क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए नॉर्थ कोरिया की अगली 'तानाशाह' किम यो जोंग के बारे में, किम जोंग के कोमा में जाने के बाद संभालेंगी सत्‍ता

Google Oneindia News

सियोल। नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन कोमा में हैं और जल्‍द ही उनकी छोटी बहन किम यो जोंग देश का नियंत्रण अपने हाथ में लेने वाली हैं। यह चौंकाने वाला दावा किया है साउथ कोरिया के पूर्व राष्‍ट्रपति किम दे जंग के करीबी रहे एक शख्‍स ने। उन्‍होंने यह दावा ऐसे समय में किया है जब पिछले दिनों यह खबरें आई थीं कि किम ने अमेरिका और साउथ कोरिया से जुड़े मामलों की जिम्‍मेदारी अपनी छोटी बहन को सौंप दी हैं। अगर यह बात सच है तो फिर किम यो जोंग नॉर्थ कोरिया की पहली महिला तानाशाह होंगी।

Recommended Video

Uttar Korea: Coma में चला गया तानाशाह Kim Jong, बहन संभालेगी कमान? | वनइंडिया हिंदी

यह भी पढ़ें-कोमा में हैं उत्‍तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उनयह भी पढ़ें-कोमा में हैं उत्‍तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन

अप्रैल से ही बहुत सक्रिय हैं किम यो जोंग

अप्रैल से ही बहुत सक्रिय हैं किम यो जोंग

31 साल की किम यो जोंग के बारे में इस वर्ष अप्रैल से ही चर्चाओं का बाजार गर्म है। 11 अप्रैल को पोलित ब्‍यूरो की मीटिंग में उनके भाई किम जोंग उन को आखिरी बार देखा गया था। 15 अप्रैल को किम के दादा किम सुंग जन्‍मदिन और नॉर्थ कोरिया का स्‍थापना दिवस था। किम आमतौर इस मौके पर होने वाले समारोह में वह हिस्‍सा लेते आए हैं। मगर इस वर्ष वह समारोह से गायब थे। उनकी जगह उनकी बहन किम यो जोंग ने उनकी जगह समारोह में हिस्‍सा लिया था। तब से ही नॉर्थ कोरिया मामलों के जानकार मान रहे हैं कि कहीं न कहीं अब किम की बहन की कामकाज संभाल रही हैं। पिछले दिनों भी किम यो जोंग को अमेरिका और साउथ कोरिया से जुड़े मामलों को सौंपने की खबरें आई हैं। नॉर्थ कोरिया ने साउथ कोरिया के लिए अपनी नीतियों को पहले से और ज्‍यादा सख्‍त कर लिया है। जुलाई माह में नॉर्थ और साउथ कोरिया के बीच संबंध किम की बहन की एक धमकी बार खत्‍म हो गए थे। किम यो जोंग पिछले कुछ समय से राजधानी प्‍योंगयांग में तेजी से सक्रिय हैं।

भाई की तरह तानाशाही में यकीन

भाई की तरह तानाशाही में यकीन

राजनीति के विश्‍लेषकों के मुताबिक किम की बहन किम यो जोंग भी अपने भाई की ही तरह तानाशाह और बाकी गुण भी भाई जैसे ही हैं। किम की बहन, पिछले दो वर्षो से नॉर्थ कोरिया की सत्‍ता में एक बड़े नाम के तौर पर सामने आ रही हैं। पिछले माह उन्‍होंने साउथ कोरिया को 'एक डरा हुआ कुत्‍ता जो भौंकता है' ऐसे कहकर संबोधित किया। अपने दुश्‍मन को भाई की तरह संबोधित करने वाली उनकी टिप्‍पणी ने किसी को ज्‍यादा चौंकाया नहीं था। इसके अलावा जोंग को हाल ही में लाइव फायर मिलिट्री एक्‍सरसाइज में भी देखा गया था। साउथ कोरिया की राजधानी सियोल के योनसेई यूनिवर्सिटी में रिसर्चर योंगशिक बोंग कहते हैं, 'यह बात हैरान करने वाली है कि किम जोंग उन ने अपनी बहन को साउथ कोरिया के बारे में बयान लिखने और उसे बोलने की मंजूरी दी थी।

