क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चेन्‍नई के बाद नेपाल चीनी राष्‍ट्रपति जिनपिंग का अगला ठिकाना, काठमांडू स्‍वागत के लिए सजा

Google Oneindia News

काठमांडू। चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग जो इस समय भारत की यात्रा पर हैं, उनका अगला पड़ाव है नेपाल। चेन्‍नई में भारत-चीन के अनौपचारिक सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेकर जिनपिंग, दो दिवसीय नेपाल दौरे पर काठमांडू पहुंचेंगे। नेपाल, चीनी राष्‍ट्रपति के स्‍वागत के लिए तैयार है। राजधानी काठमांडू में जिनपिंग के स्‍वागत के लिए बड़े-बड़े होर्डिंग्‍स लगे हुए हैं और नेपाल-चीन के झंडे लहरा रहे हैं।

jinping-nepal

रविवार तक काठमांडू में रहेंगे जिनपिंग

जिनपिंग यहां पर 12 अक्‍टूबर को शाम 4:30 मिनट पर पहुचेंगे और वह 13 अक्‍टूबर तक रहेंगे। शी यहां पर नेपाली राष्‍ट्रपति बिदिया देवी भंडारी से शनिवार शाम आधिकारिक शीतल निवास में मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही वह नेपाल के पूर्व पीएम और विपक्षी पार्टी के मुखिया शेर बहादुर देउबा और पुष्‍प कमल दहल 'प्रचंड' से भी मुलाकात करेंगे। रविवार को नेपाल और चीन के बीच कुछ समझौतों पर हस्‍ताक्षर होने की संभावना है। रविवार दोपहर करीब एक बजे चीनी राष्‍ट्रपति अपने देश के लिए रवाना हो जाएंगे। आपको बता दें कि नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, चीन के लिए काफी उदारवादी रवैया रखते हैं। पिछले कुछ वर्षों के दौरान नेपाल और चीन काफी करीब भी आए हैं। शुक्रवार को चेन्‍नई पहुंचे जिनपिंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शुक्रवार को ममल्‍लापुरम में मुलाकात की, साइट सीन किया और दोनों नेताओं ने सांस्‍कृतिक कार्यक्रम का लुत्‍फ भी उठाया। दोनों नेताओं के बीच पिछले वर्ष अप्रैल में हुई वुहान समिट के बाद यह दूसरी अनौपचारिक मुलाकात है। वुहान समिट के दौरान ही पीएम मोदी ने राष्‍ट्रपति जिनपिंग को इस इनफॉर्मल समिट के लिए आमंत्रित किया।

Comments
English summary
After India, Chinese President Xi Jinping's next stop is Nepal.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X