क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अल ज़वाहिरी की मौत से क्या ख़त्म हो गया है अल क़ायदा का ख़तरा ?

अल क़ायदा के मुखिया की मौत के बाद संगठन का क्या हो सकता है? पढ़िए बीबीसी के सुरक्षा विशेषज्ञ का विश्लेषण.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
लादेन और अल-ज़वाहिरी
Reuters
लादेन और अल-ज़वाहिरी

पिछले रविवार को अल-क़ायदा नेता अल-ज़वाहिरी की अचानक, मगर पूरी तरह से अप्रत्याशित नहीं, मौत के बाद एक सवाल जो सीधे-सीधे खड़ा होता है, कि उनके संगठन का क्या होगा? बल्कि, सवाल ये है कि अल-क़ायदा है क्या, और मौजूदा समय में इसकी प्रासंगिकता बची भी है या नहीं?

अरबी में अल-क़ायदा का अर्थ है ''बुनियाद''. यह एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन है जो दुनिया भर में पश्चिमी हितों के ख़िलाफ काम करता है.

एशिया और अफ़्रीका की वो सरकारें, जो पश्चिमी देशों के क़रीब हैं और जिन्हें अल-क़ायदा ''कम इस्लामिक'' मानता है, वहां की सरकारों को प्रभावित करना भी अल-क़ायदा के महत्वपूर्ण एजेंडों में एक है.

कब हुई अल-क़ायदा की स्थापना?

अल-क़ायदा की स्थापना 1980 के दशक के अंत में अफ़गान-पाकिस्तानी सीमावर्ती इलाकों में हुई थी. इस दौरान अफ़गानिस्तान पर सोवियत संघ का कब्ज़ा था. कई संगठन सोवियत संघ के ख़िलाफ़ काम कर रहे थे. अरबी मुजाहिदीन भी इनमें एक था. अरबी मुजाहिदीन के ही बचे कुछ सैनिकों ने इस संगठन की नींव रखी.

केवल एक पीढ़ी पहले तक, अल-क़ायदा पूरी दुनिया के घरों में एक जाना-पहचाना नाम था और इसे पश्चिमी देशों की सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा ख़तरा माना जाता था.

लेकिन क्यों? क्योंकि अल-क़ायदा ने तब एक के बाद एक कई हमलों को अंजाम दिया था जिसके बाद बहुत से लोगों को इसने संगठन से जुड़ने के लिए प्रेरित किया.

1998 में अल-क़ायदा ने केन्या और तंजानिया में अमेरिका के दूतावासों पर एक साथ बमबारी की, जिसमें ज़्यादातर अफ़्रीकी नागरिक मारे गए.

साल 2000 में अल-क़ायदा ने यमन के अदन बंदरगाह में भारी विस्फोटकों से लदी अमरीकी पोत ''यूएसएस कोल'' को रौंद दिया. इस हमले में 17 नाविकों की मौत हो गई और अरबों-डॉलर का युद्धपोत बर्बाद हो गया.

फिर आया 9/11, जिसने अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश को दहला दिया. इस घटना के बाद ''दुनिया हमेशा के लिए बदल गई''.

अल-क़ायदा और तालिबान के ख़िलाफ़ क्या अमरीका हार रहा है

अल-क़ायदा नेता अल-ज़वाहिरी को अमेरिका ने मारा, क्या बोला तालिबान

बिन लादेन
AFP
बिन लादेन

9/11 हमला और ओसामा बिन लादेन का अंत

महीनों की गुप्त योजना के बाद, अल-क़ायदा के गुर्गों ने अमेरिका की चार कॉमर्शियल विमानों का अपहरण कर लिया. इनमें दो बॉस्टन, एक वाशिंगटन डीसी और एक ने नेवार्क से कैलिफोर्निया के लिए उड़ान भरी थी.

आतंकियों ने इनमें दो विमानों के ज़रिये न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला कर दिया.

इसके बाद इमारत आग की लपटों से ढक गया और थोड़ी ही देर में धूल बनकर ढह गया.

आतंकी यहीं नहीं रुके, उन्होंने अगला निशाना अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन को बनाया. तीसरा विमान सीधे इस इमारत से टकराया.

