क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कनिका के बाद इस एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती, लिखा- 'एक दिन सोकर उठी तो मेरे अंदर वो सारे लक्षण...'

कोरोना वायरस से संक्रमित हुई एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हुए बताया कि आज पांचवां दिन है और मुझे...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर फिलहाल थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। दुनिया के 150 से भी ज्यादा देशों में इस महामारी ने तबाही मचा रखी है। अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में करीब साढ़े तीन लाख लोग इस बीमारी की चपेट में हैं, जबकि 14 हजार से ज्याद लोग कोरोना वायरस की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। भारत में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं और अभी तक 415 लोगों को यह वायरस संक्रमित कर चुका है। सिंगर कनिका कपूर की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब एक मशहूर एक्ट्रेस कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं। एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर अपनी आपबीती सुनाई है।

'मैं सोकर उठी तो मुझे भी मेरे अंदर वही लक्षण दिखे'

'मैं सोकर उठी तो मुझे भी मेरे अंदर वही लक्षण दिखे'

टीवी सीरीज 'सिविल वॉर्स' में अहम भूमिका निभा चुकीं हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस डेबी मजार की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डेबी मजार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हुए बताया, 'मैंने अपना कोरोना वायरस का टेस्ट कराया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मैं ठीक हूं। करीब एक महीने पहले मेरे पूरे परिवार, जिसमें मेरे पति और मेरे दोनों बच्चों को हल्के बुखार, सिरदर्द, गले में खराश, बदन दर्द और सूखी खांसी की शिकायत हुई। पहले मैंने सोचा कि यह सब मौसम की वजह से है लेकिन यह अलग था। दो हफ्ते बाद यानी 15 मार्च को एक दिन जब मैं सोकर उठी तो मुझे भी मेरे अंदर वही लक्षण दिखे। लेकिन, बदन दर्द बहुत ज्यादा था और बुखार 102.4 था। मुझे लगा कि शायद मुझे फ्लू हुआ है, या फिर कोरोना...?'

ये भी पढ़ें- ऋषि कपूर ने शेयर की कनिका कपूर की तस्वीर, लिखा- 'टाइम भारी है... डरता हूं, हे मालिक रक्षा करना'ये भी पढ़ें- ऋषि कपूर ने शेयर की कनिका कपूर की तस्वीर, लिखा- 'टाइम भारी है... डरता हूं, हे मालिक रक्षा करना'

'ऐसी कोई वजह नहीं थी, जिससे मुझे संक्रमण हो'

'ऐसी कोई वजह नहीं थी, जिससे मुझे संक्रमण हो'

एक्ट्रेस डेबी मजार ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, 'मैंने एक दिन पहले शाम को ही कॉकटेल और कुछ सिगरेट पी थी, मुझे लगा कि ये उसकी वजह से है। फिर 16 मार्च को मैंने अपने एक डॉक्टर दोस्त से पूछा कि क्या मुझे अपना कोरोना वायरस का टेस्ट कराना चाहिए। उसने कहा कि नहीं, क्योंकि ऐसी कोई वजह नहीं थी, जिससे मुझे कोरोना वायरस का संक्रमण हो। ना तो मैंने हाल फिलहाल में कोई विदेश यात्रा की थी और ना ही मैं किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आई थी, जो कोरोना वायरस से संक्रमित हो।'

'मैंने भी कुछ पागलपन की हरकतें की'

'मैंने भी कुछ पागलपन की हरकतें की'

डेबी मजार ने आगे बताया, 'जैसे न्यूयॉर्क के बाकी लोग करते हैं, उसी तरह मैंने भी कुछ पागलपन की हरकतें की थी, जैसे मैंने कहीं जाने के लिए सबवे का इस्तेमाल किया, थियेटर गई, किराना की दुकान पर गई, मेडिकल स्टोर पर गई, हेयर सैलून वगैरह गई। मैं एक मां थी, जो अपने घर को किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार कर रही थी, मैं खाने-पीने समेत जरूरत का बाकी सामान इकक्ट्ठा कर रही थी। हम लगातार न्यूज देख रहे थे और चूंकि हमारी फैमिली इटली से है, इसलिए मैं बहुत परेशान थी। मेरी सबसे बड़ी परेशानी ये थी कि चीन की तरह न्यूयॉर्क में स्कूलों को बंद क्यों नहीं किया जा और लोगों के बिना इजाजत बाहर निकलने पर पाबंदी क्यों नहीं है।'

