क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

55 साल के बोरिस जॉनसन, 31 साल की गर्लफ्रेंड के साथ रहेंगे पीएम आवास में, झूठ बोलने के रहे हैं आदी

Google Oneindia News

लंदन। लंदन के पूर्व मेयर रहे बोरिस जॉनसन अब यूके के अगले प्रधानमंत्री होंगे। कंजरवेटिव पार्टी ने बोरिस को ब्रिटेन के अगले पीएम के तौर पर चुन लिया है। बोरिस, थेरेसा मे की जगह लेंगे जिन्‍हें ब्रेग्जिट की वजह से इस्‍तीफा देने पर मजबूर होना पड़ा है। बोरिस के पीएम बनते ही पिछले तीन वर्षों से यूके में ब्रेग्जिट पर जारी घमासान पर विराम लग सकता है। साल 2016 में ब्रिटेन, यूरोपियन यूनियन से बाहर हो गया था। बोरिस जॉनसन को ब्रिटेन का डोनाल्‍ड ट्रंप कहा जाता है और वह अमेरिका के काफी करीब हैं। यह बात और भी दिलचस्‍प है कि ट्रंप की ही तरह जॉनसन भी काफी विवादित नेता हैं।

गर्लफ्रेंड के साथ होंगे घर में शिफ्ट

गर्लफ्रेंड के साथ होंगे घर में शिफ्ट

हाल ही में जॉनसन अपनी गर्लफ्रेंड के साथ साउथ लंदन के नए घर में शिफ्ट हुए हैं। जॉनसन ने यह नया घर अपना पुराना घर बेचकर लिया है और द सन के मुताबिक इसकी कीमत 700,000 पौंड है। जॉनसन की गर्लफ्रेंड कैरी साइमंड्स की उम्र 31 वर्ष है और वह पेशे से पब्लिक रिलेशन ऑफिसर हैं। कहा जा रहा है कि जॉनसन कैरी के साथ ही 10 डाउनिंग स्‍ट्रीट में शिफ्ट करेंगे। 10 डाउनिंग स्‍ट्रीट किसी भी ब्रिटिश पीएम का आधिकारिक निवास है। ब्रिटेन के इतिहास में यह पहला मौका है जब डाउनिंग स्‍ट्रीट में कोई पीएम अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शिफ्ट करेगा।

किंग और गे लवर पर लिखी झूठी बात

किंग और गे लवर पर लिखी झूठी बात

55 साल के जॉनसन ब्रिटेन के विदेश मंत्री भी रह चुके हैं। जॉनसन ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं और सन् 1987 में उन्‍हें टाइम्‍स न्‍यूजपेपर में एक ट्रेनी रिपोर्टर की जॉब मिली थी। सिर्फ एक साल के अंदर ही उन्‍हें किंग एडवर्ड द्वितीय और उनके संदिग्‍ध गे लवर के बारे में गलत कोट लिखने की वजह से नौकरी से निकाल दिया गया। साल 2013 में जॉनसन ने बीबीसी को दिए इंटरव्‍यू में कहा था, 'यह बहुत ही डरावना था और मुझे अभी तक याद है। इसकी वजह से मुझे आज तक शर्म और पछतावा महसूस होता है।'

एक्‍स्‍ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर बोला झूठा

एक्‍स्‍ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर बोला झूठा

एक बार झूठ बोलने की वजह से नौकरी से निकाले गए जॉनसन ने साल 2004 में फिर झूठ बोला। इस बार वह एक सांसद थे और उन्‍हें ब्रिटेन के आर्ट्स मिनिस्‍टर के अलावा कंजरवेटिव पार्टी के वाइस-चेयरमैन के पद से भी हटना पड़ा। इस बार मामला उनके एक्‍स्‍ट्रा मैरिटल अफेयर का था। उस समय पार्टी के नेता माइकल हॉवर्ड ने उन्‍हें पार्टी से हटा दिया था। जॉनसन उस समय शादीशुदा थे और वह उनकी दूसरी शादी थी। इस शादी से उन्‍हें चार बच्‍चे थे। उन पर एक और महिला के साथ पिछले चार वर्षों से संबंध रखने के आरोप लगे। हॉवर्ड ने उन्‍हें 'व्‍यक्तिगत नैतिकता' के आधार पर पार्टी से हटा दिया था। जॉनसन पर यह भी आरोप लगे थे कि उन्‍होंने उस महिला को गर्भपात करने के लिए कहा और इसका खर्चा भी उठाया। जॉनसन ने उस समय कहा था, 'यह बहुत ही अफसोस की बात है कि लोगों की निजी जिंदगी को भी राजनीति का मसला बनाया जाने लगा है।'

पुल के नाम पर खर्च कर डाले 53.5 मिलियन पौंड

पुल के नाम पर खर्च कर डाले 53.5 मिलियन पौंड

साल 2008 में जॉनसन लंदन के मेयर थे और इस दौरान वह टेम्‍स नदी पर गार्डन ब्रिज बनवाने में असफल रहे। कहा जाता है कि आठ वर्षों के कार्यकाल में यह जॉनसन की ऐसी गलती थी जिसे कभी माफ नहीं किया जा सकता है। ब्रिज नहीं बन सका लेकिन इसे बनवाने की कोशिशों में ही 53.5 मिलियन पौंड खर्च हो गए। न्‍यू सेंट्रल लंदन के निर्माण के चक्‍कर में कई पेड़ों और फूलों को लगाने की योजना बनाई गई थी। इसके बाद साल 2017 में सादिक खान लंदन के मेयर बने तो उन्‍होंने इस प्रोजेक्‍ट को ही खत्‍म कर दिया। जॉनसन ने इसके बाद दावा किया कि उन्‍होंने जनता का एक भी पैसा इस प्रोजेक्‍ट में बर्बाद नहीं किया है। इसके अलावा उन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जरूरी तीन वॉटर कैनन्‍स पर 300,000 पौंड बर्बाद करने का आरोप भी लगा। सरकार ने उस समय इसका प्रयोग बंद कर दिया था।

Comments
English summary
UK's new PM Borish Johnson was fired from his job twice for telling lies.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X