क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सूडान में तख़्तापलट के बाद अब रक्षामंत्री अवाद इब्न औफ़ ने दिया इस्तीफ़ा

अवाद ने पद छोड़ने के अपने फ़ैसले का ऐलान सरकारी टीवी चैनल पर किया. उन्होंने लेफ़्टिनेंट जनरल अब्दुल फ़तह अब्दुर्रहमान बुरहान को अपने उत्तराधिकारी के रूप में नामित किया है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
अवाद इब्न औफ़
AFP
अवाद इब्न औफ़

अफ़्रीकी देश सूडान में तेज़ी से बदलते सियासी हालात के बीच यहां के रक्षामंत्री (सेना प्रमुख) अवाद इब्न औफ़ ने अपना पद छोड़ दिया है. अवाद 'सूडान मिलिट्री काउंसिल' के प्रमुख थे और उनकी अगुवाई में बुधवार को तख़्तापलट हुआ था.

अवाद ने पद छोड़ने के अपने फ़ैसले का ऐलान सरकारी टीवी चैनल पर किया. उन्होंने लेफ़्टिनेंट जनरल अब्दुल फ़तह अब्दुर्रहमान बुरहान को अपने उत्तराधिकारी के रूप में नामित किया है.

अवाद का यह फ़ैसला ऐसे वक़्त में आया है जब तख़्तापलट और उमर अल बशीर के राष्ट्रपति पद से इस्तीफ़ा देने के बाद भी लोगों ने प्रदर्शन करना बंद नहीं किया. सूडान के लोगों का कहना है कि उन्हें यह तख़्तापलट मंज़ूर नहीं है क्योंकि इसकी अगुवाई करने वाले नेता बशीर के क़रीबी हैं.

सूडान प्रदर्शन
Reuters
सूडान प्रदर्शन

तख़्तापलट के बाद सेना ने देश में आपातकाल घोषित करने के साथ ही रातोंरात कर्फ़्यू भी लगा दिया था लेकिन कर्फ़्यू के बावजूद लोग सूडान की राजधानी ख़ार्तूम में सेना के मुख्यालय पर प्रदर्शन करते रहे.

तख़्तापलट के बाद उन्होंने कहा था कि सेना दो साल बाद चुनाव कराने पर विचार कर रही है. चुनाव से पहले तक सूडान की कमान सेना के हाथ में रहेगी और सूडान की आम जनता ऐसा नहीं चाहती.

लोगों का कहना है कि वो देश में नागरिक शासन चाहते हैं, न कि सैन्य शासन. वहीं सेना ने साफ़ कह दिया है कि वो किसी भी तरह की 'अराजकता' बर्दाश्त नहीं करेगी.

ये भी पढ़ें: सूडान में तख़्तापलट, राष्ट्रपति गिरफ़्तार

उमर अल बशीर
AFP
उमर अल बशीर

शुक्रवार को मिलिट्री काउंसिल के एक प्रवक्ता ने कहा कि सेना सूडान की सत्ता नहीं चाहती और देश का भविष्य प्रदर्शनकारी ही तय करेंगे.

हालांकि, प्रवक्ता ने यह भी कहा कि सेना क़ानून-व्यवस्था भंग नहीं होने देगी और न ही किसी तरह की अशांति को बर्दाश्त करेगी.

प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति उमर अल बशीर और रक्षामंत्री अवाद इब्न औफ़ के इस्तीफ़े को अपनी जीत मान रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
After the coup in Sudan, now Defense Minister Avad Ibn Of gave up resignation
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X