क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मैक्सिको में चमत्‍कार: 100 से ज्‍यादा यात्री सवार थे प्‍लेन, लेकिन क्रैश में किसी का बाल नहीं हुआ बांका

मैक्सिको के दुरांगो राज्‍य में मंगलवार को एरोमैक्सिको का प्‍लेन क्रैश हो गया। इस प्‍लेन में 100 लोग सवार थे और यह प्‍लेन टेकऑफ करते ही क्रैश हो गया। अभी तक इस हादसे में किसी के मारे जाने की कोई खबर नहीं है। हालांकि हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

Google Oneindia News

मैक्सिको सिटी। मैक्सिको के दुरांगो राज्‍य में मंगलवार को एरोमैक्सिको का प्‍लेन क्रैश हो गया। अब इसे ईश्‍वर का चमत्‍कार कहें या फिर कुछ और कि खतरनाक हादसे के बाद भी प्‍लेन में सवार 100 से ज्‍यादा लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं। यह प्‍लेन टेकऑफ करते ही क्रैश हो गया था। अभी तक इस हादसे में किसी के मारे जाने की कोई खबर नहीं है। हालांकि हादसे में 85 लोग घायल हैं जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह‍ प्‍लेन मैक्सिको सिटी की तरफ जा रहा था। सरकारी अधिकारियों की ओर से इस हादसे की पुष्टि की गई है।

aeromexico-crash

टेक ऑफ करते ही हादसा

दुरांगो के गर्वनर जोस रोसास आइसपुरो टोरेस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एरोमैक्सिको की फ्लाइट 2431 ने दुरांगो राज्‍य के जनरल गुआदालुपे विक्‍टोरिया इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मंगलवार की दोपहर को टेकऑफ किया था। गर्वनर जोस की ओर से जानकारी दी गई है कि अभी तक इस हादसे में किसी की मृत्‍यु नहीं हुई है। शुरुआती रिपोर्ट में क्रैश के पीछे खराब मौसम को जिम्‍मेदार ठहराया जा रहा है। इस जेट में 97 यात्री थे और चार क्रू मेंबर सवार थे। मैक्सिको के स्‍थानीय समयानुसार यह प्‍लेन मंगलवार शाम चार बजे क्रैश हुआ। मैक्सिको के कम्‍यूनिकेशन एंड ट्रांसपोर्टेशन मिनिस्‍टर रुइज एस्‍पारजा ने ट्विटर पर लिखा है, 'प्‍लेन टे‍क ऑफ कर रहा था तभी अचानक कुछ ही सेकेंड्स के बाद जोरदार आवाज के साथ यह जमीन पर गिर गया।' देश की सिविल प्रोटेक्‍शन एजेंसी के प्रवक्‍ता अलजेंद्रो कारदोजा ने बताया कि इस प्‍लेन ने टेक ऑफ करते ही एयरपोर्ट से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर इमरजेंसी लैंडिंग की।

Comments
English summary
Aeromexico plane with 100 people on board crashes in Mexico's Durango state.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X