'मेरे टेस्ट के बाद मैं क्वांरटाइन में रही'

'मेरे टेस्ट के बाद मैं क्वांरटाइन में रही'

अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में डेबी मजार ने आगे लिखा, 'तभी मेरे एक दोस्त ने मुझे बताया कि उसके पड़ोस में स्थित एक अर्जेंट केयर के पास टेस्ट किट है। मैं चूंकि किसी अस्पताल में जाने से बचना चाहती थी, इसलिए मैं 17 मार्च को उस अर्जेट केयर में गई। पहले मैंने फ्लू का टेस्ट कराया, जिसका रिजल्ट नेगेटिव आया। इसके बाद उन लोगों ने मेरा कोरोना वायरस का टेस्ट किया। मुझे घर भेज दिया गया और कहा गया कि जब तक रिपोर्ट ना आए, मैं क्वारंटाइन में रहूं। न्यूयॉर्क में रिपोर्ट आने में 3 से 7 दिन का समय लगता है, जबकि साउथ कोरिया में 2 घंटे में रिपोर्ट मिल जाती है।'

'मैं पहले ही बुरे दौर से गुजर चुकी हूं'

'मैं पहले ही बुरे दौर से गुजर चुकी हूं'

डेबी मजार ने बताया, 'खैर, आज पांचवां दिन है और मुझे बिल्कुल अभी रिपोर्ट के बारे में पता चला। मैं उम्मीद कर रही हूं कि मैं पहले ही बुरे दौर से गुजर चुकी हूं। मैं एक दिन बहुत बुरा महसूस करती हूं और दूसरे दिन बहुत सामान्य। आज मेरे फेफड़े भारी हैं, लेकिन मैं सख्त हूं। मैं सांस ले सकती हूं और मैं अपने घर में ही ठीक होने जा रही हूं। मेरा परिवार 14 दिनों के लिए क्वांरटाइन में है। उन्हें कोई लक्षण नहीं हैं। मुझे लगता है कि हम सभी को ये सब पहले से हो, कौन जानता है? कैसे भी हो, आप लोग अपने घरों में रहिए। अपने आप को और अपने प्रियजनों को बचाइए। अपना इम्यून सिस्टम मजबूत कीजिए। भगवान आप सबको ठीक रखे।'

सिंगर कनिका कपूर भी कोरोना वायरस से संक्रमित

सिंगर कनिका कपूर भी कोरोना वायरस से संक्रमित

आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को सिंगर कनिका कपूर की कोरोना वायरस की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद कनिका कपूर को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कनिका कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'हेलो, पिछले 4 दिनों से मुझे मेरे अंदर फ्लू के संकेत लग रहे थे, मैंने अपना टेस्ट कराया और मेरा कोरोना वायरस का रिजल्ट पॉजिटिव आया है। मेरा परिवार और मैं इस समय पूरी तरह क्वारंटाइन में हैं और आगे के इलाज के लिए डॉक्टर की सलाह ले रहे हैं। 10 दिन पहले जब मैं लंदन से घर लौटी तो एयरपोर्ट पर मेरी जांच की गई थी, जैसे कि सामान्य तौर पर की जाती है, लेकिन अभी चार दिन से ये लक्षण दिखाई दिए हैं। इस स्टेज पर मैं आप सभी से निवेदन करना चाहूंगी कि खुद को आइसोलेशन में रखें और अगर आपको लक्षण दिखाई दें तो तुरंत अपनी जांच कराएं।'

ये भी पढ़ें- जनता कर्फ्यू के अगले दिन पीएम मोदी ने किया ट्वीट, कहा- 'कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे...'ये भी पढ़ें- जनता कर्फ्यू के अगले दिन पीएम मोदी ने किया ट्वीट, कहा- 'कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे...'

Comments
English summary
Actress Debi Mazar Writes Post On Social Media And Told About Coronavirus.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X