क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नेपाल: काठमांडू में लैंडिंग के वक्त क्रैश हुआ बांग्लादेश का विमान, 17 लोग बचाए गए

Google Oneindia News

Recommended Video

Nepal: US-Bangla Airlines plane crashes while landing at Kathmandu airport | वनइंडिया हिंदी

काठमांडू: नेपाल की राजधानी काठमांडू में बांग्लादेश का एक यात्री विमान लैंडिंग के वक्त संतुलन बिगड़ने के चलते क्रैश हो गया। यह विमान बांग्लादेश की US-बांग्ला एयरलाइन का बताया जा रहा है। विमान में 72 लोग सवार बताए जा रहे हैं। अभी तक अधिकारिक रुप से यात्रियों की संख्या में की पुष्टि नहीं हो सकी है। काठमांडू पोस्ट की खबर के मुताबिक विमान त्रिभुवन इंटरनैशनल एयरपोर्ट के पूर्वी भाग में जाकर गिरा। एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने कहा कि दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है।

17 घायलों को अभी तक बचा लिया गया है

17 घायलों को अभी तक बचा लिया गया है

पर्यटन मंत्रालय के मुताबिक, लैंडिंग के दौरान प्लेन रनवे की तरफ झुका और पास के फुटबॉल ग्राउंड में जाकर क्रैश हो गया। विमान ढाका से काठमांडू आ रहा था। 17 घायलों को अभी तक बचा लिया गया है और अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया है। बचाव कार्य में नेपाल की सेना भी जुटी हुई है। हादसे में 50 लोगों के मारे जाने की सूचना है।

क्रैश के बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया

क्रैश के बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया

क्रैश के बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। सोशल मीडिया में वायरल तस्वीरों के मुताबिक, एयरपोर्ट के एक इलाके में काला धुंआ उठता दिख रहा है। हवाई अड्डे पर तैनात वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि विमान में आग लगने से रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं। काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, सिविल ऐविएशन अथॉरिटी ऑफ नेपाल के डायरेक्टर जनरल संजीव गौतम ने बताया कि रनवे पर लैंड करते समय विमान का संतुलन बिगड़ गया। उन्होंने कहा, 'विमान को रनवे के दक्षिणी तरफ से लैंड करने की अनुमति थी लेकिन विमान उत्तरी तरफ से लैंड करने लगा। हम अभी भी दुर्घटना के पीछे की वजहों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।' अधिकारियों ने विमान में तकनीकी खराबी की भी आशंका जाहिर की है।

दोपहर 2 बजे हुआ यह विमान हादसा

दोपहर 2 बजे हुआ यह विमान हादसा

उधर ढाका में एयरपोर्ट पर अपने लोगों के हाल जानने के लिए पहुंच रहे हैं। टीवी रिपोर्ट के मुताबिक, एयरपोर्ट अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। आपको बता दें कि यह हादसा भारतीय समयानुसार सोमवार को दोपहर 2 बजे हुआ।

Comments
English summary
plane crashes at Tribhuvan International Airport in Kathmandu in Nepal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X