क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

छुट्टी में पत्नी संग पार्क घूमने गया टीचर, खेल-खेल में मिला लाखों का बेशकीमती हीरा

Google Oneindia News

अर्कांसस। छुट्टियों में बाहर घूमने जाना किसे पसंद नहीं होता है। अकसर लोग परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए जाते हैं। लेकिन सोचिए कि आप घूमने के लिए कहीं गए हों और वहां आपको घूमने के दौरान ही लाखों रुपये का बेशकीमती हीरा मिल जाए तो आपकी क्या स्थिति होगी। ये आपके लिए किसी सौगात से कम नहीं होगा। ऐसा ही कुछ हुआ एक स्कूल टीचर के साथ, जो अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए गया था। इस ट्रिप के दौरान ही उसे 2.12 कैरट का भूरा हीरा मिला।

छुट्टी मनाने गए स्कूल टीचर को मिला भूरे रंग का हीरा

छुट्टी मनाने गए स्कूल टीचर को मिला भूरे रंग का हीरा

अमेरिका के अर्कांसस स्टेट पार्क की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 36 वर्षीय एक स्कूल टीचर जोश लानिक अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए यहां पहुंचे थे। अर्कांसस मिसिसिपी नदी की सीमा पर स्थित एक दक्षिणी अमेरिकी राज्य है। नेब्रास्का के हेब्रॉन में रहने वाले जोश लानिक अपने एक सहकर्मी से अर्कांसस में हीरे की साइट के बारे में जानने के बाद 24 जुलाई को क्रेटर ऑफ डायमंड पार्क में परिवार के संग पहुंचे थे। (सभी तस्वीरें: अर्कांसस स्टेट पार्क)

<strong>इसे भी पढ़ें:- प्रियंका की सिगरेट पीते वायरल हुई तस्वीर पर बहन परिणीति ने दिया ये जवाब </strong>इसे भी पढ़ें:- प्रियंका की सिगरेट पीते वायरल हुई तस्वीर पर बहन परिणीति ने दिया ये जवाब

 2.12 कैरेट का भूरे रंग का बेशकीमती हीरा मिला

2.12 कैरेट का भूरे रंग का बेशकीमती हीरा मिला

जोश लानिक ने करीब दो घंटे इस पार्क में बिताए, इस दौरान उन्होंने कुछ जगहों पर खोजबीन की। इसी खोज के दौरान उन्हें 2.12 कैरेट का भूरे रंग का बेशकीमती हीरा मिला। जोश लानिक ने बताया, वह पार्क के 37.5 एकड़ क्षेत्र में दक्षिण-पश्चिम किनारे के पास हीरे की खोज कर रहे थे। हम अपने बच्चों को कैनरी हिल पर नीलम की तलाश करने के लिए ले गए। वहां मैंने एक जगह से गुजर रहा था, जब मैंने इस हीरे को देखा, मैंने जैसे ही इसे पाया इसे साफ करने के लिए पानी में धुला। लानिक ने बताया कि उसने अपने हीरे को वेस्ट ड्रेन, एक खाई से लगभग 15 फीट की दूरी पर पाया था।

अर्कांसस स्टेट पार्क की घटना

अर्कांसस स्टेट पार्क की घटना

लानिक ने बताया कि सबसे पहले वह निश्चिंत होना चाहते थे कि उन्हें जो मिली है आखिर वो क्या है, हालांकि वो ये जरूर जानते थे कि यह जो कुछ भी बेहद खास है। यह बिल्कुल तय था कि जो कुछ भी मिला है वो कुछ अलग था। मैंने उसकी चमक को देखा और जब मैंने इसे उठाया तो मैंने देखा कि इसमें कोई किनारे नहीं थे। लानिक ने अपनी पत्नी को ये इसे दिखाया, जो पास में ही उसकी मदद के तलाश में जुटी हुई थीं। उन्होंने भी इसे देखा और फिर वहां से चल दिए।

लाखों में है मिले हुए हीरे की कीमत

लाखों में है मिले हुए हीरे की कीमत

अर्कांसस स्टेट पार्क छोड़ने से पहले, परिवार 'डायमंड डिस्कवरी सेंटर' पहुंचा। उनकी कोशिश मिली हुई मणि की पहचान करने की थी, जिससे पता चले कि आखिर उन्हें क्या मिला। लानिक ने कहा कि जब उन्होंने काउंटर पर मिले हुई मणि को दिया तो पार्क के एक कर्मचारी ने इस भूरे रंग के रत्न को एक बोतल में डाल दिया। फिर इसे करीब से देखने के लिए कार्यालय में ले गए। उन्होंने कहा, 'वह हमें यह नहीं बताएंगे कि आखिर मिली हुई मणि क्या थी, लेकिन हम उसकी प्रतिक्रिया से बहुत आश्वस्त थे कि यह क्या था।' मणि की पहचान और वजन करने के बाद पार्क के कर्मचारियों ने लानिक को कार्यालय में बुलाया और उन्हें सूचित किया कि उन्हें जो कुछ मिला वो 2019 में अब तक का सबसे बड़ा हीरा है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- एयरपोर्ट के लगेज कैरियर पर आफत में फंस गई 2 साल के मासूम की जान, VIDEO वायरल </strong>इसे भी पढ़ें:- एयरपोर्ट के लगेज कैरियर पर आफत में फंस गई 2 साल के मासूम की जान, VIDEO वायरल

Comments
English summary
A vacationing teacher finds a 2.12 carat diamond at an Arkansas state park
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X