क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस गुलाबी हीरे ने तोड़े क़ीमत के रिकॉर्ड

एक दुर्लभ गुलाबी हीरे को 50 मिलियन डॉलर यानी क़रीब 362 करोड़ रुपये में ख़रीदा गया है प्रति कैरेट क़ीमत के हिसाब से यह एक विश्व रिकॉर्ड है.'पिंग लेगेसी' नाम का यह हीरा सिर्फ 19 कैरेट वज़नी है. इसे अमरीकी ब्रैंड हैरी विंस्टन ने जेनेवा में हुई एक नीलामी में ख़रीदा. क्रिस्टीज़ ऑक्शन हाउस के यूरोप प्रमुख के मुताबिक, "इस हीरे की प्रति कैरेट क़ीमत क़रीब 19 करोड़ रुपये है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
पिंक लेगेसी डायमंड, गुलाबी हीरा
AFP/Getty
पिंक लेगेसी डायमंड, गुलाबी हीरा

किसी हीरे की क़ीमत कितनी हो सकती है?

एक दुर्लभ गुलाबी हीरे को 50 मिलियन डॉलर यानी क़रीब 362 करोड़ रुपये में ख़रीदा गया है. प्रति कैरेट क़ीमत के हिसाब से यह एक विश्व रिकॉर्ड है.

'पिंग लेगेसी' नाम का यह हीरा सिर्फ 19 कैरेट वज़नी है. इसे अमरीकी ब्रैंड हैरी विंस्टन ने जेनेवा में हुई एक नीलामी में ख़रीदा.

क्रिस्टीज़ ऑक्शन हाउस के यूरोप प्रमुख के मुताबिक, "इस हीरे की प्रति कैरेट क़ीमत क़रीब 19 करोड़ रुपये है जो एक विश्व रिकॉर्ड है."

इस हीरे को नीलामी शुरू होने के महज़ पांच मिनट के भीतर ख़रीद लिया गया.

नए मालिकों ने इसे 'विंस्टन पिंक लेगेसी' नाम दिया है.

पिंक लेगेसी डायमंड, गुलाबी हीरा
AFP/Getty
पिंक लेगेसी डायमंड, गुलाबी हीरा

'सबसे शानदार हीरों में से एक'

यह हीरा डि बीयर्स खनन कंपनी चलाने वाले ओपेहाइमर परिवार की संपत्ति था. क्रिस्टीज़ ऑक्शन हाउस के इंटरनेशनल हेड ऑफ जूलरी राहुल कडाकिया के मुताबिक, "इसे दुनिया के सबसे शानदार हीरों में गिना जाता है."

उन्होंने कहा, "इसका गुलाबी रंग एक कैरेट के हीरे में भी आसानी से दिख जाता है. लेकिन ये हीरा लगभग 19 कैरेट का है और यह पूरी तरह गुलाबी है. यह अविश्वसनीय है."

इसे रंग के गाढ़ेपन के सबसे ऊंची श्रेणी 'फैंसी विविड' में रखा गया है.

यह आयताकार हीरा दक्षिण अफ्रीका की एक खान में सौ साल पहले मिला था. क्रिस्टी ऑक्शन हाउस के मुताबिक, 1920 के बाद से संभवत: इसे दोबारा नहीं काटा गया.

उनके मुताबिक, 10 कैरेट से बड़ा फैंसी विविड हीरा मिलना बेहद दुर्लभ है.

इसने हीरे के प्रति कैरेट दाम का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है. नवंबर 2017 में 8.41 कैरेट का गुलाबी हीरा हॉन्ग कॉन्ग में क़रीब 15 करोड़ रुपए प्रति कैरेट के हिसाब से बिका था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आपयहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
A rare pink diamond purchased for 50 million dollar or approximately 362 crore rupees
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X