क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सिंगापुर का एक कामयाब छात्र जो अपने एग्ज़ाम नोट्स बेच कर रहा है एक्स्ट्रा कमाई

सिंगापुर में एक मैनेजमेंट छात्र ने अपने परीक्षा के नोट्स बेचना शुरू किया, जिसे छात्रों ने हाथों हाथ लिया.

By पाब्लो उचोआ
Google Oneindia News
यूजीन चाउ
Eugene Cheow
यूजीन चाउ

यूजीन चाउ मुस्कुराते हुए मज़ाक में कहते हैं, "मैं पूरा सिलेबस अपने दिमाग में रख सकता हूँ."

24 साल के चाउ कुछ इन शब्दों में ज़ूम पर अपने बारे में बताते हैं. वो सिंगापुर मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी में बिजनेस मैनेजमेंट के स्टूडेंट हैं.

सिंगापुर से ज़ूम कॉल पर बात करते हुए उन्होंने बिज़नेस, पढ़ाई और जीवन के अपने अनुभवों को लेकर बात की.

बीबीसी ने उनसे दक्षिण पूर्व एशिया से लेकर मेक्सिको सिटी तक की यात्रा पर बात की.

लेकिन सबसे पहले वो वजह जिससे चाउ इन दिनों चर्चा में आए.

उन्होंने हाल में सिंगापुर में दो परीक्षाएँ पास कीं और रियल स्टेट एजेंट बने. इसके बाद उन्होंने परीक्षा के अपने नोट्स ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध करवाए. वो इन नोट्स को माइंड मैप्स कहते हैं.

चाउ पहले ऐसे नहीं हैं जिन्होंने अपनी इस तरह की कामयाबी से पैसा कमाने की कोशिश की है या फिर कमाने में कामयाब भी रहे हैं लेकिन उनके नोट्स की अप्रत्याशित रूप से काफी मांग हो रही है.

नोट्स की मांग

सिंगापुर
Getty Images
सिंगापुर

वे अब तक करीब 1,500 माइंड मैप्स बेच चुके हैं. कभी-कभी उन्होंने एक हफ़्ते में 1000 अमरीकी डॉलर भी कमाए हैं. उन्होंने अपने स्टडी मैटेरियल को व्यापार में तब्दील कर दिया है.

सिंगापुर में रियल स्टेट के बिज़नेस में किसी को एजेंट बनने के लिए कम से कम 60 घंटे का कोर्स करना पड़ता है और दो हिस्सों में बंटी परीक्षा पास करनी होती है. इस परीक्षा को आरईएस की परीक्षा कहते हैं.

चाउ बीबीसी से बातचीत में कहते हैं, "यह कोई आसान प्रक्रिया नहीं है. जैसा कि आप जानते हैं कि सिंगापुर में नियमों पर काफी जोर होता है. मैंने यह महसूस किया कि पढ़ाई के तत्काल और तेज़ पद्धति की जरूरत की काफी मांग है."

यूजर्स शुल्क देकर उन '16 माइंड मैप' को डाउनलोड कर सकते हैं जिसका इस्तेमाल परीक्षा में चाउ ने किया था.

माइंड मैप्स वाकई में कंसेप्ट और आइडिया का ग्राफिक चित्रण हैं. इससे दिमाग में कंसेप्ट को आसानी से समझने और उसे एक-दूसरे के साथ जोड़ने में मदद मिलती है.

चाउ के माइंड मैप में लीगल और मार्केटिंग कंसेप्ट के अलावा गणित के फॉर्मूले, टेबल और सिलेबस की कई दूसरी चीजें भी शामिल हैं.

चाउ इस बारे में विस्तार से बताते हैं, "मैप्स अपको सीखने में मदद पहुँचाते हैं. वे आपको विषय को लेकर एक मोटी समझ पैदा करते हैं लेकिन अगर आप चाहे तो इसे बारीकी से भी समझ सकते हैं. अगर किसी विषय को लेकर आपके मन में सवाल है तो आप उसे माइंड मैप में तलाश सकते हैं बजाए कि आप उसके लिए टेक्सबुक की मदद ले और पूरे चैप्टर को खंगाले."

चाउ कहते हैं कि उन्होंने लंबे समय तक स्कूबा डाइविंग करते हुए पढ़ाने का हुनर और बिना कुछ कहे अपनी बात कहने का हुनर सीखा है.

