क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे गूगल के अधिकारी ने छोड़ी कंपनी, सुंदर पिचाई ने कर्मचारियों को दिया मैसेज

यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद गूगल एल्फाबेट की रिसर्च डिविजन 'गूगल एक्स' के डायरेक्टर रिच डीवॉल ने कंपनी छोड़ दी है। डीवॉल ने बिना एग्जिट पैकेज के कंपनी से विदाई ली।

Google Oneindia News

कैलिफॉर्निया। यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद गूगल एल्फाबेट की रिसर्च डिविजन 'गूगल एक्स' के डायरेक्टर रिच डीवॉल ने कंपनी छोड़ दी है। डीवॉल ने बिना एग्जिट पैकेज के कंपनी से विदाई ली। उनकी विदाई की खबर न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के बाद आई है जिसमें लिखा था कि गूगल ने यौन उत्पीड़न के आरोपी एंड्रॉइड निर्माता एंडी रूबिन को 90 मिलियन डॉलर का भुगतान किया और उनसे इस्तीफा देने के लिए कहा। हालांकि एल्फाबेट मे डीवॉल के इस्तीफे पर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।

Google

एल्फाबेट के रिसर्च डिविजन 'गूगल एक्स' के डायरेक्टर रिच डीवॉल ने यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद कंपनी छोड़ दी है। खबरों के अनुसार रिच डीवॉल ने बिना किसी एग्जिट पैकेज के कंपनी से विदाई ली है। इससे पहले न्यूयॉर्क टाइम्स में खबर छपी थी कि पिछले हफ्ते गूगल की सीनियर कर्मचारी एंडी रूबिन को कंपनी छोड़ने पर 90 मिलियन डॉलर का एग्जिट पैकेज मिला था।

ये भी पढ़ें: यहां मिल रही है सपनों की नौकरी, एक घंटे कुत्ता खिलाने के मिलेंगे 7000 रुपये

इन आरोपों के बाद गूगल ने बयान जारी कर कहा कि पिछले दो सालों में यौन उत्पीड़न के आरोपों के कारण जिन भी लोगों ने कंपनी छोड़ी है या जिन्हें निकाला गया है, उन्हें कोई एग्जिट पैकेज नहीं मिला है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि कंपनी कर्मचारियों के लिए सुरक्षित माहौल बनाने को तत्पर हैं। 'हम आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम यौन उत्पीड़न या अनुचित आचरण के बारे में हर शिकायत की समीक्षा करते हैं, हम जांच करते हैं और हम कार्रवाई करते हैं।'

पिचाई ने मंगलवार को कर्मचारियों को एक मैसेज भी भेजा। सुंदर पिचाई ने कहा कि वो कर्मचारियों के साथ हुई घटनाओं के लिए माफी चाहते हैं। 'एक सीईओ के तौर पर ये मेरे लिए जरूरी है कि हम अनुपयुक्त व्यवहारके खिलाफ कड़े से कड़ा कदम उठाएं।'

ये भी पढ़ें: Video: अमेरिका में कैसे दो युवा आर्थिक तंगी से जूझती वृद्ध महिला की मदद को आए आगे

Comments
English summary
After Sexual Misconduct Allegations, Google Executive Rich DeVaul Leaves Company Without Any Exit Package.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X