क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गपबाजी करते हुए पकड़े जाने पर लगेगा जुर्माना, कूड़ा भी उठवाया जाएगा

Google Oneindia News

मनीला। फिलीपींस के कस्‍बे में गॉसिप करते हुए पकड़े जाने पर जुर्माने का नियम लागू कर दिया गया है। राजधानी मनीला से करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बिनालोनान के मेयर की ओर से आया यह आदेश सुर्खियों में है। मनीला से बिनालोनान पहुंचने में करीब तीन घंटे का समय लगता है। बिनालोनान के अलावा पैनगासिनान प्रांत में भी यह नियम लगा दिया गया है। मेयर की ओर से यह कदम अफवाहों पर लगाम लगाने के मकसद से उठाया गया है। अमेरिकी अखबार वॉल स्‍ट्रीट जनरल की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है।

गर्मी की दोपहर में उठाना पड़ेगा कूड़ा

गर्मी की दोपहर में उठाना पड़ेगा कूड़ा

बिनालोनान के मोरेना में साल 2017 में यह नियम लागू कर दिया गया था। बिनालोनान में नियमों के तहत पहली बार गॉसिप करते हुए पकड़े जाने पर 500 पेसोस यानी 270 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। इस जुर्मानो के अलावा दोषी व्‍यक्ति से दोपहर में सजा के तौर पर कूड़ा भी उठवाया जाएगा। स्‍थानीय काउंसिल लीडर जोवेलिन मैनाओइस का कहना है कि अभी तक दूसरी बार न तो किसी को पकड़ने की जरूरत पड़ी और न किसी को सजा दी गई है।

बेकार के विषयों पर बातें करते हैं लोग

बेकार के विषयों पर बातें करते हैं लोग

बिनालोनान के मेयर रामोन ग्‍यूसियो III ने लोगों को और उत्‍पादक बनाने और इलाके में जिंदगी का स्तर बेहतर करने के मकसद से यह ऑर्डर जारी किया है। रामोन के मुताबिक गर्मियों के समय में सबसे ज्‍यादा गॉसिप होती है। ऐसे समय में लोग गर्मी से बचने के लिए छांव के नीचे इकट्ठा हो जाते हैं और फिर वह इलाके में हो रही कई बातों पर चर्चा करने लगते हैं। लोग चर्चा करते हैं कि कौन किसे धोखा दे रहा है या फिर किस स्‍थानीय समुदाय का कौन सा सदस्‍य इस समय उधार से घिरा हुआ है। उन्‍होंने कहा कि यह तो बिल्‍कुल ही समय की बर्बादी है। इससे बेहतर है कि लोग कुछ और ढंग का काम कर लें।

फ्री स्‍पीच पर नहीं पड़ेगा कोई असर

फ्री स्‍पीच पर नहीं पड़ेगा कोई असर

स्‍थानीय नेताओं की ओर से इस बात को साफ कर दिया गया है कि इस नए नियम से फ्री स्‍पीच यर बोलने की आजादी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इसका मकसद सिर्फ स्‍थानीय समुदाय के लोगों को बदनामी से बचाना है। साथ ही लोगों को यह भी बताना है कि अगर दो लोगों के बीच में कोई मुद्दा है तो फिर वह अफवाहों से नहीं सुलझ सकता है। बिनालोनान के काउंसिल चीफ प्रूडेंसियो एस्किलो का कहना है कि आमतौर पर गॉसिप की वजह से पैसे या संपत्ति को लेकर विवाद बढ़ जाता है।

लोकसभा चुनावों से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
A small town in Philippine has banned gossip and makes it an legal offence.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X