क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए चीनी राष्‍ट्रपति जिनपिंग की हार्वर्ड में पढ़ी और फैशनेबल बेटी शी मिंगजे के बारे

Google Oneindia News

बीजिंग। चीन, एशिया का और दुनिया का एक ताकतवर देश और इसकी बागडोर पिछले सात सालों से राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के हाथ में हैं। इस समय भारत दौरे पर आए जिनपिंग, पिछले सात साल से चीन की मिलिट्री और सत्‍ताधारी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के भी बादशाह हैं। जिनपिंग ने अपनी पर्सनल लाइफ को बहुत ही सुरक्षित करके रखा है लेकिन पिछले कुछ वर्षों से लोगों को उनकी बेटी के बारे में कई तरह की जानकारियां मिल रही हैं। हाल ही में जिनपिंग की बेटी शी मिंगजे की शादी की खबरें तक आई थीं। मिंगजे राजनीति जीवन से बहुत दूर हैं और एक लो प्रोफाइल जिंदगी बिता रही हैं।

पहली बार साल 2012 में आई चर्चा में

पहली बार साल 2012 में आई चर्चा में

मिंगजे साल 2012 में उस समय पहली बार चर्चा में आई थीं जब अमेरिकी मीडिया में एक खबर पब्लिश हुई। मिंगजे के बारे में अमेरिकी मीडिया ने लिखा था कि वह चुपचाप हावर्ड यूनिवर्सिटी में शिक्षा हासिल कर रही हैं। मिंगजे को वर्ष 2015 में पहली बार सार्वजनिक तौर पर देखा गया था। मिंगजे इस कदर मीडिया से दूर रहती हैं कि इंटरनेट पर भी उनकी कुछ साल पहले तक सिर्फ एक या दो ही फोटोग्राफ्स देखने को मिलती थीं। मिंगजे ने हावर्ड से साइकोलॉजी और इंग्लिश में ग्रेजुएशन किया है।

27 साल की हैं मिंगजे

27 साल की हैं मिंगजे

फिलहाल बीजिंग में हैं मिंगजे शी मिंगजे का जन्‍म बीजिंग में 27 जून 1992 को हुआ था। मिंगजे, जिनपिंग की दूसरी पत्‍नी और चीन की फोक आर्टिस्‍ट पेंग लियूआन की बेटी हैं। वर्ष 2006 से वर्ष 2008 तक मिंगजे ने चीन के हांगझोऊ फॉरेन स्‍कूल से अपनी पढ़ाई की। इसके बाद चीन के ही झेझियांग यूनिवर्सिटी में एडमि‍शन ले लिया। वर्ष 2010 में मिंगजे हार्वर्ड पहुंची और यहां पर उन्‍होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। उन्‍हें चाइनीज के अलावा फ्रेंच और इंग्लिश भाषा का भी अच्‍छा ज्ञान है।

पिता पर किताब लिखने की ख्‍वाहिश

पिता पर किताब लिखने की ख्‍वाहिश

फैशन आइकॉन और सोशल वर्कर मिंगजे हमेशा से ही यूनिवर्सिटी में एक लो प्रोफाइल जिंदगी जी रही थी। वर्ष 2014 में मिंगजे चीन लौट आईं और तब से वह चीन में ही हैं। मिंगजे को पहली बार वर्ष 2015 में सार्वजनिक तौर पर देखा गया। वर्ष 2008 में सिचुआन प्रांत में भूकंप आने पर तो मिंगजे ने एक वॉलेंटियर का काम किया। मिंगजे अक्‍सर ही समाज सेवा से जुड़े कामों से जुड़ी रहती हैं। मां पेंग की ही तरह मिंगजे भी फैशन में यकीन करती हैं। मिंगजे को पढ़ने का बहुत शौक है और वह अपने पिता पर एक किताब लिखना चाहती हैं।

चीन की नई राजकुमारी

चीन की नई राजकुमारी

साल 2012 में जब जिनपिंग को पार्टी का जनरल सेक्रेटरी बनाया गया था तो मिंगजे के बारे में कई बातें हुईं। कहा गया कि मिंगजे, अमेरिका के प्रतिष्ठित आईवी स्‍कूल और हावर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ रही हैं। इसके साथ ही मिंगजे जो छिपकर अपनी पढ़ाई कर रही थीं, उनकी जिंदगी सार्वजनिक हो गई। कई इंटरनेशनल मीडिया ऑर्गनाइजेशन की नजरें उन पर जाने लगीं। उन्‍हें चीन की नई राजकुमारी के तौर पर भी करार दिया जाता है। मिंगजे की स्‍कूली शिक्षा-दीक्षा पर भी सवाल उठे। कहा गया कि उनके पिता ने 13,000 डॉलर की प्रतिवर्ष आय घोषित की है। इसके बाद मिंगजे कैसे इतने महंगे शिक्षण संस्‍थान में पढ़ाई कर सकती हैं।

Comments
English summary
All about Chinese President Xi Jinping Harvard Educated and fashionable daughter Xi Mingze.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X