल खरीदने की छूट दे सकता है।

अमेरिका की पूरी कोशिश है कि ईरान पर ज्यादा से ज्यादा आर्थिक प्रतिबंध लगाकर उनकी इकनॉमी की कमर तोड़ी जाए, लेकिन दूसरी तरफ ग्लोबल ऑयल मार्केट में तेल की कीमतों की वृद्धि भी ट्रंप सरकार पर दबाव बढ़ रही है। अमेरिका पर साथ में यह भी दबाव था कि अगर वह जापान, साउथ कोरिया या भारत जैसे देशों को ईरान से तेल नहीं खरीदने के लिए दबाव डालता है, तो उनके राजीनितक रिश्तों पर भी असर पड़ सकता है। हालांकि, इतना तो तय है कि अमेरिका ने भले ही 8 देशों को छूट देने पर विचार किया है, लेकिन ईरान पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। सोमवार को आधिकारिक रूप से उन 8 देशों को मिलने वाली छूट के बारे में अमेरिका घोषणा कर सकता है।

अगले सप्ताह से ईरान से जीरो ऑयल इंपोर्ट को लेकर अमेरिका नई घोषणा करेगा। हालांकि, एक अनुमान के मुताबिक अब तक ईरान के ऑयल एक्सपोर्ट में प्रति माह 2.7 मिलियन बैरल से घटकर 1.6 मिलियन हो गया है। बता दें कि अमेरिका ने भारत को ईरान से नवंबर से जीरो ऑयल इंपोर्ट करने की धमकी दी थी, लेकिन नई दिल्ली ने देश की जरुरत को देखते हुए हसन रूहानी सरकार से ऑयल इंपोर्ट को जारी रखने का निर्णय लिया था।

English summary
America agrees to grant India waiver from Iran oil sanctions: Report
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X