क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बोरिस जॉनसन की कैबिनेट में शामिल हुआ आगरा के शर्मा जी का छोरा, स्वीडन की छोरी से की है शादी

Google Oneindia News

लंदन। यूके के नए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कैबिनेट में आगरा के आलोक शर्मा को भी जगह मिली है। आलोक को जॉनसन ने इंटरनेशनल डेवलपमेंट विभाग सौंपा है। आलोक इस विभाग के साथ जुड़कर ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय के साथ काम करेंगे। आलोक ने यूके में अपने राजनीति करियर की शुरुआत साल 2010 में की थी और सिर्फ नौ साल के अंदर ही उन्‍होंने यहां की राजनीति में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। जानिए कौन हैं आलोक शर्मा और उत्‍तर प्रदेया के आगरा से उनका कितना गहरा नाता है।

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी की समर्थक प्रीति पटेल अब यूके की नई होम मिनिस्‍टर यह भी पढ़ें-पीएम मोदी की समर्थक प्रीति पटेल अब यूके की नई होम मिनिस्‍टर

पिता पेशे से डॉक्‍टर

पिता पेशे से डॉक्‍टर

आलोक शर्मा का जन्‍म उत्‍तर प्रदेश के आगरा में सात सितंबर 1967 को हुआ। उनके पिता प्रेम शर्मा पेशे से एक डॉक्‍टर थे और आगरा में आज भी लोग उन्‍हें याद करते हैं। आलोक की पढ़ाई कुछ दिनों तक आगरा के एक सामान्‍य स्‍कूल में हुई और फिर वह देहरादून के वेल्‍हम स्‍कूल चले गए। उनकी उम्र पांच वर्ष थी जब उनके उनके माता-पिता ने आगरा छोड़कर ब्रिटेन में बसने का फैसला किया। इसके बाद वह आलोक को लेकर ब्रिटेन चले गए। आज भी आलोक के रिश्‍तेदार आगरा के कोठी मीना बाजार इलाके में रहते हैं।

 चार्टेड अकाउंटेंट शर्मा

चार्टेड अकाउंटेंट शर्मा

आलोक रीडिंग उपनगर के अर्ल और व्हिटली वुड में पले बढ़े। उन्‍होंने सॉनिंग के रीडिंग ब्‍लू कोट स्‍कूल में आगे की पढ़ाई की और इसके बाद वह यूनिवर्सिटी ऑफ साल्‍फोर्ड चले गए। यहां से सन् 1988 से उन्‍होंने इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स के साथ अप्‍लाइड साइंस में बीएससी की पढ़ाई की थी। वह चार्टेड अकाउंटेंट भी हैं और सफल बैंक के तौर पर भी जानते जाते हैं। लंदन के अलावा स्‍टॉकहोम और फ्रैंकफर्ट में उन्‍होने कई सेक्‍टर्स में बतौर वित्‍तीय सलाहकार काम किया।

साल 2010 में पहली बार जीता चुनाव

साल 2010 में पहली बार जीता चुनाव

साल 2010 में आलोक ने पहली बार ब्रिटेन में लोकसभा का चुनाव लड़ा। कंजरवेटिव पार्टी के कैंडीडेट के तौर पर वह बर्कशायर के रीडिंग वेस्‍ट से उम्‍मीदवार बने थे। यहां पर उन्‍होंने 6004 वोटों से बड़ी जीत हासिल की और ब्रिटेन की संसद में पहुंचे। इसके साथ ही उनके राजनीतिक करियर का आगाज हुआ। पहली बार चुनाव जीतने पर आगरा के कोठी मीना बाजार में उनके पैतृक घर में जश्‍न हुआ, पूजा पाठ कराया गया और मिठाई बांटी गई थी। उनके चेचरे भाई विश्‍वनाथ शर्मा आगरा के राजा की मंडी रेलवे स्‍टेशन पर स्‍टेशन मास्‍टर थे।

दो बेटियों के पिता आलोक

दो बेटियों के पिता आलोक

आलोक का गांव अलीगढ़ में है। विश्‍वनाथ शर्मा ने साल 2010 में कहा था कि आलोक काफी अच्‍छा लिखते भी हैं। सन् 2017 में आलोक ने फिर चुनाव जीता और संसद पहुंचे। साल 2016 में शर्मा को विदेश मंत्रालय में भारत और दूसरे कॉमनवेल्‍थ देशों से जुड़े मसलों का जिम्‍मा सौंपा गया था। साल 2018 में वह देश के रोजगार मंत्री बने। शर्मा की शादी स्‍वीडन की नागरिक से हुई और उनकी दो बेटियां हैं।

Comments
English summary
Agra's Alok Sharma becomes minister in UK PM Boris Johnson's cabinet.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X