क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सलाम: बच्चे को जन्म देने के आधे घंटे बाद युवती ने अस्पताल के बिस्तर पर दी परीक्षा

Google Oneindia News

मेटु। अफ्रीकी देश इथियोपिया की एक युवा महिला की दुनिया भर में प्रशंसा हो रही है, क्योंकि वह बच्चे को जन्म देने के महज आधे घंटे बाद ही परीक्षा में शामिल हुई थी! इथियोपिया के मेटू शहर में रहने वाली 21 साल की अल्मज डेरेज की बिस्तर पर हायर सेकंडरी का एग्जाम देते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रही है। लोग महिला को 'वंडर वुमन' करार दे रहे हैं। परीक्षा करीब एक महीने पहले होनी थी, लेकिन रमजान के कारण स्थगित कर दी गई थी।

बीच एग्जाम में अल्मज को प्रसव पीड़ा होने लगी

बीच एग्जाम में अल्मज को प्रसव पीड़ा होने लगी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नए टाइम टेबल के हिसाब से उसके पेपर सोमवार यानी 11 जून से शुरू हुए। सोमवार को बदले हुए कार्यक्रम के तहत पहला पेपर अंग्रेजी का था। इस बीच, अल्मज को प्रसव पीड़ा होने लगी। उसने अस्पताल जाने से पहले शिक्षा अधिकारियों से अस्पताल में पर्चा देने की गुहार लगाई। उसे इजाजत मिल गई। डिलीवरी के आधे घंटे बाद उसने अस्पताल में ही अंग्रेजी और मैथ्स के अलावा स्थानीय भाषा की परीक्षा दी।

ग्रेजुएशन पूरा करने के लिए अगले साल का इंतजार नहीं करना चाहती थी

ग्रेजुएशन पूरा करने के लिए अगले साल का इंतजार नहीं करना चाहती थी

एक न्यूज चैनल से बात करते हुए अल्मज ने कहा कि, अल्माज ने कहा, गर्भावस्था के दौरान पढ़ाई करने में मुझे कोई परेशानी नहीं हुई और मैं ग्रेजुएशन पूरा करने के लिए अगले साल का इंतजार नहीं करना चाहती थी। उसने कहा कि यही वजह रही कि डिलीवरी के बाद मैंने परीक्षा दी। महिला के पति टेडसे टुलू ने बताया कि अस्पताल में परीक्षा देने की अनुमति के लिए उसे स्कूल को राजी करना पड़ा। वह अगले दो दिन में बाकी के पेपर एग्जाम सेंटर पर देगीं।

<strong>GPD पर घमासान: अरविंद सुब्रमणयम के आरोपों को सरकार ने बताया गलत, कहा- जल्द देंगे जवाब</strong>GPD पर घमासान: अरविंद सुब्रमणयम के आरोपों को सरकार ने बताया गलत, कहा- जल्द देंगे जवाब

अब यूनिवर्सिटी एग्जाम की तैयारी कर रही है अल्मज

अब यूनिवर्सिटी एग्जाम की तैयारी कर रही है अल्मज

इथियोपिया में लड़कियों का सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई छोड़ देना आम बात है, हालांकि बाद में वे अपनी पढ़ाई पूरी करती हैं। अल्मज अब यूनिवर्सिटी के दो साल के एग्जाम का तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि, कहा कि वह इस बात से खुश है कि परीक्षा अच्छी हुई है और उसका बेटा भी स्वस्थ्य है।

<strong>शीला दीक्षित ने CM अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात, दिल्लीवालों को मुफ्त बिजली देने की मांग की</strong>शीला दीक्षित ने CM अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात, दिल्लीवालों को मुफ्त बिजली देने की मांग की

Comments
English summary
A woman in Ethiopia has taken her exams in a hospital bed just 30 minutes after giving birth
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X