क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चिली के यौन शोषण के पादरियों को बचाने वाले 34 बिशप्‍स ने पोप को सौंपे इस्‍तीफे

चिली के 34 बिशप्‍स ने अपने देश में हो रहे यौन शोषण की घटनाओं को छिपाने के आरोपों में फंसने के बाद पोप फ्रांसिस को अपना इस्‍तीफा सौंप दिया है। इन बिशप्‍स ने इस्‍तीफा एक मीटिंग के बाद पोप को सौंपा है। इन सभी बिशप्‍स ने इस्‍तीफे की पेशकश की थी।

Google Oneindia News

वेटिकन सिटी। चिली के 34 बिशप्‍स ने अपने देश में हो रहे यौन शोषण की घटनाओं को छिपाने के आरोपों में फंसने के बाद पोप फ्रांसिस को अपना इस्‍तीफा सौंप दिया है। इन बिशप्‍स ने इस्‍तीफा एक मीटिंग के बाद पोप को सौंपा है। इन सभी बिशप्‍स ने इस्‍तीफे की पेशकश की थी। सिर्फ इतना ही नहीं सभी ने पोप, चिली की जनता और यौन शोषण के पीड़ितों से माफी भी मांगी है। सभी बिशप्‍स की ओर से एक साझा बयान भी जारी किया गया है। अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि पोप ने इनके इस्‍तीफे स्‍वीकार किए हैं या नहीं। हालांकि इस बात की जानकारी सामने आई है कि पोप ने इन सभी बिशप्‍स को घटनाओं पर कड़ी फटकार लगाई है।

pope-sex-abuse-bishops

जारी हुई है रिपोर्ट

शुक्रवार को वेटिकन में 2,300 पेजों की रिपोर्ट जारी हुई थी जिसमें यौन शोषण से जुड़ी कई जानकारियां थीं। पोप फ्रांसिस ने इन बिशप्‍स को यौन अपराधों से जुड़े सुबूतों का दोषी करार दिया है। इसके अलावा जांचकर्ताओं पर दबाव डालने और मामले को नजरअंदाज करने का आरोप भी लगाया है। पोप ने बिशप्‍स को फटकार लगाते हुए कहा है कि वे बच्‍चों को यौन शोषण करने वाले पादरियों से बचाने में नाकाम रहे हैं। पोप फ्रांसिस ने कहा है कि चिली के चर्च इस मुद्दे पर नजरअंदाज रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि इस मामले को निबटाने की जगह सबने एक-दूसरे पर अपनी जिम्‍मेदारियों का बोझ डाल दिया। चिली के टी13 टेलीविजन की ओर से इन डॉक्‍यूमेंट्स को पब्लिश किया गया है और शु्क्रवार को वेटिकन की ओर से इसे मंजूरी दी गई।

Comments
English summary
All of Chile's 34 bishops RESIGN over a sex abuse after crisis meeting with the Pope.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X