क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बैरियर को पार कर युवक 70 फीट गहरे ज्‍वालामुखी में जा गिरा

Google Oneindia News

हवाई। हवाई स्थित वोलकैनोस नेशनल पार्क में एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है। यहां पर एक पर्यटक लोहे के बैरियर से किलाएवा ज्‍वालामुखी में जा गिरा। नेशनल पार्क सर्विस के प्रवक्‍ता बेन हाएस ने इस बात की जानकारी दी है। हाएस ने बताया है कि बुधवार शाम को यह हादसा हुआ है। उनके पास कॉल आई थी जिसमें कहा गया था कि एक व्‍यक्ति ज्‍वालामुखी में गिर गया है। यह व्‍यक्ति ग्रुप के साथ आया था और इसलिए ही उन्‍हें तुरंत फोन करके बुलाया जा सका।

kilauea-volcano.jpg

एक घंटे में बचाई जा सकी जान

हाएस ने बताया कि इस व्‍यक्ति ने मेटल बैरियर को पार कर लिया था और एकदम किनारे पर पहुंच गया। इसके बाद पैर फिसला और इसका संतुलन बिगड़ने की वजह से यह ज्‍वालामुखी में जा गिरा। हाएस की मानें तो पार्क के अधिकारियों ने तुरंत ही सर्च एंड रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन लॉन्‍च किया और हवाई फायर डिपार्टमेंट के साथ रात करीब नौ बजे वहां पहुंच गए। इस व्‍यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रहा है। शख्‍स करीब 70 फीट की ऊंचाई से गिरा था। हाएस ने इस बात पर जोर दिया कि पर्यटकों को कभी भी सुरक्षा के लिए लगाए गए बैरियर्स को पार नहीं करना चाहिए खासतौर पर वह जगह जहां पर ज्‍वालामुखी का घेरा हो। अधिकारियों ने एक प्रकार के रोप सिस्‍टम की मदद से पीड़‍ित को बाहर निकाला। एक घंटे के बाद उसे बचाया जा सका। पीड़‍ित को इसके बाद पार्क के ओपेन एरिया में ले जाया गया और फिर एयरलिफ्ट करके अस्‍तपाल ले जाया गया। पीड़‍ित के बारे में कोई भी जानकारी जारी नहीं की गई है। पार्क अथॉरिटीज से पूछा गया कि क्‍या पर्यटक पर किसी तरह को कोई जुर्माना लगाया जाएगा तो इसके जवाब में उन्‍होंने कहा कि रेंजर्स अपनी जांच पूरी करेंगे और फिर जांच के बाद ही कोई फैसला लिया जा सकेगा।

लोकसभा चुनावों से जुड़ी हर खबर के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
A man crossed barrier and falls into the Kilauea volcano in Hawaii Volcanoes National Park.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X