क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अफ़ग़ानिस्तानः लड़की ने मां-बाप के हत्यारे तालिबान चरमपंथियों से लिया बदला

अफ़ग़ानिस्तान में एक लड़की ने पिछले सप्ताह अपने माता-पिता की हत्या करने वाले दो तालिबान चरमपंथियों को मार डाला.

सोशल मीडिया पर लड़की की 'बहादुरी' की ख़ूब तारीफ़ हो रही है.

ये वाक़या अफ़ग़ानिस्तान के ग़ोर प्रांत के गरिवे गाँव में 17 जुलाई की रात का है.

वहाँ के स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि लड़की ने अपने घर में रखे एके-47 राइफ़ल से 

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
अफ़ग़ानिस्तानः लड़की ने मां-बाप के हत्यारे तालिबान चरमपंथियों से लिया बदला

अफ़ग़ानिस्तान में एक लड़की ने पिछले सप्ताह अपने माता-पिता की हत्या करने वाले दो तालिबान चरमपंथियों को मार डाला.

सोशल मीडिया पर लड़की की 'बहादुरी' की ख़ूब तारीफ़ हो रही है.

ये वाक़या अफ़ग़ानिस्तान के ग़ोर प्रांत के गरिवे गाँव में 17 जुलाई की रात का है.

वहाँ के स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि लड़की ने अपने घर में रखे एके-47 राइफ़ल से दो चरमपंथियों को मार डाला और कई अन्य को घायल कर दिया.

घटना की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि लड़की के पिता सरकार के समर्थक थे और गाँव के मुखिया थे. इससे नाराज़ तालिबान चरमपंथी गरिवे गाँव में उनके घर आए और हमला कर दिया.

स्थानीय पुलिस प्रमुख हबीबुर्रहमान मालिकज़ादा ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि चरमपंथियों ने लड़की के पिता को घर के बाहर खींचा और जब उसकी माँ ने विरोध करने की कोशिश की तो दोनों को मार दिया.

अधिकारी ने बताया,"इसके बाद घर के भीतर मौजूद लड़की ने घर में रखी एके-47 राइफ़ल उठाई और पहले अपने माँ-बाप को मारने वाले चरमपंथियों को मार डाला और फिर कुछ और चरमपंथियों को घायल कर दिया."

लड़की की उम्र 14 से 16 साल के बीच बताई जा रही है. सोशल मीडिया पर हाथों में एके-47 लिए उसकी एक तस्वीर भी शेयर हो रही है.

इस घटना के बाद तालिबान के कई और चरमपंथी आए और उन्होंने लड़की के घर पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन कुछ गाँववालों और सरकार समर्थक हथियारबंद गुटों ने उन्हें संघर्ष के बाद पीछे हटने पर मजबूर कर दिया.

प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता ने एएफ़पी को बताया कि अफ़ग़ान सुरक्षाबल इस लड़की और उसके छोटे भाई को अपनी सुरक्षा में लेते हुए किसी अन्य स्थान पर ले गए हैं.

ये भी पढ़िएः

तालिबान
AFP
तालिबान

तारीफ़

घटना के बाद सोशल मीडिया पर लड़की की तारीफ़ की जा रही है.

नजीबा रहमी नाम की एक यूज़र ने फ़ेसबुक पर लिखा - "उसके साहस को सलाम. "

एक और यूज़र मोहम्मद सालेह ने फ़ेसबुक पर लिखा - "हमें पता है, माता-पिता की जगह कोई नहीं ले सकता, पर तुमने जो बदला लिया है उससे तुम्हें थोड़ी शांति मिलेगी. "

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार ग़ोर अफ़ग़ानिस्तान के सबसे कम विकसित प्रांतों में से एक है.

तालिबान ने फ़रवरी मे अमरीका के साथ एक शांति समझौता किया था.

लेकिन उसका एक बहुत बड़ा गुट अफ़ग़ान सरकार को उखाड़ फेंकना चाहता है.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Afghanistan: Girl takes revenge from Taliban extremists, killer of parents
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X