क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अगर भारत-पाकिस्‍तान के बीच हुआ परमाणु युद्ध, होगी भयंकर तबाही, मारे जाएंगे करोड़ों लोग

Google Oneindia News

Recommended Video

Ind Pak war में 'सब खत्म', PM Modi-Imran को सोचने पर कर सकता है मजबूर | वनइंडिया हिंदी

नई‍ दिल्‍ली। भारत और पाकिस्‍तान के बीच क्‍या स्थिति है, यह बात सारी दुनिया को मालूम है। पांच अगस्‍त को जम्‍मू कश्‍मीर से आर्टिकल 370 के हटने के बाद पाक पीएम इमरान खान की ओर से भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दी जा चुकी है। अब इसी सिलसिले में स्‍टडी हुई है। इस स्‍टडी में कहा गया है कि भारत और पाक के बीच अगर परमाणु युद्ध हुआ तो दुनिया में 50 मिलियन यानी पांच करोड़ लोगों की मौत होगी। हालांकि भारतीय विशेषज्ञों की तरफ से इस तरह के किसी भी संघर्ष से इनकार कर दिया गया है।

700,000 लोगों की तुरंत मौत

700,000 लोगों की तुरंत मौत

जर्नल साइंस एंडवांसेज में पब्लिश स्‍टडी में दोनों देशों के बीच साल 2025 में परमाणु युद्ध की आशंका जताई गई है। इस स्‍टडी में कहा गया है कि भारत और पाकिस्‍तान युद्ध में 100 और 150 तक परमाणु हथियारों का प्रयोग कर सकते हैं। इस स्‍टडी के मुताबिक हर हथियार में 700,000 से भी ज्‍यादा लोगों को मार डालने की क्षमता है। अगर ऐसा हुआ तो फिर दुनियाभर के मौसम पर भी खासा असर पड़ेगा। हथियारों के प्रयोग से 16 से 36 टन के बीच ब्‍लैक कार्बन वातावरण में घुलेगी। इसकी वजह से सूर्य से होने वाला विकिरण यानी रेडिएशन ब्‍लॉक हो जाएगा। इस वजह से धरती को सूरज की जो रोशनी मिलती है उसमें 20 से 35 प्रतिशत तक की गिरावट आएगी। इस गिरावट की सजह से धरती दो से पांच डिग्री सेल्सियस तक ठंडी हो जाएगी।

फसलें हो जाएंगी बर्बाद

फसलें हो जाएंगी बर्बाद

स्‍टडी में लिखा है, 'इसके अतिरिक्‍त कई तरह के संक्षिप्‍त जलवायु में अव्‍यवस्‍था देखने को मिलेगी। तापमान गिरेगा और यह गिरकर उस स्‍तर पर पहुंच जाएगा जो हिमयुग के मध्‍य में था। युद्ध की वजह से शहरों में लगी आग से निकलने वाले धुंए की वजह से ऐसा होगा।' इसकी वजह से 30 प्रतिशत तक गिरावट दर्ज होगी और साथ ही फसलों पर भी खासा असर पड़ेगा। ठंडे तापमान, कम अवक्षेपण दर, सूरज की कम रोशनी और साथ ही अल्‍ट्रावॉयलेट रेडिएशन की वजह से ओजोन की परत भी कम होने लगेगी।

विशेषज्ञों ने नकारे परमाणु युद्ध के दावे

विशेषज्ञों ने नकारे परमाणु युद्ध के दावे

अगर विशेषज्ञों की मानें तो दोनों देशों के बीच परमाणु युद्ध की आशंका बहुत कम है और जीरो के बराबर है। उनका कहना है कि दोनों देशों की संस्‍कृति और समुदायों की वजह से ऐसा नहीं होगा। भारत ने पिछले दिनों जम्‍मू कश्‍मीर राज्‍य को मिले विशेष दर्जे को खत्‍म कर दिया है। इसके बाद पाक पीएम इमरान खान की तरफ से करीब चार बार परमाणु युद्ध की बात दोहराई जा चुकी है। इसके अलावा उनकी कैबिनेट के मंत्रियों की तरफ से भी परमाणु हथियारों की धमकी दी गई है।

पाक के पास भारत से ज्‍यादा हथियार

पाक के पास भारत से ज्‍यादा हथियार

ग्‍लोबल थिंक टैंक स्‍टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्‍टीट्यूट (सिपरी) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्‍तान के पास अब 140 से 150 के बीच परमाणु हथियार हैं। वहीं अगर भारत की बात करें तो यह संख्‍या 130 से 140 के बीच है। दूसरी तरफ चीन के पास 280 परमाणु हथियार हैं। अमेरिका और रूस के पास मौजूद परमाणु ताकत के आगे दुनिया का कोई देश नहीं टिकता है।सूत्रों की मानें तो भारत के सामने चीन और पाकिस्‍तान जैसे दो बड़े खतरे हैं। ऐसे में भारत के पास एक सिस्‍टम के तहत ऐसे परमाणु बचाव सिस्‍टम को विकसित करना है जो विश्‍वसनीय हो और जवाब में भारी नुकसान करने में सक्षम हो।

Comments
English summary
According to a study nuclear war between India and Pakistan is a possibility and it can trigger another ice age.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X