क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus: लोगों के दिल में बैठा डर निकालने के लिए खिलाए जा रहे कोरोना बर्गर

Google Oneindia News

हनोई। एक तरफ कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया परेशान है तो वहीं वियतनाम की राजधानी हनोई में कोरोना थीम के बर्गर बेचे जा रहे हैं। हनोई में एक शेफ लोगों के दिलों से कोरोना का डर निकालने के मकसद से खास तरह का बर्गर पेश कर रहे हैं। आपको बता दें कि गुरुवार तक कोविड-19 की वजह से दुनियाभर का आंकड़ा 531,819 पर पहुंच गया था। वायरस ने अब तक 24,073 लोगों की जान ले ली है। 123,942 लोग वायरस से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। 383,804 लोग ऐसे हैं जो इस वायरस से संक्रमित हैं।

लोगो का मनोबल ऊंचा रखने की कोशिश

लोगो का मनोबल ऊंचा रखने की कोशिश

'अगर आपको इससे डर लगता है तो आपको इसे खाना पड़ेगा,' इसी सोच के साथ शेप होआंग टुंग और उनकी टीम महामारी के बीच लोगों का मनोबल ऊंचा रखने के मकसद से कई दर्जन बर्गर तैयार करने में लगी हुई है। बर्गर बिल्‍कुल कोरोना वायरस की तरह दिखता है और इस पर छोटे-छोटे क्राउन के कुछ आकार भी बनाए गए हैं। ये बिल्‍कुल वैसा ही दिख रहा है जैसे कि कोरोना वायरस को माइक्रोस्‍कोपिक तस्‍वीर में दिखाया गया था। टुंग, हनोई की पिज्‍जा होम मे शेफ हैं।

महामारी के बीच लोगों को खुश रखने की कोशिश

वह बताते हैं, 'हमने मजाक में कहा कि अगर आपको किसी चीज से डर लगता है तो आपको उसे खाना चाहिए।'वह आगे कहते हैं इस वजह से ही जब लोग कोरोना के आकार वाला बर्गर खाएंगे तो उनके दिल से डर अपने आप ही निकल जाएगा। इस प्रकार से जब इस सोच के साथ कुछ खाएंगे तो महामारी के समय में वह दूसरों को खुशियां दे सकेंगे। इस पर एक दिन में करीब 50 बर्गर एक दिन में बिक रहे हैं।

पर्यटकों की वजह से फिर से फैली बीमारी

पर्यटकों की वजह से फिर से फैली बीमारी

वियतनाम में कोरोना वायरस की वजह से बिजनेस बंद करने पड़ गए हैं लेकिन इसके बाद भी बर्गर की बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। फरवरी माह के मध्‍य में वियतनाम में कोविड-19 के 16 केसेज आए थे और ये सभी पूरी तरह से ठीक हो गए थे। मगर यहां से चीजें बदल गईं और बाहर से आने वाले पर्यटकों की वजह से बीमारी फिर से नागरिकों को अपनी चपेट में लेने लगी।

अब तक 148 केस

अब तक 148 केस

देश में इस समय कोरोना के 148 पॉजिटिव केस हैं। हालांकि अभी तक किसी की भी मौत नहीं हुई है। हनोई और हो ची मिह सिटी मे सभी गैर-जरूरी बिजनेस को बंद कर दिया गया है। हालांकि कुछ फूड आउटलेट्स ऐसे हैं जो टेकअवे डिलीवरी जारी रखे हैं।

Comments
English summary
A chef in Hanoi selling coronavirus themed burgers in Vietnam.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X