क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

संसद की छत से गिरा जहरीला सांप, डर के भाग गए सांसद और अब लौटने को तैयार नहीं

Google Oneindia News

ओंडो। गुरुवार को एक ऐसी घटना हुई जिसमें एक सांप ने सांसदों को सिहरने पर मजबूर कर दिया। संसद के अंदर जिस समय सत्र चल रहा था और सांसद बोलने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे, उसी समय संसद में सांप आ गया। घटना भारत की नहीं नाइजीरिया की है और नाइजीरिया को जहरीले सांपों को गढ़ माना जाता है। सांप के गिरने के साथ ही सारे सांसद डर के मारे भाग गए और अब संसद लौटने को तैयार ही नहीं हैं। सांसदों का कहना है कि बिल्डिंग की अच्‍छे से रेकी कराई जाए।

यह भी पढ़ें-टेक ऑफ करने को रेडी था प्‍लेन, कि तभी इंजन पर चढ़ गया अनजान शख्‍सयह भी पढ़ें-टेक ऑफ करने को रेडी था प्‍लेन, कि तभी इंजन पर चढ़ गया अनजान शख्‍स

छत से गिरा बड़ा सा सांप

छत से गिरा बड़ा सा सांप

नाइजीरिया के ओंडो में जिस समय संसद सत्र चल रहा था उसी समय चैंबर की फर्श पर अचानक एक सांप नीचे गिरा। सांप की वजह से अफरा-तफरी मच गई और सांसद इधर-उधर भागने लगे। बिल्डिंग की तलाशी ली गई लेकिन सांसद बिल्डिंग को छोड़कर चले गए थे। ओंडो स्‍टेट के सांसदों के प्रवक्‍ता ओलुग्‍बेंगा ओम्‍ले ने इस पर और ज्‍यादा जानकारी दी। ओम्‍ले ने कहा, 'जैसे ही हम सभी वेल की तरफ जा रहे थे, अचानक एक बड़ा सा सांप नीचे गिरा। इस सांप की वजह से हम काफी परेशान हुए और जल्‍दबाजी में हमें चैंबर छोड़कर जाना पड़ा।'

संसद के स्‍टाफ ने मारा सांप को

संसद के स्‍टाफ ने मारा सांप को

सांप ने किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाया। लेकिन इसे संसद के स्‍टाफ ने मार डाला। अभी तक यह नहीं पता लग पाया है कि सांप कौन से प्रकार था। ओम्‍ले ने कहा यह घटना इसलिए हुई है क्‍योंकि संसद की बिल्डिंग पर कोई ध्‍यान नहीं देता है। साथ ही फंड की कमी की वजह से इसका मेनटेंनेस भी नहीं हो पा रहा है। ओम्‍ले ने न्‍यूज एजेंसी एएफपी से बात करते हुए कहा, 'वह चैंबर अब संसद के कामकाज के लिए बिल्‍कुल भी सुरक्षित नहीं रहा और इस घटना की वजह से हमने तय किया है कि हम अनिश्चितकाल के लिए इसे स्‍थगित कर रहे हैं। संसद में अनिश्चितकाल तक के लिए काम काज बंद रहेगा।'

जहरीले सांपों का देश नाइजीरिया

जहरीले सांपों का देश नाइजीरिया

उन्‍होंने यह भी कहा कि जब तक बिल्डिंग में सही तरह से पेस्‍ट कंट्रोल नहीं होता तब तक कोई भी सांसद वापस नहीं लौटेगा। संसद में सांप का आना नाइजीरिया में अभी तक की पहली घटना है। इससे पहले सांप और अजगर को संसद के करीब स्थित झाड़‍ियों से पकड़ा गया है। नाइजीरिया में बहुत से जहरीले सांपों जैसे वाइपर, कोबरा और पफ एडर की प्रजातियां पाई जाती हैं।

आठ में से एक की मौत सांप काटने से

आठ में से एक की मौत सांप काटने से

नाइजीरिया में हर वर्ष 500 लोगों को सांप काटता है। अफ्रीकन जनरल ऑफ मेडिसिन एंड मेडिकल साइंस की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई थी। हर आठ में से एक व्‍यक्ति की मौत सांप के काटने से होती है। किसानों को खेत में या फिर टहलते समय सांप का काटना नाइजीरिया में बहुत आम घटना है। 10 प्रतिशत से भी कम लोगों को सांप के काटने के बाद बेहतर इलाज मुहैया हो पाता है।

Comments
English summary
A snake falls from the roof of Parliament building lawmakers leave the building.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X