क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जापान: बुलेट ट्रेन के इस नए मॉडल ने ट्रायल रन में स्पीड का बनाया नया रिकॉर्ड

Google Oneindia News

टोक्यो। बुलेट ट्रेन की स्पीड को लेकर अब एक नया रिकॉर्ड सामने आया है। टोक्यो ओलपिक से पहले बुलेट ट्रेन के मॉडल ने ट्रायल में 360 किलोमीटर (224 मील) प्रति घंटे की स्पीड से फर्राटा भरा है। बुलेट ट्रेन के ऑपरेटर जेआर सेंट्रल ने कहा कि N700s 'सुप्रीम' अपनी सेवा के लिए तैयार है। बुलेट ट्रेन के इस नए मॉडल का संचालन लगभग एक दशक से सबसे व्यस्त लाइन किया जाएगा।

A new model of bullet train supreme hit a record speed a test run in japan

जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन बाकी ट्रेनों से काफी हल्की है और इसको इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये कम से कम ऊर्ज भी लेगा। इसके आलाव इसको इस तरह से डिजाइन किया गया है कि भूकंप से निपटने के लिए इसमें अतिरिक्त सुरक्षा सुविधाओं से लैश किया गया है। सेंट्रल जापान रेलवे कंपनी जिसे जेआर सेंट्रल के रूप में जाना जाता है, ने कहा कि बुलेट ट्रेन ने यह रिकॉर्ड शुक्रवार देर रात को हासिल किया गया।

यह भी पढ़ें- मुश्किल में घिरे पाकिस्‍तान में निवेश करने से हिचकिचाता चीन, 72% तक आई गिरावट

यह सबसे तेज गति से चलने वाला यह ट्रेन शिंकानसेन बुलेट ट्रेन का एक व्यावसायिक मॉडल है। बताया जा रहा है कि जब यह ट्रेन सेवा के लिए शामिल होगी तो यह 285 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलने की उम्मीद है। जेआर सेंट्रल ने बुलेट ट्रेन की इस सीरीज को तैयार करने में 240 बिलियन येन मतलब 2.2 बिलियन डॉलर खर्च किया है। इसका ट्रायल जून के मध्य तक चलेगा। बता दें कि जापान में बुलेट ट्रेन की शुरुआत 1964 में हुई जब टोक्यो में ओलंपिका का आयोजन किया गया था।

जापान की बुलेट ट्रेन अपनी विश्वसनीयता और सुरक्षा के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है। यहां तक कि अब तो जापान बुलेट ट्रेनों के निर्यात के लिए भी तैयार है। जिसमें जेआर सेंट्रल को टेक्सास और ताइवान को सुप्रीम मॉडल को बेचने का लक्ष्य है। दूसरी ओर एक अन्य जेआर कंपनी ईस्ट जापान रेलवे कंपनी फिलहाल अपनी अल्फा-एक्स बुलेट ट्रेन के मॉडल का ट्रायल कर रही है जो कि टोक्यो में होक्काइडो के उत्तरी द्वीप से जोड़ने वाली लाइनों पर 2030 में शुरू होगी और 360 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से फर्राटा भरेगी।

यह भी पढ़ें- भारतीय बैंकों के बाद यूके की कंपनी ने भी माल्या पर ठोका 175 मिलियन डॉलर का दावा

Comments
English summary
A new model of bullet train supreme hit a record speed a test run in japan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X