क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SpaceX-NASA का ह्यूमन स्पेस मिशन लॉन्च, अमेरिका ने रचा इतिहास, ट्रंप ने कही खास बात

Google Oneindia News

फ्लोरिडा । अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने 9 साल बाद इतिहास रचा है, फ्लोरिडा के केप कनवरल में जॉन एफ केनेडी स्पेस सेंटर से NASA-SpaceX Demo-2 mission सफलतापूर्वक लॉन्च हो गया है, अमेरिका ने पहली बार अपनी धरती से स्पेस में Astronauts भेजे हैं। नासा के ऐडमिनिस्ट्रेटर जिम ब्राइडेनस्टीन ने लॉन्च के बारे में जानकारी दी। इस बारे में बात करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि मैं यह घोषणा करते हुए रोमांचित हूं कि स्पेस एक्स ड्रैगन कैप्सूल सफलतापूर्वक पृथ्वी की कक्षा में पहुंच गया है।

SpaceX की सफलता पर बोले ट्रंप-ये नए युग की शुरूआत है

उन्होंने कहा कि हमारे अंतरिक्ष यात्री सुरक्षित और स्वस्थ हैं, इस लॉन्च के साथ, वर्षों से खोए और कम कार्रवाई का दौर आधिकारिक तौर पर खत्म हो गया है, यह अमेरिकी महत्वाकांक्षा के एक नए युग शुरू की शुरुआत है, आपको बता दें कि इस मिशन में स्पेस एक्स ने नासा के दो एस्ट्रोनॉट रॉबर्ट बेनकेन और डगलस हर्ले को स्पेस स्टेशन भेजा है, मालूम हो कि तीन दिन पहले खराब मौसम की वजह से पृथ्वी की कक्षा में कैप्सूल नहीं पहुंच पाया था।

जिम ब्राइडेनस्टीन ने मिशन की सफलता पर किया Tweet

ट्रंप के बाद नासा के ऐडमिनिस्ट्रेटर जिम ब्राइडेनस्टीन ने मिशन की सफलता पर ट्वीट किया, उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि 9 साल में पहली बार अब हमने अमेरिकी Astronauts को अमेरिकी रॉकेट के जरिए अमेरिका की धरती से भेजा है, मुझे नासा और SpaceX टीम पर गर्व है, जिसने हमें इस क्षण को देखने का मौका दिया है। यह एक बहुत अलग तरह की फीलिंग है, जब आप अपनी टीम को इस रॉकेट (Falcon 9) पर देखते हैं, ये हमारी टीम है। यह Launch America है।

3 अरब अमेरिकी डॉलर दी गई है

गौरतलब है कि निजी कंपनी स्पेस एक्स का रॉकेट कम से कम 20 बार अंतरिक्ष स्टेशन तक सामान ले कर जा चुका है। यह पहली बार हुआ है जब उसने इंसानों को भी अपनी यात्रा में शामिल किया है। मानव को अंतरिक्ष में भेजने वाला कैप्सूल विकसित करने, बनाने और ऑपरेट करने के लिए नासा ने 3 अरब अमेरिकी डॉलर की रकम स्पेस एक्स को दी हैं।

यह पढ़ें: नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया ने किया Tweet-'तब तक चुप रहूंगी जब तक नवाज चुप्पी तोड़ने पर मजबूर नहीं करते'यह पढ़ें: नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया ने किया Tweet-'तब तक चुप रहूंगी जब तक नवाज चुप्पी तोड़ने पर मजबूर नहीं करते'

Comments
English summary
After the successful ‘historic’ launch of NASA-SpaceX Crew Dragon into space, US President Donald Trump hailed the “big and exciting day” during his address at the Kennedy Space Center on May 30.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X