क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अफगानिस्‍तान: काबुल में राष्‍ट्रपति महल के 20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, प्रेसीडेंट घनी ने खुद को किया आइसोलेट

Google Oneindia News

काबुल। अफगानिस्‍तान के राष्‍ट्रपति अशरफ घनी ने खुद को राष्‍ट्रपति महल में सेल्‍फ-आइसोलेट कर लिया है। राष्‍ट्रपति घनी के स्‍टाफ कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं। इसके बाद उन्‍होंने आइसोलेशन में जाने का फैसला किया है। अफगानिस्‍तान के एक सीनियर ऑफिशियल की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है। अधिकारी की तरफ से अपना नाम नहीं बताया गया है क्‍योंकि वह इस मामले पर टिप्‍पणी करने के अधिकृत नहीं हैं।

ghani-afghanistan

<strong>यह भी पढ़ें-कोरोना की आड़ में चीन की कर्ज नीति, भारत पर बड़ा खतरा!</strong> यह भी पढ़ें-कोरोना की आड़ में चीन की कर्ज नीति, भारत पर बड़ा खतरा!

20 कर्मचारियों के पॉजिटिव होने की खबरों से हड़कंप

अफगानिस्तान में उस समय खलबली मच गई जब राष्ट्रपति भवन में काम करने वाले 20 कर्मचारियों में कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद राष्ट्रपति अशरफ घनी के भी पॉजिटिव होने को लेकर चर्चा तेज हो गई है। अभी तक इस बात की कोई सूचना नहीं मिल सकी है कि राष्‍ट्रपति घनी काबुल स्थित आधिकारिक महल में काम करने वाले किसी संक्रमित कर्मी के संपर्क में आए हैं या नहीं। उनका टेस्‍ट हुआ है या नहीं, इस बात की भी कोई पुष्टि नहीं हो सकी है। राष्‍ट्रपति महल की तरफ से इस बारे में कोई भी टिप्‍पणी करने से साफ इनकार कर दिया गया है। अफगानिस्तान में उस समय खलबली मच गई जब राष्ट्रपति भवन में काम करने वाले 20 कर्मचारियों में कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जिससे राष्ट्रपति अशरफ घनी के भी पॉजिटिव होने को लेकर चर्चा तेज हो गई है। घनी की उम्र 70 साल है और वह कैंसर जैसी बीमारियों से बचें हैं और वह हाइ रिस्‍क वाली कैटेगरी में रखे गए हैं। अफगानिस्‍तान में अभी तक 993 पॉजिटिव केसेज है। इमीग्रेशन ऑफिस की तरफ से बताया गया है कि पिछले दो माह के अंदर दो लाख से ज्‍यादा लोग ईरान से लौटे है। यह ऑफिस शरणार्थियों की गतिविधियों पर नजर रखता है। ईरान से आने वाले यह शरणार्थी ही देश के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं। ईरान दुनिया के उन देशों में है जहां पर कोरोना वायरस के सबसे ज्‍यादा केस हैं। ईरान में अब तक 82,000 केस हैं और 5,000 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Comments
English summary
Afghanistan: President Ghani self-isolates as his staff test positive for Coronavirus.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X