'भाषा अनिवार्य जरूरत नहीं'

यूजीन चाउ
Eugene Cheow
यूजीन चाउ

वो 14 साल की उम्र से प्रैक्टिस कर रहे हैं और तीन साल पहले स्कूबा डाइविंग के मास्टर बने हैं. वो इसके साथ ही स्कूबा डाइविंग के क्षेत्र में इंस्ट्रक्टर भी बन चुके हैं. वो समूह में लोगों को समुद्र घुमाने ले जाते हैं और अक्सर फ़िलीपींस, इंडोनेशिया और मलेशिया में खूबसूरत जगहों पर डाइविंग के लिए ले जाते हैं.

वो कहते हैं कि, "डाइविंग इंस्ट्रक्टर के तौर पर आप यह महसूस करेंगे कि भाषा संवाद के लिए अहम तो है लेकिन अनिवार्य जरूरत नहीं है.

"आप पानी के अंदर बात करने में सक्षम नहीं होते हैं. आप 'हैलो' या फिर 'मेरा मास्क लीक कर रहा है' जैसी बात पानी के अंदर नहीं बोल पाते हैं. हर कुछ चेहरे के भाव और हाथ के इशारों से समझाना पड़ता है."

चाउ का कहना है कि डाइविंग की वजह से उन्हें दो अतिरिक्त खूबियाँ सीखने को मिली, पहला दूसरी संस्कृति के ऐसे लोगों और छात्रों के साथ जुड़ना जिनकी डाइविंग में दिलचस्पी है, और दूसरी बात एडवेंचर का आनंद लेना सीखा.

वो बताते हैं, मेरे जैसे सिंगापुर के शांत माहौल में पले-बढ़े लड़के लिए यह खास था.

चाउ अपनी मेक्सिको सिटी के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पहुँचने की कहानी सुनाना पसंद करते हैं. वो कहते हैं कि बाहर जाने वाले बिजनेस मैनेजमेंट के छात्र के लिए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर टावर पहुँचना एक उपलब्धि की तरह है और मैं बेकरारी के साथ इसे चाहता था.

सिंगापुर का एक कामयाब छात्र जो अपने एग्ज़ाम नोट्स बेच कर रहा है एक्स्ट्रा कमाई

मेक्सिको का सपना

चाउ पिछले साल मेक्सिको के प्यूबला में एक एक्सचेंज कार्यक्रम के दौरान गए थे. उन्होंने बताया कि प्यूबला एक 'खूबसूरत और शांत' जगह है और मेक्सिकन लोग काफी 'दोस्ताना' हैं.

उन्हें वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में कोई नियुक्ति तो नहीं मिली लेकिन 27वें मंजिल पर एक छोटी सभी के दौरान उन्हें अपनी बात रखने का मौका जरूर मिला. उन्हें लगा कि उनका सपना पूरा हो गया है.

वहाँ मौजूद क्यूबाई मैनेजर पहले तो उन्हें देखकर अचरज में पड़ गए लेकिन फिर उन्होंने सिंगापुर के एजुकेशन सिस्टम को समझने में अपनी दिलचस्पी दिखाई.

मेक्सिको से लौटने के पहले चाउ एक बार फिर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर गए. क्यूबाई मैनेजर और उनकी टीम ने वहाँ उनका स्वागत किया.

एचआर एक्सपर्ट्स ने जब उनका पर्सनैलिटी टेस्ट लिया तो उनकी कम्युनिकेशन शैली पर उन्हें बहुत अच्छे नंबर मिले.

यूजीन चाउ
Eugene Cheow
यूजीन चाउ

चाउ की कंपनी आरईएस ट्यूटर आरईएस की परीक्षा की तैयारी में मदद करती है. इस परीक्षा को पास करके छात्र सिंगापुर में रिएल स्टेट सेक्टर में एजेंट बनते हैं.

वो कहते हैं कि वो अपना व्यवसाय आईटी सर्टिफिकेशन के बाज़ार तक भी फैलाना चाहते हैं. लेकिन इसके साथ ही वो यह जांच कर लेना चाहते हैं कि उनका मॉडल कितना काम करेगा.

चाउ ख़ुद एक रियल एस्टेटर कारोबारी नहीं बनना चाहते, वो सिर्फ़ अपनी मां की मदद करना चाहते हैं जो 30 सालों से रियल स्टेट के धंधे में हैं.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
A successful Singaporean student who is selling his exam notes for earning extra
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X