भाई पर बहन का खासा प्रभाव

भाई पर बहन का खासा प्रभाव

नॉर्थ कोरिया के मामलों के जानकार और सीनियर लेक्‍चरार लियोनिड पेट्रोव कहते हैं कि बहन किम के पास ही इतनी ताकत है कि वह भाई किम जोंग उन से किसी भी समय मिल सकती हैं। भाई पर बहन का प्रभाव काफी है। उनका कहना है कि वह मिलिट्री अफेयर्स से नहीं जुड़ी हैं मगर उन्‍हें हर बात की जानकारी है। लियोनिड के मुताबिक किम यो जोंग वह नॉर्थ कोरिया की ऐसी राजनीतिक शख्सियत हैं जो सार्वजनिक तौर पर किम की छवि को सकारात्‍मक बनाए रखने में मदद करती हैं खासतौर पर जब वह विदेशी या साउथ कोरिया के लोगों से मुलाकात करते हैं। यही वजह है कि किम यो जोंग ने हाल ही में इस बात का ऐलान किया है कि अब अमेरिका से किसी तरह की वार्ता नहीं होगी।

साउथ कोरिया के साथ रिश्‍तों में भूमिका

साउथ कोरिया के साथ रिश्‍तों में भूमिका

26 सितंबर 1988 को जन्‍मी किम जो योंग नॉर्थ कोरिया के पूर्व तानाशाह किम जोंग इल की बेटी और देश की स्‍थापना करने वाले किम इल सु्ंग की सबसे छोटी पोती हैं। उनकी पढ़ाई अपने भाई के साथ स्विट्जरलैंड में ही हुई है। वह नॉर्थ कोरिया के पोलित ब्‍यूरो की सदस्‍य हैं और साथ ही देश की वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया के प्रपोंगेडा विभाग की डायरेक्‍टर हैं। किम की बहन पहली बार साल 2018 में उस समय खबरो में आई थीं जब किम जोंग उन साउथ कोरिया के राष्‍ट्रपति मून जे इन से मुलाकात करने वाले थे। नॉर्थ और साउथ कोरिया के बीच तनाव कम करने का श्रेय बहन को दिया गया था। फरवरी 2018 में किम यो जोंग अपने परिवार से पहली सदस्‍य थीं जो साउथ कोरिया गई थीं।

भाई की इमेज बदलने का श्रेय

भाई की इमेज बदलने का श्रेय

किम की बहन उस समय ओ‍लंपिक्‍स के उद्घाटन के लिए गई थीं। यहां पर उन्‍होंने साउथ कोरिया के राष्‍ट्रपति और कई और व्‍यक्तियों से मुलाकात की थी। किम जोंग की बहन उनकी सबसे बड़ी राजदार हैं। वह अपने भाई के साथ ही कई वर्षों तक स्विट्जरलैंड में रही हैं। अक्‍टूबर 2017 से ही वह अपने भाई की इमेज को बदलने की कोशिशें कर रही थीं। किम यो जोंग को बहुत कम ही मौकों पर सार्वजनिक तौर पर देखा गया था। मीडिया में भी उनका नाम कभी नहीं आता था। अप्रैल 2018 में किम यो जोंग के साथ तानाशाह की पत्‍नी की पहली फोटोग्राफ सामने आई और इसमें किम की बहन भी मौजूद थीं। दोनों ही काफी ग्‍लैमरस लग रही थीं।

आई थीं शादी की भी खबरें

आई थीं शादी की भी खबरें

कहा जाता है कि जनवरी 2015 में उनकी शादी शो सोंग से हुई थी जो कि सरकारी अधिकारी शो रयोंग हाइ के दूसरे बेटे हैं। मगर साउथ कोरिया के सरकारी सूत्रों की मानें तो इन खबरों में सच्‍चाई नहीं हैं। यह भी कहा गया था कि मई 2015 में वह गर्भवती थीं और बच्‍चे का पिता कौन है इस बारे में कुछ नहीं कहा गया। तब खबरें आई थीं कि किम इल सुंग में उनके साथ पढ़ने वाले उनके साथी उस बच्‍चे के पिता थे। वॉशिंगटन पोस्‍ट की खबर के मुताबिक उत्‍तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के साथ संबंध खत्‍म करने के बाद उसे अल्‍टीमेटम दे दिया था। नॉर्थ कोरिया ने अपने पड़ोसी से दो टूक कहा है कि अब उसे कॉल करने की जरूरत नहीं है।

Comments
English summary
All about Kim Yo Jong who is going to control North Korea as brother Kim Jong Un is in coma.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X