क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले का 'मिडलमैन मिशेल' दुबई में गायब, आज भारत को करना था प्रत्यर्पण

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले का दलाल और ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल गायब हो गया है। दुबई कोर्ट ने मिशेल को भारत प्रत्यर्पण के लिए आदेश दिया था, जिसके बाद से वह गायब हो गया है। मिशेल के वकील अमाल अल्सूबी ने कहा है कि कोर्ट के आदेश के बाद से वह मिल नहीं पा रहा है। क्रिश्चियन मिशेल पर आरोप है कि उसने वीवीआपी हेलिकॉप्टर घोटाले में बिचौलिए की भूमिका निभाई थी और उसने भारत में घूस की रकम कई लोगों को दी थी।

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले का मिडलमैन मिशेल दुबई में गायब

मिशेल के वकील ने न्यूज चैनल 'एनडीटीवी' से बात करते हुए इसका खुलासा किया है। मिशेल के वकील ने कहा कि उसे गिरफ्तार किए जाने के बाद वे सुप्रीम कोर्ट में इस निर्णय के खिलाफ अपील करेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि उन्हें इस मामले में संयुक्त अरब अमीरात सरकार से किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिली है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनवाई के दौरान दुबई कोर्ट ने मिशेल को भारत प्रत्यर्पण के लिए कहा गया है, जो 3,600 करोड़ के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर में शामिल है। भारतीय विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, 'नियमों के अनुसार हमेशा दूसरे देश से पहले फाइनल कॉल को लिया जाता है। यूएई के केस में विदेश मामलों के मंत्रालय (एमओएफए) ने आरोपी के भाग्य का फैसला करता है, जिसके खिलाफ अदालत ने प्रत्यर्पण का आदेश दिया है।'

विदेश मंत्रालय ने कहा कि कानून के अनुसार अभियुक्त को अपील करने का अधिकार है। यह संयुक्त अरब अमीरात का मामला है, जहां से कोई औपचारिक बातचीत या पुष्टि नहीं हुई है। यूपीए के दूसरे कार्यकाल के दौरान मिशेल उस वक्त सुर्खियों में आए थे, जब अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला उजागर हुआ था। उस वक्त मिशेल ने भारत एक बिचौलिए के रूप में भूमिका निभाई थी।

Comments
English summary
AgustaWestland middleman disappears after Dubai court’s extradition order
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X