क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नार्वे में कट्टरपंथी नेता ने बीच सड़क पर जलाई कुरान, कुछ देर बाद कार का हुआ एक्सीडेंट

Google Oneindia News

ओस्लो, 05 जुलाईः नार्वे में इस्लाम-विरोधी चरमपंथी समूह के नेता के कार एक्सिडेंट का वीडियो शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में एक कार इस्लाम-विरोधी चरमपंथी समूह के नेता की की कार का पीछा कर रहा है। चरमपंथी समूह का नेता अपने साथियों के साथ ओस्लो के बाहरी इलाके में इस्लाम की पवित्र किताब कुरान को जलाकर भाग रहा था। कुछ दूर चलकर दोनों कारें टकरा जाती हैं और एसयूवी सड़क किनारे पलट जाती है।

norway

पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें एक ड्राइवर है। इन दोनों लोगों के ऊपर कट्टरपंथी समूह 'स्टॉप द इस्लामाइजेशन ऑफ नॉर्वे' के नेता लार्स थोरसन की SUV को जानबूझकर टक्कर मारने का आरोप है। हादसे के वक्त कार में सवार 5 लोग घायल हो गए, जिनमें एक को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया।

कार में भी कुरान को जलाया

कुछ इस्लाम विरोधी कार्यकर्ताओं ने पहले एक जलती हुई कुरान को चौहारे पर रख दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। बाद में यहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए, और फिर एक महिला ने जलती हुई किताब को उठा लिया। इस पूरी घटना के बाद थोरसन अपने साथियों के साथ वहां से निकल गए। इस दौरान थोरसन अपनी कार में भी कुरान जलाता नजर आ रहा है। वीडियो में कुछ देर बाद एक मर्सिडीज, थोरसन की एसयूवी का पीछा करती दिखाई देती है और उसे टकरा कर पलटा देती है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि गाड़ी में कुरान को बुझाने वाली महिला भी शामिल थी।

दस दिन पहले हुई थी मास शूटिंग

दस दिन पहले ही नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में हुई मास शूटिंग में 2 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 21 लोग घायल हुए थे। शहर में होने वाली सलाना 'प्राइड परेड' के दौरान इस घटना को अंजाम दिया था। तब नॉर्वे की घरेलू खुफिया एजेंसी ने इस हमले को इस्लामी आतंकवाद से जोड़ा था।

मिस मार्वेल के 'मेरा पासपोर्ट पाकिस्तानी मगर दिल हिन्दुस्तानी' डायलॉग पर पाकिस्तान में मचा हंगामामिस मार्वेल के 'मेरा पासपोर्ट पाकिस्तानी मगर दिल हिन्दुस्तानी' डायलॉग पर पाकिस्तान में मचा हंगामा

Comments
English summary
After burning Quran, anti-Islamist Lars Thorsen’s car rammed in Oslo Norway
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X