क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खुद को हिटलर का पोता साबित करने की कोशिश में डीएनए टेस्‍ट करा रहा 60 वर्ष का शख्‍स

फ्रांस में इन दिनों फिलीपी लॉरेट अपना डीएनए टेस्‍ट कराने में व्‍य‍स्‍त हैं। हालांकि डीएनए टेस्‍ट कोई नई बात नहीं है लेकिन लॉरेट यह साबित करने के लिए डीएनए टेस्‍ट करा रहे हैं कि वह हिटलर के पोते हैं। इस डीएनए टेस्‍ट के लिए लॉरेट की लार के सैंपल को संग्रहालय में रखे जबड़े और खोपड़ी से मैच कराया जाएगा।

Google Oneindia News

पेरिस। फ्रांस में इन दिनों फिलीपी लॉरेट अपना डीएनए टेस्‍ट कराने में व्‍य‍स्‍त हैं। हालांकि डीएनए टेस्‍ट कोई नई बात नहीं है लेकिन लॉरेट यह साबित करने के लिए डीएनए टेस्‍ट करा रहे हैं कि वह हिटलर के पोते हैं। इस डीएनए टेस्‍ट के लिए लॉरेट की लार के सैंपल को संग्रहालय में रखे जबड़े और खोपड़ी से मैच कराया जाएगा। लॉरेट का मानना है कि उसके पिता जीन मैरी लॉरेट हिटलर के नाजायज बेटे हैं और द्वितीय विश्‍व युद्ध के बहुत पहले उनका अस्तित्व दुनिया में आया था। लॉरेट की उम्र इस समय 62 वर्ष है और मानते हैं कि उनकी दादी शैरलॉट लोबजोइ का हिटलर के साथ कुछ समय तक के लिए अफेयर था। उस समय हिटलर सिर्फ एक कॉरपोरल थे और सन् 1916 की गर्मियों में उत्‍तरी फ्रांस में थे।

adolf-hitler-dna-test.jpg

तो खत्‍म हो जाएगा रहस्‍य

रूस के सरकारी टीवी चैनल एनटीवी की ओर लॉरेट का डीएनए सैंपल लिया गया है। इस सैंपल को मॉस्‍को लाया गया है। यहां पर इसका परीक्षण किया जाएगा। हिटलर के अवशेषों को स्‍टालिन की सेना ने हासिल किया था जिसने सन् 1945 को बर्लिन बंकर पर धावा बोला था। इस चैनल से लॉरेट ने कहा है कि रूस उसकी मदद करे। लॉरेट को कहीं न कहीं अपने दिमाग में इस बात को मान चुके हैं कि वह हिटलर के पोते हैं और इसे साबित करने के लिए उन्‍हें डीएनए टेस्‍ट की भी जरूरत नहीं है। लेकिन अगर डीएनए टेस्‍ट होता है तो उनकी बात को समर्थन मिल जाएगा। लॉरेट कहते हैं कि हिटलर पर जारी रहस्‍य खत्‍म हो सकता है और अब सब-कुछ पर रूस पर निर्भर करता है। लॉरेट कहते कि मुझे हमेशा से थोड़ा शक था। अगर डीएनए टेस्‍ट निगेटिव होता है तो फिर कुछ नहीं हो सकता है। अगर पॉजिटिव होता है तो फिर उसकी बात सही साबित हो सकती है।

Comments
English summary
A french plumber is undergoing a DNA test to establish if he is releated to Adolf Hitler.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X