क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पृथ्वी की ओर बढ़ रहे हैं चार नए एस्टेरोइड, NASA ने किया आगाह

Google Oneindia News

वाशिंगटन। नासा (NASA) ने पृथ्वी की ओर बढ़ रहे खतरे की ओर आगाह किया है। जिसमें बताया गया है कि चार एस्टेरोइड बेहद तेज गति से पृथ्वी के करीब बढ़ रहे हैं। हालांकि नासा ने इस बात की उम्मीद भी जताई है कि ये सभी चार एस्टेरोइड पृथ्वी के बेहद करीब से होकर गुजर जाएंगे। जिससे पृथ्वी को कोई नुकसान नहीं होगा। जानकारी के मुताबिक ये एस्टेरोइड 21 और 22 मार्च के दौरान पृथ्वी की कक्षा के बेहद पास से गुजरेंगे।

Recommended Video

NASA ने जारी की चेतावनी, Earth की ओर बढ़ रहे 4 नए Asteroids | वनइंडिया हिंदी
ये दूरी अंतरिक्ष विज्ञान की दुनिया में कम है

ये दूरी अंतरिक्ष विज्ञान की दुनिया में कम है

इन चार एस्टेरोइड को 2020 FK, 2020 FS, 2020 DP4 और 2020 FF1 का नाम दिया गया है। इनमें सबसे नजदीक से गुजरने वाला एस्टेरोइड 7,13,000 किलोमीटर दूर से निकलेगा। ये दूरी अंतरिक्ष विज्ञान की दुनिया में कम मानी जाती है। इसके साथ ही एक और एस्टेरोइड सबसे ज्यादा 3.05 मिलियन किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा। इनमें सबसे छोटा 2020 FK एस्टेरोइड है, जिसका डायमीटर सिर्फ 43 फीट है।

सबसे बड़ा एस्टेरोइड 2020 DP4 धरती के करीब पहुंचेगा

सबसे बड़ा एस्टेरोइड 2020 DP4 धरती के करीब पहुंचेगा

2020 FK 37 हजार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धरती की ओर बढ़ रहा है। 2020 FS.. 15 हजार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। इसका डायमीयर 56 फीट है। ये भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजकर 59 मिनट पर गुजरेगा। वहीं रविवार को यानी आज के दिन सबसे बड़ा एस्टेरोइड 2020 DP4 धरती के करीब पहुंचेगा। जो चारों में सबसे बड़ा है। इसका डायमीटर 180 फीट है और गति 47 हजार किलोमीटर प्रति घंटा।

नासा की घटनाक्रम पर पूरी नजर

नासा की घटनाक्रम पर पूरी नजर

इसके अलावा 2020 FF1 का डायमीटर 48 फीट है। 23 मार्च को 2020 DP4 भारतीय समय के मुताबिक रात 12 बजकर 4 मिनट पर गुजरेगा। 2020 FF1 के तड़के 3 बजकर 39 मिनट पर निकलने की बात कही गई है। फिलहाल नासा का यही कहना है कि क्योंकि चारों एस्टेरोइड पृथ्वी के करीब से ही गुजरेंगे, तो इससे किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। हालांकि नासा इस घटनाक्रम पर पूरी नजर बनाए हुए है।

Coronavirus पर मालिनी अवस्थी का गाना वायरल- अरे आया है आखिर तू क्यों कोरोनाCoronavirus पर मालिनी अवस्थी का गाना वायरल- अरे आया है आखिर तू क्यों कोरोना

Comments
English summary
according to nasa four new asteroids are approaching earth
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X