जबकि चौथे विमान में यात्रियों ने आतंकियों को चुनौती दे दी. यात्रियों और आतंकियों के बीच हिंसक संघर्ष हुआ और विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में बैठे सभी यात्री और आतंकी जान से हाथ धो बैठे.

9/11 हमले में लगभग 3,000 लोग मारे गए थे.

अमेरिका पर अब तक का यह सबसे भीषण आतंकवादी हमला था. इस हमले ने ही अमेरिका के दो दशकों तक चली ''आतंक पर वार'' मिशन की नींव रखी.

9/11 की पूरी साजिश और योजना अल-क़ायदा ने अपने ठिकानों से बनाई थी, जो अफ़ग़ानिस्तान के पहाड़ों पर थी. यहां उन्हें तालिबान ने आश्रय दिया था.

तो अमेरिका और ब्रिटेन ने मिलकर अफ़ग़ानिस्तान पर आक्रमण किया. दोनों ही देशों के सैनिकों ने तालिबान को हटाया और अल-क़ायदा को खदेड़ दिया.

फिर अल-क़ायदा नेता, ओसामा बिन लादेन का पता लगाने और उसे मारने में अमेरिका को 10 साल और लग गए.

तो उसके बाद से अब तक क्या हुआ?

अल-ज़वाहिरी
AFP
अल-ज़वाहिरी

अब किस हाल में है अल-क़ायदा ?

ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद, उसकी जगह ली उसके पुराने मेंटर डॉ अयमान अल-ज़वाहिरी ने. वही अल-ज़वाहिरी, जिसे इसी हफ़्ते सीआईए ड्रोन हमले में मार गिराया गया. मिस्र का रहने वाला पूर्व सर्जन अल ज़वाहिरी किताबी कीड़ा था और आंखों पर बड़ी फ्रेम वाला चश्मा लगाता था.

युवा जिहादियों के बीच लादेन को लेकर एक अलग तरह का पागलपन था. ये पागलपन कभी भी ज़वाहिरी को लेकर नहीं नज़र आई. 11 साल के नेतृत्व में ज़वाहिरी हिंसक मानसिकता वाले नौजवान जिहादियों के बीच अपनी वो जगह स्थापित नहीं कर सका, जो जगह ओसामा बिन लादेन ने बनाई थी.

अल-ज़वाहिरी के वीडियो संदेश, जो हमेशा पश्चिम और उसके सहयोगियों पर हमलों का आह्वान करते थे, काफ़ी लंबे और उबाऊ होते थे. उनकी कोई सामूहिक अपील नहीं थी.

लंबे समय पहले ही एक नए अति-हिंसक समूह, जो ख़ुद को इस्लामिक स्टेट, या आईएसआईएस कहता था, ने अल-क़ायदा को अलग-थलग करना शुरू कर दिया था. नए हमलों के लिए बेसब्र युवा जिहादी अल-क़ायदा के नेतृत्व का मजाक उड़ाते थे और कहते थे कि अल-क़ायदा केवल बातें करता है, बल्कि आईएसआईएस एक्शन ले रहा है.

ट्विन टावर
Getty Images
ट्विन टावर

आतंकवाद पर एक हद तक सफ़ल नियंत्रण

9/11 हमला अमेरिकी ख़ुफिया विभाग की एक बड़ी विफलता थी.

अमेरिका की तरफ़ से सुरागों की अनदेखी के बावजूद, हमले आंशिक रूप से सफल हुए क्योंकि सीआईए और एफ़बीआई के बीच सामंजस्य की कमी थी. सीआईए न एफ़बीआई के साथ अपने इनपुट साझा कर रहा था, न एफ़बीआई सीआईए के साथ.

हालांकि अब यह बदल गया है. अमेरिका और पश्चिमी खुफ़िया एजेंसियां अब पहले से ज़्यादा सूचित हैं, वे अधिक सहयोग करती हैं और अल-क़ायदा और आईएसआईएस के अंदर से मुख़बिरों की भर्ती ने आतंकवादी हमलों को काफ़ी हद तक नियंत्रित किया है.

