क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

38 बिलियन डॉलर के साथ एमेजॉन के फाउंडर जेफ बिजोज से अलग हो गईं मैकेंजी

Google Oneindia News

न्‍यूयॉर्क। ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजॉन के फाउंडर जेफ बिजोस और उनकी पत्‍नी मैकेंजी का आखिरकार तलाक हो गया है। यह तलाक दुनिया का सबसे महंगा तलाक है। ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक मैकेंजी ने शुक्रवार को 38 बिलियन डॉलर की रकम के साथ अपना तलाक फाइनलाइज किया है। 49 साल की मैकेंजी को 19.7 मिलियन डॉलर के एमेजॉन के शेयर्स भी मिलेंगे और चार प्रतिशत शेयर्स पर उनका अधिकार होगा।

mackenziebezos.jpg

शुक्रवार को हुआ तलाक

वॉशिंगटन स्‍टेट की किंग काउंटी के जज ने दोनों का तलाक कराया। बिजोज जो दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं, 12 प्रतिशत शेयर्स वह अपने पास रखेंगे। इतने महंगे तलाक के बाद भी बिजोज दुनिया के अमीर व्‍यक्ति का स्थान बरकरार रखेंगे। इस तलाक के बाद मैकेंजी दुनिया की तीसरी सबसे अमीर महिला बन गई हैं। मैकेंजी ने कहा है कि वह अखबार वॉशिंगटन पोस्‍ट में अपनी पूरी हिस्‍सेदारी छोड़ देंगी और साथ ही ब्‍लू ओरिजन में भी उनकी कोई साझेदारी नहीं होगी। ब्‍लू ओरिजन जेफ की वह कंपनी है जो अंतरिक्ष से जुड़े रिसर्च को अंजाम देती है। जेफ बिजोज दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति हैं।

यह भी पढ़ें- तलाक के मुआवजे के बाद दुनिया की तीसरी सबसे अमीर महिला बन गई हैं मैकेंजी यह भी पढ़ें- तलाक के मुआवजे के बाद दुनिया की तीसरी सबसे अमीर महिला बन गई हैं मैकेंजी

जेफ बिजोस के पास मैकेंजी के शेयर्स के वोटिंग राइट्स भी होंगे।जेफ बिजोस के पास अब जहां कंपनी के 75 प्रतिशत शेयर हैं तो वहीं मैकेंजी के हिस्‍से कंपनी के 25 प्रतिशत शेयर आए हैं। इन शेयर्स की कीमत 36 बिलियन डॉलर हैं। पति और पत्‍नी दोनों के पास कंपनी के 16 प्रतिशत शेयर्स थे। यूएस सिक्‍योरिटीज एंड एक्‍सचेंज कमीशन के मुताबिक अमेजॉन के पास इस समय 890 बिलियन डॉलर की पूंजी है। इस अनुमान से मैकेंजी कंपनी के कॉमन स्‍टॉक का चार प्रतिशत हिस्‍सा कंट्रोल करेंगी। वर्तमान समय में अगर अमेजॉन के शेयरों की कीमत लगाई जाए तो यह करीब 35.6 बिलियन डॉलर होगी।

Comments
English summary
Amazon founder Jeff Bezos, wife finalised divorce with $38 bn settlement.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X