क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गली में बिल्डिंग की छत पर फंसा टर्की की सेना का हेलीकॉप्‍टर, अचानक अपार्टमेंट्स के बीच सड़क पर गिरा, 4 सैनिकों की मौत

Google Oneindia News

इस्‍तानबुल। टर्की के शहर इस्‍तानबुल में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सेना का एक हेलीकॉप्‍टर अचानक शहर के बीचों-बीच क्रैश हो गया। इस हादसे में टर्की सेना के चार सैनिकों की मौत हो गई है। अधिकारियों की ओर से कहा गया है कि मिलिट्री हेलीकॉप्‍टर पर पांच सैनिक सवार थे। जहां चार सैनिकों की मौत हो गई है तो वहीं पांचवें सैनिक को गंभीर घायलावस्‍था में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। अनादोलू एजेंसी की ओर से कहा गया है कि सोमवार को हेलीकॉप्‍टर एक ट्रेनिंग मिशन पर था तभी यह एक बिल्डिंग की छत से टकरा गया।

अमेरिका में तैयार हेलीकॉप्‍टर

इसके बाद अर्पाटमेंट के ब्‍लॉक्‍स के बीच में ही गिर गया। हादसा इस्‍तानबुल के सैनकाकटेपे में हुआ है। हादसे में किसी भी नागरिक को कोई भी चोट नहीं आई है। क्रैश क्‍यों हुआ इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। यह हेलीकॉप्‍टर यूएस-1 था और अमेरिका में तैयार हुआ एक यूटिलिटी हेलीकॉप्‍टर था। विएतनाम युद्ध के पहले से हेलीकॉप्‍टर सर्विस में है। जिस जगह पर यह क्रैश हुआ है, उसके पास ही मिलिट्री बेस है।

बिल्डिंग की छत पर फंस गया था

टर्की के लोकल ब्रॉडकास्‍टर की ओर से जानकारी दी गई है कि सैनकाकटेपे की ओर से बताया गया है कि हेलीकॉप्‍टर बिल्डिंग की छत पर फंस गया था। इसके बाद जमीन पर गिर पड़ा। टर्की के सेना प्रमुख हुलुसु अकर दुर्घटनास्‍थल पर पहुंचे और उन्‍होंने राहत कार्यों में मदद की। फायर ब्रिगेड्स और एंबुलेंसेज को भी रवाना किया गया है।

50 के दशक में हुआ तैयार

50 के दशक में हुआ तैयार

यूएच-1 इरोक्‍यूओआइए जिसे बाद में हुए निकनेम दिया गया था, इसे बेल हेलीकॉप्‍टर की ओर से साल 50 के दशक के अंत में तैयार किया गया था। तब से लेकर अब तक करीब 16,000 एयरक्राफ्ट तैयार हो चुके हैं। टर्की की एयरफोर्स के पास इस तरह के करीब एक दर्जन हेलीकॉप्‍टर्स हैं।

Comments
English summary
A Turkish military helicopter crashed in the middle of Istanbul in Turkey.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X