क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वैज्ञानिकों का दावा, धरती के पास से होकर गुजरा एलियन स्पेसक्रॉफ्ट!

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बीते अक्टूबर में हमारी धरती के करीब से एक बहुत ही भारी और 'अजीब' वस्तु गुजरी थी। सिगार के आकार के इस वस्तु को वैज्ञानिकों ने तब एक एस्टोरॉयड बताया था। लेकिन एक ताजा शोध और नए अध्ययन के बाद अब वैज्ञानिकों का कहना है कि धरती के पास से होकर गुजरी यह वस्तु, एलियन स्पेसक्रॉफ्ट एलियन हो सकती है।

दूसरी आकाशगंगा से आई यह वस्तु

दूसरी आकाशगंगा से आई यह वस्तु

इस रहस्मयी वस्तु, जिसे वैज्ञानिकों ने 'ओमुआमा' नाम दिया है, दूसरी आकाशगंगा से हमारे सौर मंडल में आने वाली पहली वस्तु थी। बीते अक्टूबर माह में यूनिवर्सिटी ऑफ हवाई के वैज्ञानिकों ने इसे धरती के पास से गुजरता हुआ देखा। पहले उन्हें लगा कि यह कोई एस्टोरॉयड है लेकिन बाद में जब उन्होंने इसका अध्ययन किया तो उन्हें कई चीजें ऐसी दिखीं जो एस्टोरॉयड से अलग थीं।

सूर्य के गुरुत्वाकर्षण का भी नहीं पड़ा असर

सूर्य के गुरुत्वाकर्षण का भी नहीं पड़ा असर

वैज्ञानिकों के मुताबिक यह रहस्मयी वस्तु सिगार के आकार में थी और सैंकड़ों मीटर लंबी थी लेकिन इसकी चौड़ाई काफी कम थी। धरती के पास से गुजरते समय इसकी स्पीड 196,000 किलोमीटर प्रतिघंटा थी। आमतौर पर एस्टोरॉयड जैसे ही हमारे सौरमंडल में घुसते हैं, सूरज के गुरुत्वाकर्षण से प्रभावित होकर उनकी दिशा बदल जाती है लेकिन इस रहस्मयी वस्तु की गति को देख कर वैज्ञानिकों का मानना है कि यह सूर्य के गुरुत्वाकर्षण बल सेप्रभावित हुए बिना ही हमारे सौरमंडल से बाहर निकल जाएगा।

वैज्ञानिकों को एलियन का शक

वैज्ञानिकों को एलियन का शक

अब वैज्ञानिक इस रहस्मयी वस्तु के बारे में गहन शोध और उसकी तरंगो की जांच के लिए एक विशालकाय टेलीस्कोप, 'ग्रीनबैंक' के प्रयोग की तैयारी कर रहे हैं। वैज्ञानिकों को उम्मीद हैं कि इस रहसम्यी वस्तु के जरिए हमें दूसरे किसी ग्रह पर रहे एलियन और ब्रह्मांड के कुछ और रहस्‍यों के बारे में जानकारी मिल सकती है।

ये भी पढ़ें- 19 रुपये से लेकर 9,999 तक, ये हैं रिलायंस Jio के सभी प्रीपेड प्लानये भी पढ़ें- 19 रुपये से लेकर 9,999 तक, ये हैं रिलायंस Jio के सभी प्रीपेड प्लान

Comments
English summary
A huge object that flew past Earth might be an alien spacecraft, says scientists
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X