इंग्लैंड के रीडिंग शहर में पार्क के भीतर युवक ने लोगों पर चाकू से किया हमला, तीन की मौत
लंदन। इंग्लैंड के रीडिंग टाउन में शनिवार को फॉर्बरी गार्डेंस पार्क में बड़ा हमला हुआ है। इस हमले में हमलावर ने चाकू से लोगों पर हमला बोल दिया है। जानकारी के अनुसार संदिग्ध हमलावर जोकि 25 साल का है, उसने लोगों पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमे तीन लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। आरोपी हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह हमला स्थानीय समय के अनुसार शनिवार को शाम तकरीबन 7 बजे हुआ है। पुलिस ने अभीर तक इस हमले को आतंकी हमला नहीं माना है, लेकिन मौके पर एंटी काउंटर टेररिज्म के अधिकारियों को बुलाया गया था। सुरक्षाकर्मियों ने जिस संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार किया है, वह लिबिया का हो सकता है। मौके पर मौजूद एक चश्मदीद ने बताया कि एक व्यक्ति लोगों की भीड़ में घुसा और वह उन्हें चाकू मारने लगा और वह मेरे पीछे भी भागने लगा।

थेम्स वैली पुलिस के डिटेक्टिव चीफ सुप्रिटेंडेंट इयान हंटर ने बताया कि वह इस हमले के पीछे किसी और व्यक्ति की तलाश में नहीं हैं। इसे फिलहाल हम आतंकी हमले के तौर पर नहीं ले रहे हैं। लेकिन अधिकारी इस बात पर नजर रख रहे हैं और पड़ताल कर रहे हैं कि क्या यह घटना आतंक से प्रेरित थी। काउंटर टेररिज्म पुलिसिंग साउथ ईस्ट के हमारे सहयोगी इस मामले में हमारी मदद कर रहे हैं। यही नहीं पुलिस का कहना है कि यह घटना ब्लैक लाइव्स मैटर्स से नहीं जुड़ी है। घटना के बाद दर्जनों पुलिस अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूरे इलाके को अपने नियंत्रण में ले लिया था।
इसे भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के शोपियां में सेना और आतंकियों के बीच चल रहा है एनकाउंटर, एक आतंकी ढेर