क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

A Promised Land: रामायण और महाभारत की कहानियां सुनकर बड़े हुए बराक ओबामा

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका के 44वें राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की किताब 'ए प्रॉमिस्‍ड लैंड' इस समय सुर्खियों में हैं। ओबामा की किताब, 'ए प्रॉमिस्‍ड लैंड' मंगलवार को रिलीज हो गई है। 'ए प्रॉमिस्‍ड लैंड' दो वॉल्‍यूम में रिलीज होगी और इसका पहला वॉल्‍यूम मंगलवार को बाजार में लॉन्‍च हो गया है। इस किताब में ओबामा ने बताया है कि उनके दिल में भारत के लिए एक खास जगह हमेशा रहेगी। ओबामा ने बताया है कि जब वह छोटे थे तो उनका बचपन इंडोनेशिया में बीता। इस दौरान वह महाभारत और रामायण की कहानियां सुनकर बड़े हुए।

barack-obama-india.jpg

Recommended Video

Barack Obama ने अपनी Book में Osama Bin Laden और Pakistan पर किया बड़ा खुलासा | वनइंडिया हिंदी

यह भी पढ़ें-बराक ओबामा बोले-आधुनिक भारत, सफलता की कहानीयह भी पढ़ें-बराक ओबामा बोले-आधुनिक भारत, सफलता की कहानी

बॉलीवुड फिल्‍मों की तरफ भी रूचि

ओबामा ने लिखा है, 'भारत बहुत बड़ा देश है और यहां दुनिया की कुल आबादी का छठा हिस्सा रहता है, 2000 से ज्यादा संप्रदाय हैं और 700 से ज्यादा भाषाएं बोली जाती है।' ओबामा लिखते हैं कि वह साल 2010 में राष्ट्रपति बनने से पहले कभी भी भारत नहीं गए थे लेकिन भारत के प्रति उनकी सोच में एक विशेष स्थान है। उन्‍होंने आगे लिखा है, 'ऐसा शायद इसलिए है क्‍योंकि मेरे बचपन का बड़ा हिस्‍सा इंडोनेशिया में रामायण और महाभारत की प्राचीन हिंदू कहानियां सुनते हुए बीता है या फिर इसलिए कि मेरी रूचि पूर्वी क्षेत्र में है, या फिर इसलिए कॉलेज में भारतीय और पाकिस्तानी मित्रों के एक ग्रुप की वजह से जिन्होंने मुझे दाल और कीमा बनाना सिखाया और बॉलीबुड फिल्मों की तरफ मेरा ध्यान खींचा।' 'ए प्रॉमिस्‍ड लैंड' के पहले वॉल्‍यूम में ओबामा ने साल 2008 में हुए चुनाव प्रचार से लेकर पाकिस्‍तान के एबोटाबाद में अल-कायदा चीफ ओसामा बिन लादेन की मौत के साथ खत्‍म पहले कार्यकाल के बारे में बताया है।

बजरंग बली के भक्‍त होने का दावा

ओबामा राष्‍ट्रपति रहते हुए दो बार भारत आए हैं। उनका पहला दौरा साल 2010 में तो दूसरा दौरा साल 2015 में हुआ था। साल 2008 में जब ओबामा ने पहली बार राष्‍ट्रपति चुनाव जीता तो यह त सामने आई थी कि वह बजरंग बली के बड़े भक्‍त हैं। उनकी जेब में हमेशा हनुमानजी की एक फोटो रहती है। उस समय अमेरिका में रहने वाले भारतवंशियों ने उन्हें हनुमान की एक बड़ी प्रतिमा गिफ्ट की थी। कहा गया था कि ओबामा इस बात पर यकीन करते हैं कि भगवान हनुमान की कृपा के कारण ही वे हिलेरी क्लिंटन को पराजित कर पाए। कहने वाले कहते है कि बचपन से ही ओबामा की आस्था भगवान हनुमान में है। उनके पिता ने उन्हें बचपन में हनुमान के बारे में बताया था जिसके बाद से उनका झुकाव इस ओर हो गया। बराक ओबामा पहले अमेरिकी राष्‍ट्रपति हैं जिन्‍होंने व्‍हाइट हाउस में दिवाली मनाने की परंपरा शुरू की थी।

Comments
English summary
A Promised Land: Former US President Barack Obama childhood listening to Ramayana and Mahabharata.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X