लेकिन पिछले साल अफ़ग़ानिस्तान की सत्ता में तालिबान की वापसी और पश्चिमी देशों की अराजक रुख़सत ने एक बार फिर से अल-क़ायदा की वापसी के दरवाज़े खोल दिए हैं.

काबुल
BBC
काबुल

दोबारा पैर पसारने की तैयारी में अल-क़ायदा

ये तथ्य अपने आप में चिंता बढ़ाने वाला है कि अल-ज़वाहिरी तालिबानी नेतृत्व के क़रीब काबुल के एक ''सेफ़ हाउस'' में रह रहा था. ये दिखाता है कि तालिबान के भीतर कट्टर जिहादी मानसिकता वाले लोग अल-क़ायदा से अपने संबंध बनाए रखना चाहते हैं.

अल-क़ायदा के लिए अफ़ग़ानिस्तान का विशेष महत्व है.

यहीं पर ओसामा बिन लादेन ने आक्रमणकारी सोवियत से लड़ने के लिए 1980 के दशक में अपने इंजीनियरिंग कौशल का नमूना पेश करते हुए गुफ़ाएं

1980 के दशक में अफ़ग़ानिस्तान पर अपना कब्ज़ा जमा चुके सोवियत संघ के ख़िलाफ़ ओसामा बिन लादेन ने अपने इंजीनियरिंग कौशल का नमूना पेश किया था. सोवयत संघ को चुनौती देने के लिए लादेन ने गुफ़ा परिसरों का निर्माण किया था.

साल 1996-2001 के बीच, वो यहीं तालिबान के संरक्षण में पांच साल तक रहा और यहीं अल-क़ायदा अब दोबारा अपने पैर पसारना चाहता है.

अमेरिका क्या भारत में रूस की जगह ले सकता है?

रूस क्या चीन के लिए अब भारत के ख़िलाफ़ जा सकता है?

अफ़ग़ानिस्तान
Reuters
अफ़ग़ानिस्तान

अफ़्रीका-जिहादियों का नया युद्धक्षेत्र

जहां कभी अल-क़ायदा भौगोलिक रूप से छोटा, केंद्रित और सीमित संगठन था, वहीं आज ये एक ऐसा वैश्विक संगठन बन गया है जिसके अनुयायी दुनिया के हर कोने में मिल जाते हैं. ज़्यादातर अनियंत्रित या बुरी तरह शासित जगहों पर.

उदाहरण के लिए सोमालिया में अल-कायदा से संबद्ध रखने वाला "अल-शबाब" सबसे प्रमुख जिहादी समूह बना हुआ है.

अफ़्रीका अल-कायदा और आईएसआईएस जैसे जिहादी समूहों के लिए नए युद्ध के मैदान के रूप में उभरा है, विशेष रूप से उत्तर पश्चिम अफ्रीका में साहेल के आसपास के क्षेत्र.

वे केवल ऐसी सरकारों को गिराने के ख़िलाफ़ नहीं काम कर रहे, जिसे वे ''धर्म त्यागी'' मानते हैं, बल्कि वे एक-दूसरे से लड़ रहे हैं,और इस संघर्ष में नागरिक पिस रहे हैं.

लादेन
Getty Images
लादेन

मध्यपूर्व

अल-क़ायदा अंदरूनी रूप से मध्य पूर्व का एक आतंकी समूह ही है.

बिन लादेन सऊदी अरब का था, अल-ज़वाहिरी मिस्र था, संगठन के लगभग सभी वरिष्ठ नेता अरबी हैं.

उत्तर पश्चिमी सीरिया में अल-क़ायदा की एक महत्वपूर्ण उपस्थिति है, अमेरिकी ड्रोन हमले और विशेष बलों के छापे समय-समय पर इनके संदिग्ध ठिकानों पर हमला करते रहते हैं.

अल-ज़वाहिरी की मौत के बाद, अल-क़ायदा अब एक नए नेता और नई रणनीति के साथ पुनर्जीवित होने का फैसला कर सकता है.

कोई मूर्ख ख़ुफिया एजेंसी ही होगी जो इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि इस समूह का ख़तरा अल-ज़वाहिरी की मौत के साथ ही ख़त्म हो गया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
al Zawahiri ended al Qaeda's threat?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X